Ganesh Chaturthi Bhog | ganesh chaturthi 2023 | lord ganesha worship method and bhog prasad | Ganesh Chaturthi Best Bhog

हेल्थ
Ganesh Chaturthi Bhog
Ganesh Chaturthi Bhog

Ganesh Chaturthi Bhog | ganesh chaturthi 2023 | lord ganesha worship method and bhog prasad

Ganesh Chaturthi Bhog : गणेश चतुर्थी में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. पूरे देश में बप्पा के आगमन के लिए घर-घर तैयारियां हो रही हैं. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक हर कोई गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Bhog

) के लिए उत्साहित है. गली मोहल्लों में जगह-जगह भगवान गणेश को विराजमान करने के लिए पंडाल सज चुके हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रसाद. भगवान गणपति को हर दिन अलग-अलग चीजों का भोग (Ganesh Chaturthi Bhog) लगाना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं वो कौनसे भोग हैं जिनसे भगवान गणेश को प्रसन्न किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2023 | history of ganesh utsav in hindi

सारे देवताओं में भगवान गणेश प्रथम पूज्य देवता माने जाते हैं. हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष पर गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 31 अगस्त को पड़ेगा. गणेश उत्सव का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है. चतुर्थी के दिन ही गणपति का जन्म हुआ था.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन गणपति पूजन में कुछ खास वस्तुएं जरूर शामिल करनी चाहिए. इससे पूजा का फल मिलता है और घर में बरकत आती है.

आइए जानते हैं कि गणेश भगवान की पूजा में कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.

  •  गणपति की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए, इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. भगवान गणेश को सभी फलों में केला सबसे प्रिय है. इसलिए गणेश भगवान की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाएं. इससे गणपति का आशीर्वाद मिलेगा.
  • हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. इस दिन बप्पा पर हल्दी की गांठ चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है.

यह भी पढ़े : दूब घास के फायदे, उपयोग और नुकसान । Durva (Doob) Grass Benefits and Side Effects in Hindi

  • हर पूजा-पाठ में नारियल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. पुराणों में नारियल को माता लक्ष्मी का फल बताया गया है. गणेश चतुर्थी के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.
  • गणपति को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में ये दोनों चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. मान्यता है की श्रीगणेश को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है.

यह भी पढ़े : Shardiya navratri 2023 date | Navratri Kab Se Shuru Hai | navratri kab hai |

  • हिन्दू धर्म में सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. गणेश चतुर्थी की पूजन सामग्री में सुपारी शामिल करना ना भूलें. कहा जाता है की बप्पा पर सुपारी चढ़ाने से बरकत होती है और घर में खुशहाली आती है.
Ganesh Chaturthi 56 Bhog
Ganesh Chaturthi 56 Bhog
  • पुराणों के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है. श्री गणेश की पूजा में दूर्वा को शामिल करना न भूलें. गणेश भगवान पर दूर्वा चढ़ाने से हर संकट से मुक्ति मिलती है
  • चने की दाल और गुड़ के साथ बनी पूरण पोली गणपति जी का प्रसाद है। कई जगह इसे खोआ के साथ भी बनाया जाता है।
  • गणपति जी की पूजा में श्रीखंड सबसे प्रिय भोग माना गया है। केसर को दही और चीनी के साथ कई तरह के मेवे के साथ मिला कर बनाया जाता है। आप चाहें तो श्रीखंड के अलावा पंचामृत या पंजरी का भी भोग लगा सकते हैं।
  • रवा यानी सूजी और मूंग की दाल को पीस कर घी और ढेर सारे मेवे के साथ मिलाकर बनाया जाता है। एक तरह से ये मूंग का हलवा ही होता है।

यह भी पढ़े : Vishwakarma Puja 2023