Hariyali Teej 2023 | hariyali teej 2023 date | why teej is celebrated teej | what is the date of teej festival | hariyali teej kaqb hai 2023 me | Hariyali Teej vratkatha shubh yog puja vidhi

हेल्थ
Hariyali Teej 2023 | hariyali teej 2023 date | why teej is celebrated teej | what is the date of teej festival | hariyali teej kaqb  hai 2023 me | Hariyali Teej vratkatha shubh yog puja vidhi
Hariyali Teej 2023

Hariyali Teej 2023 | hariyali teej 2023 date | why teej is celebrated teej | what is the date of teej festival | hariyali teej kab hai 2023 me | Hariyali Teej vratkatha shubh yog puja vidhi | साल 2023 में हरियाली तीज कब

Hariyali Teej 2023: सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में कई त्योहार पड़ते हैं ऐसे में हरियाली तीज (Hariyali Teej Vrat) का भी त्योहार इसी महीने में पड़ता है. ये त्योहार शुक्ल पक्ष की तृतीया तारीख को रखा जाएगा. इस व्रत को सुहागिन स्त्रियां करती हैं

Hariyali Teej 2023: हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज का पर्व मनाया जाता है. इसे हम हरियाली तीज के नाम से भी जानते हैं. हरियाली तीज के दिन सुहागिने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना के लिए रख सकती है. ये व्रत निर्जला होता है, साथ ही इस व्रत में शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन पड़ेगी. इस दिन महिलाएं सजती संवरती हैं, सोलाह श्रृंगार करती हैं. इस दिन हरे रंग का महत्व ज्यादा होता है. हरी चूड़ियां , हरी साड़ी , हाथों में मेंहदी हरियाली तीज के दिन इस सभी चीजों का विशेष महत्व होता है.

हरियाली तीज पूजा विधि (Hariyali Teej Pooja Vidhi)

  • चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर मां पार्वती और शिव जी की तस्वीर स्थापित करें.
  • कच्चा सूता,बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत या चावल, दूर्वा घास,
  • घी,चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत पूजा में रखें.
  • माता पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करें, जैसे साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेंहदी आदि.
  • इस दिन कथा जरुर करें या सुनें और अंत में आरती करें…
Hariyali Teej 2023 | hariyali teej 2023 date | why teej is celebrated teej | what is the date of teej festival | hariyali teej kaqb hai 2023 me | Hariyali Teej vratkatha shubh yog puja vidhi
Hariyali Teej 2023

hariyali teej kab hai 2023 me | Hariyali Teej vratkatha shubh yog puja vidhi | साल 2023 में हरियाली तीज कब

हरियाली तीज में मान्यता है कि यह महिलाओं के लिए सुख और समृद्धि का प्रतीक है और विवाहित स्त्रियों को अपने पति की दीर्घायु की कामना करता है। यह तीज व्रत भारतीय महिलाओं की सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

कैसें रखे व्रत

हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागन स्त्रियां 19 अगस्त को सुबह स्नान करने के बाद हरे रंग की साड़ी पहनें. इसके बाद अगर संभव हो तो आस-पास के शिव मंदिर में नहीं तो घर के पूजा वाले स्थान पर जाएं. यहां पर माता पार्वती, भगवान शंकर और गणेश जी का ध्यान करें. इसके बाद इनकी प्रतिमा पर पवित्र गंगा जल छिड़कें. इसके बाद मां पार्वती का 16 श्रृंगार करें.

आगे बढ़ते हुए भगवान शंकर को बेलपत्र भांग, धतूरा, और चंदन अर्पित करें. साथ ही साथ गणेश भगवान को दुर्वा चढ़ाएं. इसके बाद गणेश जी की स्तुति करें और भगवान शंकर और मां पार्वती की आराधना करें. पूजा के समापन के दौरान शिव, पार्वती और गणेश जी की आरती करें. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है को जो सुहागिन स्त्रियां हरितालिका तीज का व्रत इस विधि से करती हैं उन पर माता पार्वती काफी ज्यादा प्रसन्न होती हैं और उन्हें सदा सुहागिन होने का वर प्राप्त होता है.

सावन पर झूले का महत्व

हरियाली तीज के दिन महिलाएं पूजा पाठ के बाद लोकगीत गाती हैं, ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से देवों के देव महादेव और माता पार्वती बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. सावन में हरियाली तीज पर झूला झूलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन महिलाएं झूला झूलकर बड़े हर्षोउल्लास के साथ ये त्योहार मनाती हैं, और सावन के मौसम का आनंद लेती है.