Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi | Vivek Bindra Net Worth, Latest News in Hindi | विवेक बिंद्रा बायोग्राफी, मोटिवेशनल स्पीकर

New Post
Dr. Vivek Bindra Biography
Dr. Vivek Bindra Biography

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi | Vivek Bindra Net Worth, Latest News in Hindi | विवेक बिंद्रा बायोग्राफी, मोटिवेशनल स्पीकर | Vivek Bindra Biography, Course Fees, Wife, Family, News, Age, Sandeep Maheshwari, Business Course, Religion, Caste, Latest News, Controversy, Net Worth

who is Vivek Bindra | विवेक बिंद्रा कौन हैं

विवेक बिंद्रा के बारे में भला कौन नहीं जानता हैं क्योंकि विवेक बिंद्रा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमारे यूथ के या युवा को बिजनेस करने के लिए या व्यापार करने के लिए मोटीवेशन देते हैं और उन्हें बिजनेस से संबंधित नालेज भी प्रदान करते हैं, विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) internationally recognized Motivational Speaker,Leadership Consultant एक सक्सेसफुल बिजनेस कोच के साथ-साथ बड़ा बिजनेस कंपनी के को फाउंडर तथा सीईओ है।

उनका यूट्यूब चैनल दुनिया का सबसे बड़ा entrepreneur यूट्यूब चैनल हैं। उन्होंने अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन को बदला है।वह बड़े-बड़े सेमिनार अटेंड करते हैं, जहां लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं

उन्होंने अपनी एक यूनिवर्सिटी जैसी बनाई हुई हैं जहाँ पर बिजनेस और सोशल मीडिया का उपयोग करके आप कैसे अच्छे से अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। विवेक बिंद्रा अपने इसी यूनिवर्सिटी के जरिए लोगों को कमाई के नए-नए साधन के बारे में सिखाते हैं, और साथ ही साथ बदलाव के द्वारा कैसे अपने स्किल को मजबूत कर सकते हैं

इन्हीं सब बातों का नॉलेज प्रोवाइड कराते हैं। विवेक बिंद्रा खुद एक बिजनेसमैन हैं। वह साथ ही साथ लोगों को अपने कार्यों के प्रति प्रेरणा प्रदान करते हैं जिससे उनमें साहस बना रहे अपने कार्यों के प्रति लोग ईमानदारी से अपने कार्य को और पसंदीदा कार्य कर सके।

vivek bindra family & date of birth | विवेक बिंद्रा का जन्म, जन्म स्थान और प्रारंभिक जीवन

विवेक बिंद्रा के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बिजनेस कोच के तौर पर बहुत लोगों को नॉलेज प्रदान किया हैं, और वह अपने क्षेत्र में अच्छा कर भी रहे हैं। ऐसे महान शख़्सियत का जन्म 5 अप्रैल 1982 में हुआ था जन्म के बाद इनकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक थी । 3 साल के उम्र में vivek ने पिता को खो दिया, कुछ समय बाद vivek bindra के माता ने दूसरी शादी कर लि । उनका जीवन काफी चुनौतीपूर्ण और संघर्ष में बीता।

वह अपने कई कई रिश्तेदारों के यहां बचपन गुजारा। उसके बाद बीच में जब थोड़ा यह बड़े होने लगे तो डगमगा गई। मगर इन्होंने तब भी अपने व्यापार के जज्बे को जिंदा रखा था। इनके जन्म स्थान की बात कर ले तो यह दिल्ली में पैदा हुए हैं और इनका जो प्रारंभिक जीवन ज्यादा कठिनाइयों से नहीं जूझा, मगर जब थोड़ा यह बड़े हो गए तो बहुत से बिजनेस में फेल हुए, उसके बाद आज एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन के तौर पर लोगों के जुबान पर इनका नाम बना हुआ हैं।

विवेक बिंद्रा एजुकेशन | vivek bindra education

विवेक बिंद्रा अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल में पूरा किया। इनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं होते थे, जिसके कारण कई स्कूल बदलना पड़ा, अंत में सेंट जेवियर स्कूल से 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई की। उन्हें गणित पसंद नहीं था, लेकिन बिजनेस के बारे में पढ़ना हमेशा अच्छा लगता था।

11वीं कक्षा में एक किताब “यू कैन विन” पढ़ा जिससे बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने आगे तथा किया की वह बिजनेस और एन्स्प्रेसन के क्षेत्र में काम करेगा। उन्होंने अमिति कॉलेज से MBA(एमबीए) किया तथा यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन बिजनेस कॉलेज में 1 साल के एमबीए करना चाह। जहा 15 लाख की जरूरत था लेकिन पैसे की कमी के कारण एमबीए नहीं कर सका।

vivek bindra family & date of birth
vivek bindra family & date of birth

बड़ा बिजनेस की स्थापना | Bada Business

विवेक बिंद्रा इस समय देश के मोस्ट पॉपुलर बिजनेस कोच है, उनके पास बड़े-बड़े क्लाएंट की कोई कमी नहीं है। उसने बड़े-बड़े यूनियन के मुद्दे, कंपनी के इंप्लाइज के मुद्दे और बिजनेस से संबंधित ढेर सारे जटिल समस्या को सॉल्व किया। जिसके कारण मार्केट में विवेक बिंद्रा का डिमांड काफी बढ़ गया। यह अभी तक बड़े बड़े कॉरपोरेट, बड़े बड़े कंपनी को ही देखा करता था, इनसे इनकी अच्छी खासी कमाई भी होता था,

लेकिन उनके पास छोटे दुकानदार के प्रश्न आते थे, कि हम D- मेगा मार्ट की तरह कैसे बने, हम गौतम अडानी कैसे बने, हमें कोई कर्ज नहीं दे रहा हम क्या करें, हमारा सेल नहीं हो पा रहा सेल कैसे बढ़ाएं, कस्टमर के समस्या को कैसे सॉल्व करें, स्टाप अच्छे नहीं मिल रहा, अच्छे स्टाफ कैसे लाएं, हमारे कंपनी के इंप्लाइज सीरियस होकर काम नहीं करते हैं,टीम भावना से कैसे काम करें । जब इस तरह के सवाल अक्सर उनके पास आने लगे तो एक दिन उसने सोचा कि बड़े-बड़े कॉरपोरेट कंपनी के लिए तो सभी खड़े हैं होते हैं लेकिन जो छोटे कंपनी व्यापारी वर्ग के लोग हैं उनके लिए कोई काम नहीं करता और ना ही कोई खड़ा होना चाहता है, बस इसी आइडिया ने बड़ा बिजनेस Bada Business Pvt. Ltd.को जन्म दिया।

बड़ा बिजनेस आज गांव तक फैल चुका है, जहां छोटे बिजनेस, कंपनी के ग्राहक इत्यादि के मामले को देखते हैं और एक लॉस मेकिंग कंपनी को भी प्रॉफिट मेकिंग कंपनी बदलने की स्ट्रेटजी बनाते हैं। सिक्योरिटी के हिसाब से प्रोग्राम बनाती है। इसकी सफलता का स्तर बहुत बड़ा हो चुका है।

विवेक बिंद्रा बिजनेस कोच कैसे बने | vivek bindra

विवेक बिंद्रा जब विवेक बिंद्रा बिंद्रावन में रहकर सन्यासी जीवन व्यतीत कर रहे थे, उनके गुरु जी उनके अंदर के छुपे प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने पाया कि विवेक बिंद्रा के पास बिजनेस को लेकर जबरदस्त स्टेटजी है, दूसरों को कन्वेंस तुरंत कर लेते हैं, साथ ही भागवत गीता का ज्ञान बहुत अच्छा है, बस यहीं से उन्होंने विवेक को सन्यासी जीवन से निकालकर motivational स्पीकर tatha कॉर्पोरेट्स में उतरने का टिप्स दिया। अपने गुरु के दिए हुए आज्ञा को मानकर जब विवेक बिंद्रा मैदान में उतरा तो बहुत ही जल्द वह सफलता के शिखर पर पहुंच गए। आज वह मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर, बिजनेस कंसलटेंसी हैं।

जब विवेक बिंद्रा MBA कर रहे थे तो वह इसी दौरान ब्रह्मचारी बनने का बनने के लिए बिंद्रावन चले गए और वहां उन्होंने अन्य ब्रह्मचर्य की तरह सन्यासियों की तरह भिक्षा मांगना, सेवा करना, पढ़ाई करना इत्यादि का काम किया। बिंद्रा सर के अनुसार यह वक्त उनके जीवन का महत्वपूर्ण वक्त रहा, जिन्हें वह अपने जीवन के का असली एमबीए मानते हैं। बिंद्रावन में ही विवेक भागवत गीता पढ़े, ढेर सारे शास्त्र पढ़े, MBA एम बी ए फाइनल तक वृंदावन में ही रहे, जिससे उनके जीवन पूरी तरह से बदल गया।

कॉलेज खत्म होने के बाद विवेक की दोस्ती सन्यासी से होने लगा, जिसके कारण से ही वह इंटेलेक्चुअल की तरफ उनका झुका हुआ और दूसरे की बातों को सुनकर उनके अंदर का सन्यासी बनने का ख्याल आया जिसके कारण विवेक बिंद्रावन चले गए।

शानदार खिलाड़ी रहे

अपने बचपन में पढ़ाई के दौरान वह पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं, वह स्टेट लेवल की एथलेटिक रहे। विवेक बिंद्रा दौर में 200, 400, 800 शानदार प्रदर्शन करते थे।

ग्लोबल अकैडमी कंपनी

ग्लोबल अकैडमी फॉर कंसलटिंग एंड ट्रेनिंग, यह कारपोरेट के लिए काम करता था। इसकी स्थापना 2012 में की गई थी, इसमें मारुति, ओएनजीसी, गेल, वेदांता, हौंडा, एनटीपीसी आदि के लिए काम किया। यूनियन और मैनेजर के आपस के झगड़े को सुलझाया। स्क्वाट्स और मारुति मैनेजर से विवेक सर को पहला पहचान मिली। इसी तरह काम करते करते करीब डेढ़ हजार कारपोरt के क्लाइंट हो गए, लेकिन इनके पास सवाल छोटे छोटे व्यापारियों का आ रहा था, कि मैं बिग बाजार बाजार कैसे बनूँ। मुझे कोई लोन नहीं दे रहा मैं क्या करूं। सवाल छोटे दुकानदारों का था। राशन वाले कह रहे थे कि हम अपने बिजनेस को बड़ा कैसे करूं, इस तरह के सवाल को लेकर बड़ा बिजनेस कंपनी का जन्म हुआ।

sandeep maheshwari expose vivek bindra bada business
sandeep maheshwari expose vivek bindra bada business

विवेक बिंद्रा उपलब्धि

देश के जाने-माने कंपनी मारुति ने 2012 में विवेक बिंद्रा को बेस्ट कारपोरेट ईयर का अवार्ड दिया।
दुनिया के बेस्ट को चुनाव 2017
टाइम्स ऑफ इंडिया के द्वारा दिया गया मोस्ट इंस्पिरेशनल मोटिवेशनल स्पीकर का अवार्ड
आईआईटी रुड़की के द्वारा दिया गया एशिया का बेस्ट बिज़नेस कोच अवार्ड।

विवेक बिंद्रा बेसिक प्रॉब्लम | vivek bindra besic प्रॉब्लम

विवेक बिंद्रा लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में विस्तार से एजुकेशन सिस्टम पर बात करते हैं वे कहते हैं कि स्कूल कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले सिलेबस का हमारे जीवन में कोई काम नहीं आता, जो कारपोरेट जगत को चाहिए वह कॉलेज नहीं दे पाता, जो कॉलेज देता है वह कॉर्पोरेट जगत को चाहिए नहीं। एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाते हुए इसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन करने की बात करते हैं, ताकि इसका रिजल्ट बेहतर मिल सके।

विवेक बिंद्रा | vivek bindra net worth

विवेक बिंद्रा भारत के एक सफल बिजनेसमैन और कारपोरेट ट्रेनर है। यह प्रतिमाह करीब 400000 रुपए कमाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके संपत्ति करीब 50 से ₹60 करोड़ है, इनकी कमाई का मुख्य स्रोत एनके कंपनी बड़ा बिजनेस, कारपोरेट ट्रेनिंग, सोशल मीडिया तथा मोटिवेशन स्पीच और बड़े-बड़े सेमिनार है।

विवेक बिंद्रा के विचार | dr vivek bindra quotes

लोगों को सक्षम बनाओ

शुरुआत हमेशा धीरे-धीरे होती है

हमें लोगों को सक्षम बनाने पर काम करना चाहिए जो सक्षम बनता जा रहा है उसे आगे बढ़ाइए

खुशहाली आएगा तो फायदा सबको होगा

बदहाली को और बेदतर नहीं बनाना है सब कुछ फ्री में दे कर

बदहाली में भी बेहतर ढूंढो

शुरुआत रिजल्ट हमेशा छोटा होता है लेकिन आपको cansaltency बनाए रखनी चाहिए कंसलटेंसी।

One thought on “Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi | Vivek Bindra Net Worth, Latest News in Hindi | विवेक बिंद्रा बायोग्राफी, मोटिवेशनल स्पीकर

  • Usually I do not read article on blogs, however I would like to say that this write-up very compelled me to take a look at and do it! Your writing style has been amazed me. Thank you, very nice article.

Leave a Reply