GT vs CSK Live Score | Gujarat vs Chennai Super Kings Live Score and Updates in Hindi | पहली पारी का खेल खत्म | चेन्नई ने गुजरात को दिया 179 रनों का टारगेट

Sports News
GT vs CSK Live Score
GT vs CSK Live Score

Table of Contents

GT vs CSK Live Score | Gujarat vs Chennai Super Kings Live Score and Updates in Hindi | Gujarat vs Chennai Super Kings Live Score and Updates in Hindi | पहली पारी का खेल खत्म | चेन्नई ने गुजरात को दिया 179 रनों का टारगेट

Gujarat vs Chennai Super Kings Live Score and Updates in Hindi : टी20 क्रिकेट का रोमांच, गेंद और बल्ले के बीच जंग, जबर्दस्त फील्डिंग और रोमांच से भरपूर फैंस ये सब दिखेगा आज से, आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज हो चुका है।

ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने सुरों की महफिल सजाई तो वहीं, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने ग्लैमर का तड़का लगाया. ये आईपीएल का 16वां सीजन है। लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है, जिसने 5 बार ट्रॉफी जीती है. वहीं, 4 बार चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनी है।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। गुजरात ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा है।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर बने तुषार देशपांडे

चेन्नई ने गुजरात की पारी शुरू होने से पहले इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंबाती रायुडू की जगह तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को चुना। तुषार आईपीएल के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने।

GT vs CSK Live Score: गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया।

उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोशेप और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला।

GT vs CSK Live Score
GT vs CSK Live Score

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का सातवां विकेट गिरा

163 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सातवां विकेट गिरा है। शिवम दुबे 18 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच कराया। अब महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर सात विकेट पर 165 रन है।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का छठा विकेट गिरा

153 रन के स्कोर पर चेन्नई को छठा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अल्जारी जोशेप ने उन्हें विजय शंकर के हाथों कैच कराया। अब शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर छह विकेट पर 155 रन है।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौटी

151 रन के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोशेप की फुलटॉस गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा।

यह गेंद ऋतुराज की कमर के करीब थी। ऐसे में अंपायर ने रिव्यू में नो बॉल चेक की, लेकिन यह सही गेंद थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। अब शिवम दुबे के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 150 रन के पार

चार विकेट के नुकसान पर चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। ऋतुराज गायकवाड़ अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, शिवम दुबे दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं। चेन्नई ने इस मैच में काफी तेज शुरुआत की थी, लेकिन रायुडू का विकेट गिरने के बाद चेन्नई की रन गति कम हुई है। हालांकि, ऋतुराज अभी भी क्रीज पर हैं और चेन्नई के पास 200 से ज्यादा रन बनाने का मौका है।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

121 रन के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा है। अंबाती रायुडु 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जोशुआ लिटिल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 121 रन है। ऋतुराज गायकवाड़ 37 गेंद में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं।

GT vs CSK Live Score: केन विलियम्सन फील्डिंग के दौरान चोटिल

बाउंड्री में फील्डिंग के दौरान गुजरात के बल्लेबाज केन विलियम्सन चोटिल हो गए हैं। उनके घुटने में चोट लगी है। ऋतुराज गायकवाड़ ने जोशुआ लिटिल की गेंद पर शानदार शॉट लगाया था। गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर जा रही थी, लेकिन बाउंड्री में खड़े विलियम्सन ने शानदार जंप के साथ गेंद पकड़ ली।

हालांकि, वह बाउंड्री के बाहर गिरने लगे। ऐसे में उन्होंने गेंद मैदान के अंदर की तरफ उछाल दी, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद वह संभल नहीं पाए। उनके घुटने में चोट लगी और वह बाउंड्री के बाहर ही लेट गए। वहीं, गेंद मैदान में गिरने के बाद बाउंड्री से टकरा गई और ऋतुराज को चार रन मिले।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार हो गया है। ऋतुराज गायकवाड़ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और 30 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर अंबाती रायुडू उनका साथ दे रहे हैं। 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन है।

GT vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। चेन्नई ने नौ ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 25 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, अंबाती रायुडू ने एक रन बनाए हैं।

GT vs CSK Live Score: बेन स्टोक्स भी आउट

चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। स्टोक्स छह गेंद पर सात रन बनाकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पहले मैच में अपना जलवा नहीं दिखा सके। चेन्नई ने आठ ओवर में तीन विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 38 और अंबाती रायुडू एक रन बनाकर नाबाद हैं।

GT vs CSK Live Score
GT vs CSK Live Score

GT vs CSK Live Score: मोईन अली को राशिद ने किया आउट

राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने छठे ओवर की पांचीं गेंद पर मोईन अली को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए। चेन्नई की पारी का पावरप्ले समाप्त हो गया है। उसने छह ओवर में दो विकेट पर 51 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 24 और बेन स्टोक्स एक रन बनाकर नाबाद हैं।

GT vs CSK Live Score: डेवोन कॉन्वे हुए फेल

चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। कॉन्वे छह गेंद पर एक रन ही बना सके। उनके आउट होने के बाद मोईन अली क्रीज पर आए हैं। चेन्नई ने तीन ओवर में एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 12 रन बनाकर नाबाद हैं। मोईन अली को अभी अपना खाता खोलना है।

GT vs CSK Live Score: चेन्नई की पारी शुरू

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी शुरू हो गई है। सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर उतर गए हैं। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

GT vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

गुजरात टाइटंस के सब्सीट्यूट: बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत।

चेन्नई सुपरकिंग्स के सब्सीट्यूट: तुषार देशपांडे, शुभ्रांसु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु।