About
About – sangeetaspe.com blog एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों (न्यूज, हेल्थ, प्रकृति की रक्षा, हिंदी जोक्स, गुड मॉर्निंग सन्देश एवं अन्य रोचक विषयो ) पर जानकारी दी जाती हैं।मेरा उदेश्य sangeetaspe.com blog को भारत की टॉप हिंदी ब्लॉगिंग साईट पर पहुँचाना हैं . जिसमे मुझे आप सभी के सहयोग की बहुत आवश्यकता हैं।
इस ब्लॉग के माध्यम से विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य अभी मैं अकेले ही करती हु। हालांकि कई बार मेरे कुछ मित्र मुझे जानकारिया या गेस्ट पोस्ट के माध्य्म से कुछ पोस्ट साझा करते हैं लेकिन अब बहुत जल्दी मै अपनी एक टीम बनाउंगी जिसमे उन लोगो को जोड़ने का प्रयास रहेगा जो हिंदी विषय मे अच्छी जानकारी रखते हो साथ ही अपने –अपने शौक के अनुसार विभिन्न विषयों पर लिखने मे पारंगत हो।
इस ब्लॉग मे अभी जिन विषयों पर भी आपको लेख मिलते हैं। इन सभी पर मेरे द्वारा रिसर्च करके सारी जानकारी देने का पूर्ण प्यास किया गया हैं। साथ ही आप पाठकों एवं सहयोगियों ने sangeetaspe.com ब्लॉग को हिंदी भाषा में तैयार सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण एवं रोचक भूमिका अदा की है जिसका श्रेय मेरे सहयोगी मित्रो और पाठको को जाता हैं इस सहयोग के लिए आपका दिल से धन्यवाद
आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप sangeetaspe.com blog मे क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब मैं आपको बताती हु कि कैसे मैं एक ब्लॉगर बनी और कैसे sangeetaspe.com blog कि सुरुवात हुयी .
मैं कौन हूँ : Sangeeta Kandpal
मेरा नाम संगीता कांडपाल (Sangeeta Kandpal) हैं ये ब्लॉग मेरे ही नाम से बनाया गया हैं और अक्टूबर 2019 मे मेरा ब्लॉगिंग का सफर सुरु हुआ आज मैं हिन्दी ब्लॉगिंग साइट sangeetaspe.com कि ओनर हूँ और मैंने अपने ब्लॉग के जरिये अनेक महिलाओं को प्रेरित किया हैं, जिससे उन लोगो ने अपने अंदर के अनुभवों को बाटने एवं अपने ज्ञान को अन्य लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया हैं इस बात कि मुझे बहुत खुसी हैं ।
मैं एक ब्लॉगर कैसे बानी ?
सामान्यतय लोगो का मानना हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर ब्लॉगर हैं। तो उसे लिखने पढ़ने का शौक होता हैं और वो इंटरनेट को थोडा बहुत समझता होगा परन्तु मेरे साथ ऐसा नहीं था। हालांकि मुझे लिखने पढ़ने का बहुत शौक था परन्तु इंटरनेट किकोई जानकारी नहीं थी । मैं घर के काम होने के बाद अकेले हो जाती तो अपनी फ्रेंड्स के साथ बाते करती वो सभी मुझे कई ऐसे कामो को बताती जिनमे लोगो को जोड़ना था जैसे (oriflame, mve, vestige, etc) लेकिन मै फ्रेंड के कहने पर इन कामो मे लग तो गयी जिसमे मुझे कोई लाभ नहीं हुआ मै ये नहीं कहती कि इन कामो से लोगो को फायदा नहीं हुआ होगा कई लोगो ने इन कामो (oriflame, mve, vestige, etc) से बहुत अच्छा मुनाफा भी कमाया परन्तु मुझे फायदा नहीं हुआ और उल्टा नुकशान हुआ । तब मेरे हस्बैंड ने मुझे 2019 करवाचौथ के व्रत पर ये ब्लॉग बनाकर गिफ्ट किया और मै ब्लॉगर बन गयी।
लेकिन ब्लॉगर बनना मेरे लिए आसान नहीं था. फिर भी मैने खुद को और blog को टाइम देते हुये कुछ न कुछ लिख कर पब्लिश करना सुरु कर दिया , जिससे मुझे ब्लॉगिंग के बारे में थोडा बहुत पता चलता रहा और धीरे धीरे आज मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद हैं अब ये मेरा प्रोफेशन बन गया हैं। इसके साथ ही अब मैंने एक यूटुब चैनल (youtube channel) भी सुरु किया हैं जिसमे मै हेल्थ के साथ अपने ब्लॉग पर लिखे सभी मुद्दों पर जानकारिया साझा करती हु आप मेरे यूटुब चैनल को भी subscribe कर सकते हैं
Name : Sangeeta Kandpal
quora | Click Here |
YouTube | Click Here |
Click Here | |
Blog Name | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Email address | sangeetaspen@gmail.com |