कोरोना वायरस :Google ने Doodle बना कर Ignaz Semmelweis को याद किया

न्यूज़
कोरोना वायरस :Google ने Doodle बना कर Ignaz Semmelweis को याद किया
कोरोना वायरस :Google ने Doodle बना कर Ignaz Semmelweis को याद किया

कोरोना वायरस का कहर

सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस का कहर छाया हैं इसी बिच सर्च इंजन गूगल Google) ने Doodle के जरिए शुक्रवार को हैंडवास के फायदे और हैंडवास के सही तरीके को बताते हुए हंगेरियन फिजिशियन डॉक्टार इग्नाज सेमेल्विस (Ignaz Semmelweis) को सम्मानित करते हुए एक वीडियो समर्पित किया है।

इग्नाज सेमेल्विस हैंडवास के फायदों के बारे में रिसर्च करने वाले प्रथम व्यक्ति थे

डॉक्टार इग्नाज सेमेल्विस (Ignaz Semmelweis) हैंडवास के मेडिकल फायदों के बारे में रिसर्च करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। आज (20 मार्च 20) गूगल के दवरा डूडल पर एक एनिमेटेड वीडियो बनाया गया है जिसमें टाइमर के साथ इग्नाज सेमेल्विस के द्वारा बताये गए हैंडवास के सही तरीके को दिखाया गया है।

आज के दिन ही google इग्नाज सेमेल्विस (Ignaz Semmelweis) को Doodle के द्वारा इसलिए दिखा रहा हैं क्युकी आज के दिन ही (20 मार्च, 1847) को सेमेल्विस को वियना जनरल अस्पताल के मेटरनिटी क्लिनिक में चीफ रेजिडेंट डॉक्टर नियुक्त किया गया था।अस्पताल में काम करते समय चाइल्डबेड फीवर नामक एक संक्रमण ने पूरे यूरोप में कहर बरसाया और जिसके कारण मेटरनिटी वार्डों में नई मांओं में मृत्यु दर बहुत अधिक हो गई थी

इग्नाज सेमेल्विस (Ignaz Semmelweis) को पूरा विश्व ‘फादर ऑफ इन्फेक्शन कंट्रोल’ के नाम से जानता हैं

सेमेल्विस ने इस विषय पर बहुत रिसर्च किया तब पता चला कि यह संक्रमण डॉक्टरों से फैला था उस दिन इग्नाज सेमेल्विस (Ignaz Semmelweis) निष्कर्ष निकाला कि आज से डॉक्टरों को अपने हाथों को हमेशा धोते रहना होगा क्योंकि बार बार हाथ धोने से बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं इसलिए ही संक्रमण नियंत्रण का जनक (father of infection control) कहा जाता हैं

Google के द्वारा विशेष अवसरों पर Doodle बनाकर सम्मानित किया जाता हैं

हमेसा से गूगल अलग-अलग अवसरों पर अपने होमपेज पर डूडल बना कर उन व्यक्तियो को समांनित करता हैं जिन्होंने इन विशेष अवसरों पर संघर्ष पूर्वक सफलता प्राप्त की हो और आज यह सम्मान गूगल (Google) ने ‘फादर ऑफ इन्फेक्शन कंट्रोल’ इग्नाज सेमेल्विस (Ignaz Semmelweis) के नाम किया हैं

कोरोना वायरस को लेकर WHO ने भी बार बार हाथ धोने को कहा हैं

कोरोना वायरस के विषय में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भी विश्व भर के लोगो से बार-बार सही तरीके से हाथ धोते रहने को कहा है. आप अपने हाथो को 20 से 40 सेकेंड तक अच्छे से धोएं, साफ रखें, समय-समय पर हाथो को धोते रहें. यही एक उपाय हैं जो तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से हम सभी को सुरक्षित रखा सकता हैं