Delhi Election 2020 से पहले मनीष सिसोदिया के (OSD) गिरफ्तार



मनीष सिसोदिया के (OSD) गोपाल कृष्णन माधव रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
कल (8 फरवरी) को दिल्ली में चुनाव होना है और आज मनीष सिसोदिया के OSD गोपाल कृष्णन माधव को दो लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है, यह रिश्वत गोपाल कृष्णन माधव ने एक टैक्स (कर) के मसले को सुलझाने के लिए लिया था, यह बात वरिष्ठ सीबीआई अधिकारीयो के द्वारा कही गयी है.
गोपाल कृष्णन माधव के साथ एक बिचौलिया (धीरज गुप्ता) भी था उसे पहले ही 5 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया, आज उसे न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है इन दोनों पर सीबीआई की दो दिन से नजर थी,
क्यों करता था धीरज गुप्ता बिचौलिये का काम
धीरज गुप्ता जीएसटी नहीं वसूलने के लिए ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली का काम करता था और यह सारा रुपया (2,26,000 रिश्वत की रकम) गोपाल कृष्णन माधव (OSD) को दी गयी थी
गोपाल कृष्णन माधव की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है की अधिकारी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है की यह अफसर उनके दफ्फतर में तैनात था और इस पर सख्त कारवाही होनी चाहिए



(OSD) गोपाल कृष्णन माधव की गिरफ्तारी पर विपक्ष में राजनीती सुरु हो गयी है दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (बीजेपी) मनोज तिवारी का कहना है की आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के लोगो के साथ विश्वासघात किया है