12 मई : इंटरनेशनल नर्सेज डे

न्यूज़
international nurses day
International nurses day

प्रतेक वर्ष 12 मई को विश्व में इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है। नर्सो का हमें स्वास्थ्य रखने में बहुत बड़ा योगदान हैं। यह दिन उनके इस योगदान को समर्पित होता है।इसी के साथ आज का दिन नर्सिंग की संस्थापक फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल को समर्पित है .इन दिनों सभी देशो में कोरोना नामक बीमारी ने हाहाकार मचाया है इस भयनाक स्तिथि में नर्सो के महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही हम सभी नागरिको को जीवनदान मिल रहा है. हम सभी आराम से अपने घरो में बैठे है और नर्से हमारी ढाल बनकर रात दिन सभी की निस्वाथा सेवा कर रही है ऐसे समय में हमारी और से धन्यवाद सभी नर्सो का

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है इसका इतिहास क्या है?

1953 में पहली बार नर्स दिवस’मानाने का प्रस्ताव अमेरिकी स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग अधिकारी ‘डोरोथी सदरलैंड’ ने दिया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डी.डी. आइजनहावर ने इसे मनाने की की स्वीकृति दी थी । परन्तु अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद ने इस दिवस को पहली बार वर्ष 1965 में मनाया। और इसके कुछ समय पश्चात 12 मई 1974 मे नर्सिंग पेशेवर की शुरूआत करने वाली प्रख्यात ‘फ्लोरेंस नाइटइंगेल’ के जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व

नर्सिंग को पूरी दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य पेशे के रूप में माना जाता है। नर्स को फिजिकली ही नहीं मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी पहलुओं के माध्यम से रोगी की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित, शिक्षित और अनुभवी होना चाहिए। जब पेशेवर चिकित्सक दूसरे रोगियों को देखने में व्यस्त होते है, तब रोगियों की चौबीस घंटे देखभाल करने के लिए नर्सिस की सुलभता और उपलब्धता होती हैं। नर्सिस से रोगियों के मनोबल को बढ़ाने वाली और उनकी बीमारी को नियंत्रित करने में मित्रवत, सहायक और स्नेहशील होने की उम्मीद की जाती है।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2020 की थीम है.“Nursing the World to Health”

2 comments

Leave a Reply