Freebowler at Shark Tank India Season 2 | Freebowler स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग
Freebowler at Shark Tank India Season 2 | brand ambassador ravichandran ashwin freebowler startup got 75 lakh funding from shark tank india season 2 | Freebowler at Shark Tank India Season 2 | स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग
Freebowler : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 (Shark Tank India Season 2 ) के एपिसोड-10 बैंगलोर से दो आदमी आते हैं जो बैट्समैन की प्रैक्टिस के लिए बॉलिंग मशीन बनाने वाले स्टार्टअप “फ्रीबॉलर” के फाउंडर है। इनके ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन बॉलर रविचंद्रन अश्विन है।
Shark Freebowler आटोमेटिक बोलिंग मशीन के साथ डेमो लेते हुए इसे जोखिमदायक और उपयोगिता के लिए थोड़ा कठिन रिव्यु दे रहे हैं। भारत में क्रिकेट का शौक बहुत है। पिछले सीजन में Tweek Labs Sportswear ने बहुत ही अनोखा प्रोडक्ट शार्क टैंक इंडिया पर प्रस्तु किया था।
देश में लगभग 40 लाख लोग क्रिकेट खेलते है जिनमें से 70% क्रिकेटर छोटे शहरों से आते है। छोटे शहरों में बैट्समैन को बेहतर बॉलिंग विकल्प नहीं मिल पाते जिससे उनकी प्रैक्टिस में काफी दिक्कत आती हैं। इस दिक्कत को सुलझाने के लिए इन दोनों ने फ्रीबॉलर स्टार्टअप की शुरुआत की।
फ्रीबॉलर – Freebowler
Freebowler बैट्समैन के लिए बॉलिंग मशीन का निर्माण करते है। ये मशीन केवल स्प्रिंग और बैटरी के द्वारा चलती है और इनको कोई भी आसानी से इंस्टॉल कर सकता है। इनके पास मैन्यूअल और ऑटोमैटिक दो प्रकार के विकल्प मौजूद है।
इसकी शुरुआत प्रतीक पालानेत्र और विश्वनाथ HK ने की थी तथा अभी तक इन्होंने 15 से ज्यादा देशों में अपनी 1,000 बॉलिंग मशीन बेच डाली है। ये मशीनें इन्होंने क्रिकेटर, अकैडमी और स्कूल को बेची है। इन मशीनों को कहीं भी ले जाना आसान है और ये काफी कम कीमत पर फ्रीबॉलर की वेबसाइट पर मिल जाती है ।
Freebowler at Shark Tank India Season 2 | स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग | Freebowler at Shark Tank India Season 2 | About Shark Tank India Season 2 Free Bowler | Freebowler स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया से मिली 75 लाख की फंडिंग
Shark Tank India Season 2 Free Bowler एक मैकेनिकल मशीन है, जो बैटरी और स्प्रिंग से चलता है। भारत के छोटे शहर और गाँव में क्रिकेट और स्पोर्ट ट्रेनिंग के लिए कमायों को अनुभूत करने के कारण फाउंडर्स ने इस बिज़नेस के बारे में सोचा जो सभी के लिए सलूशन दे सके। यह स्पोर्ट इनोवेशन ब्रांड है, जो हर क्षेत्र में स्पोर्ट प्रेरित लोगो के लिए इक्विपेंट बनाने के लिए प्रेरित हैं
Shark Tank India Season 2 Free Bowler Founder
प्रतीक पालनेत्र (Pratheek Palanethra), विश्वनाथ एच के (Vishwanath H K) और जस्टिन जैकब्स फ्री बॉलर के को फाउंडर्स हैं। प्रतीक और विश्वनाथ बिज़नेस पिथक करने आते हैं। प्रतीक चेइफ़ एग्जीक्यूटिव अफसर (Cheif Executive Officer) हैं। विश्वनाथ चेइफ़ फाइनेंसियल अफसर (Chief Financial Officer) हैं और जस्टिन चीफ इनफार्मेशन अफसर (Chief Information Officer) हैं।
अभी तक Freebowler ने कितना पैसा बनाया?
Freebowler के फाउंडर इससे पैसा तो कमा रहे है लेकिन फिर भी ये नुकसान झेल रहे है।
Freebowler के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?
Freebowler के फाउंडर्स ने 7.5% एक्वटी पर 75 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 10 करोड़ लगाई गई।
यह भी पढ़े : Ashneer Grover BharatPe Founder Biography in Hindi | क्या आप जानते है अशनीर की ये खास बात
सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर
नमिता को छोड़कर किसी भी शार्क ने इनको ऑफर नहीं दिया। नमिता थापर ने 50 लाख रुपये के बदले 15% एक्वटी की माँग थी तथा 25 लाख लाख उधार 10% के ब्याज पर देने को कहा।
फाइनल डील किसको मिली?
फाउंडर्स ने काउंटर ऑफर भी दिया था लेकिन मोलभाव के बाद नीचे दिए गए ऑफर पर डील नमिता थापर को मिल गयी।