Yahoo का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, ये हैं फीचर्स
Yahoo’s first smartphone launched, know price and specefications



Photosource: NDTV
Yahoo Mobile ने सेल्फ ब्रांडेड स्मार्टफोन ZTE Blade A3Y को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है।Verizon ने Yahoo-ब्रांड का पहला स्मार्टफोन ZTE Blade A3Y अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मार्च महीने से शुरू हुई Yahoo Mobile Service (याहू मोबाइल सर्विस) के साथ पेश किया गया है। इसे ZTE ने Blade A3Y के साथ पेश किया है।
Read this : Vivo V20 स्मार्टफोन आज से भारत में भी खरीद के लिए उपलब्ध,जानें ऑफर्स व कीमत
ZTE Blade A3Y की Specification
Yahoo ZTE Blade A3Y में यूजर्स को अनलिमिटेड टॉकटाइम एवं ही 4G LTE डाटा की सुविधा भी मिलेगी। यह स्मार्टफोन ग्रेप जेली कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें यूज़र्स को 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Yahoo ZTE Blade A3Y में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है।
इसके अलावा इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ZTE Blade A3Y में फेस अनलॉक के अलावा रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,660mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
Read this : Oppo F17 Pro :diwali edition launched in india know its price
इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ZTE Blade A3Y में आपको 2660mAh की बैटरी मिलेगी।
Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y : Camera
बात की जाए कैमरे की तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ दो फ्लैश लाइट दी गई हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है । फोन का वजन लगभग 161 ग्राम है।
Read this : ₹5,000 रुपये से कम में खरीदें 4G स्मार्टफोन
Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y : price (cost)
ZTE Blade A3Y की कीमत $50 करीब (3,723.75 रुपये) है। इस कीमत में Verizon की ओर से अलिमिटेड टॉकटाइ, मैसेजिंग और 4G LTE डाटा मिलेगा। इस फोन को फिलहाल Verizon से ही खरीदा जा सकता है।