happy bhasant panchami (वसंत पंचमी)2020

Basant Panchami 2022 date puja vidhi offer these things to goddess saraswati

वसंत पंचमी के त्यौहार के दिन माँ सरस्वती की पूजा आरती की जाती है इस वर्ष यह त्यौहार (वसंत पंचमी )२९ जनवरी और ३० जनवरी (दो दिन) मनाया जायेगा यह हिन्दुओ का त्यौहार है इस दिन हम माँ सरस्वती (विद्या की देवी) की पूजा करते है वसंत पंचमी के दिन स्त्रियाँ व्रत रखती है और पिले वस्त्र पहनती (धारण) है वसंत पंचमी से वसंत ऋतु (Spring season)का आरंभ हो जाता है वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी कहते है यह ऋतु (Spring season) माघ के दूसरे पक्ष (१५ गते) से से आरंभ होती है ओर चैत के प्रथम पक्ष (१ गते ) तक रहती है

26 जनवरी का महत्व

26 जनवरी का महत्व

26 जनवरी 1950 के दिन से ही हम भारतीय पूर्णं स्वराज की वर्षगाँठ के रुप में प्र्तेक वर्ष 26 जनवरी (Republic Day) के रूप में मनाते हैं 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किले (RED FORT) पर तिरंगा फहराया जाता है और 26 जनवरी के दिन झंडा (TIRANGA) राष्ट्रपति जी (Shri Ram Nath Kovind ) के हाथो से फहराया जाता है और इस दिन देश के विभिन्न राज्यों की आकर्षक झांकियां निकाली जाती हैं

मकर संक्रांति 2020

मकर संक्रांति 2020 में कब है

मकर संक्रांति– मकर संक्रांति के पर्व को अनेक स्थानों पर खिचड़ी (Khichdi) पर्व भी कहते है मकर सक्रांति से सूर्य एक राशि से दूसरी में प्रवेश करता हैं सूर्य के द्वारा एक राशि (धनु राशि) से दूसरी राशि ( मकर राशि ) में प्रवेश को ही सक्रांति कहा जाता है और इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को हो रही है

(9 जनवरी: प्रवासी भारतीय दिवस

9 जनवरी: प्रवासी भारतीय दिवस

प्रवासी भारतीय दिवस को मनाने की सुरुवात 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा की गयी थी तब से ही प्र्त्येक वर्ष9जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर तीन दिनों का कार्यकर्म किया जाता है और उन प्रवासी भारतीयों को सम्मानित ( प्रवासी भारतीय सम्‍मान राष्‍ट्रपति जी के हाथों प्रवासी भारतीय को दिया जाता है) किया जाता है