glenn maxwell creates history | australia vs afghanistan world cup 2023| मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक

Sports News
maxwell creates history
maxwell creates history

glenn maxwell creates history | australia vs afghanistan world cup 2023 | मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक

 maxwell : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद धांसू दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.

अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जा रहा है यह मैच दोनों टीमों के ल‍िए सेमीफाइनल में पहुंचने के ल‍िहाज से बेहद अहम है अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेल‍िया ने इस मैच को 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

ग्लेन मैक्सवेल ने चोट के बाद अकेले अफगानिस्तान से लोहा लिया इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैक्सवेल ने किस अंदाज में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अफगानिस्तानी गेंदबाजों को परेशान किया

चोट के बाद लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक

यहां से अफगानिस्तान की जीत बेहद आसान लग रही थी. इसी दौरान मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की

इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.

मैक्सवेल ने अपनी पारी में जमाए 10 छक्के और 21 चौके

इस मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया.इसके जवाब में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए. जबकि पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए.

Leave a Reply