Comedian Raju Srivastav passed away | comedian raju srivastav no more dies |कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

Top News
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

Comedian Raju Srivastav passed away : राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने से बाद एम्स में भर्ती किया गया था। राजू श्रीवास्तव के परिजन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। डॉक्टरों ने बताया था राजू हार्ट अटैक के बाद कोमा में चले गए थे।

Comedian Raju Srivastav passed away : मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने से बाद एम्स में भर्ती किया गया था। सबको हंसाने वाले एक्टर (Actor-comedian) ने 58 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

राजू श्रीवास्तव के परिजन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। राजू श्रीवास्तव बीते करीब 42 दिन से बेहोश थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टर्स राजू को लगातार बचाने की कोशिश कर रहे। साथ ही कॉमेडियन राजू के फैंस भी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनके भाई के स्वास्थ्य में बहुत धीरे रिकवरी हो रही है। राजू श्रीवास्त बीते 42 दिन से वेंटिलेटर पर थे। वहीं कॉमेडियन राजू की पत्नी शिखा भी पति के स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट दे रही थी। करीब दो सप्ताह पहले राजू के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही गलत खबरों पर उनकी बेटी अंतरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।

जिसमें लिखा था, ‘प्रिय फैन्स, मेरे पिताजी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर है। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के बयान पर भरोसा करें। अंतरा ने आगे लिखा था कि ‘किसी और की कोई अन्य खबर या बयान अविश्वसनीय है।


CM योगी ने हरसंभव मदद का दिया था आश्वासन

एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम लगातार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है और उन्हें बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर से परिवार को सांत्वना दी थी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन हर समय सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की असामयिक मौत ने परिजन व उनके फैन्स को रूला दिया है।

अलविदा कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव COMEDY KING Raju Shrivastava का निधन अलविदा गजोधर भैया ...
अलविदा कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव COMEDY KING Raju Shrivastava का निधन अलविदा गजोधर भैया …

Raju Srivastava को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली पहचान

राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक के वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे. साल 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न में हिस्सा लेने के बाद उन्हें पहचान मिली.

कई फिल्मों में किया काम (Raju Srivastava Movies)

वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदानी अठानी खरचा रुपैया’ जैसी हिंदी फिल्मों में दिखाई दिए. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे. राजू श्रीवास्तव फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष भी थे.

Leave a Reply