Bel juice || Bel juice ke fayde || Stone apple benefits || woodapple health benefits || बेल के फायदे

हेल्थ
Bel juice || Bel juice ke fayde
Bel juice | Bel juice ke fayde

Bel juice || Bel juice ke fayde || Stone apple benefits || woodapple health benefits || बेल के फायदे || wood apple juice || बेल के शरबत के फायदे || बेल का शरबत बनाने का बेहद आसान तरीका

Bel Juice : बेल एक ऐसा पेड़ है जिसके हर हिस्से का इस्तेमाल सेहत बनाने और सौंदर्य निखारने के लिए किया जा सकता है. आयुर्वेद में इसके कई फायदों का उल्लेख मिलता है. इसका फल बेहद कठोर होता है लेकिन अंदर का हिस्सा मुलायम, गूदेदार और बीजों से युक्त होता है.

बेल के फल का जीवनकाल काफी लंबा होता है. पेड़ से टूटने के कई दिनों बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. बेल का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने में तो किया जाता है ही साथ ही ये कई स्वादिष्ट व्यंजनों में भी प्रमुखता से इस्तेमाल होता है. बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.