IPL 2023 | IPL 2023 Impact Player Rule | what is impact player rule | how will team use in ipl 2023 know details | क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम

Sports News, IPL 2022

IPL 2023 | IPL 2023 Impact Player Rule | what is impact player rule | how will team use in ipl 2023 know details | क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम | आईपीएल में टीमें कैसे

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चार साल बाद आईपीएल पुराने फॉर्मेट (Home and Away) में लौटा है,

लेकिन इस बार आईपीएल में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. इन्हीं नियमों से एक है इंपैक्ट प्लेयर रूल. आइए इंपैक्ट प्लेयर नियम के बारे में जानते हैं कि टीमें इसे कैसे इस्तेमाल करेंगी?

अब 12-12 का मुकाबला

इस सीजन से पहले आईपीएल में अब तक शुरू से लेकर अंत कर 11 खिलाड़ी खेलते थे. लेकिन इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू करने से अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे. इसी साल बीबीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में सैयद मु्श्ताक अली टूर्नामेंट में इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू किया था. वहीं इस रूल को अब आईपीएल में भी शामिल किया गया है. इस नए नियम को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी उत्साहित हैं. आईपीएल 2023 में कोच और कप्तान इंपैक्ट प्लेयर को इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्लेइंग 11 के अलावा 5 सब्सीट्यूट

टॉस होने के बाद प्रत्येक टीम प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच सब्सीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट देगी. लेकिन टीमों के लिए असली काम इम्पैक्ट प्लेयर का पूरा उपयोग करना है. टीमें पारी का 14वां ओवर शुरू होने से पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर टीमें पहली पारी में इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं तो उन्हें बदलने का प्रावधान है.

IPL 2023 | IPL 2023 Impact Player Rule | what is impact player rule | how will team use in ipl 2023 know details | क्या है 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम | आईपीएल में टीमें कैसे
IPL 2023

IPL 2023 | IPL 2023 Impact Player Rule | what is impact player rule | how will team use in ipl 2023 know details | क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम 

इस नियम पर बात करते हुए मुंबई को कोच अमोल मजूमदार ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘इसे समझने की जरूरत है. बहुत अभ्यास की आवश्यकता है. मुझे यह काफी पसंद आया. सच कहूं तो मुझे मजा आया. एनसीए में हमारा कैंप था जहां उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया. लेकिन इसके लिए खेल के प्रति जागरूकता की बहुत जरूरत है’.

यह भी पढ़ें : PBKS vs KKR Live Score Hindi | KKR vs PBKS Highlights | बारिश ने KKR की मुश्किलें बढ़ा दी, जानिए

उनके मुताबिक, ‘यह आवेग में लिया जाने वाला निर्णय है. इससे बहुत चिंता होती है. इसे वापस लेना है या किसी और का नाम लेना है. क्योंकि आपके पास 5 विकल्प हैं. आप अपनी समझदारी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको तय करना होगा कि टीम की जरूरत के मुताबिक, इंपैक्ट प्लेयर कौन साबित हो सकता है’.

यह भी पढ़ें : RCB vs MI Live Score | IPL Live Cricket Score | RCB vs MI Indian Premier League 2023 | मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)

टीमें कैसे करेंगी इस्तेमाल

अगर किसी टीम को लगता है कि डेथ ओवर में गेंदबाज अच्छी बॉलिंग नहीं कर रहा है तब टीमें इंपैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती हैं. उदाहरण के लिए सीएसके तीक्षणा को ला सकता है बशर्ते उसने प्लेइंग इलेवन में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया हो. यही बात सनराइजर्स की टीम पर लागू होती है. मान लीजिए भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर में अच्छी बॉलिंग करने में नाकाम हैं तो वे नटराजन को डेथ ओवर में बॉलिंग कराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :  81 रन पर हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, चहल को तीसरी सफलता

इसी तरह जो टीमें पारी के अंतिम ओवरों में बिग हिटर्स के साथ संघर्ष करती हैं वे नामित फिनिशर का उपयोग कर सकती हैं. टीमें तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी चुन सकती हैं और चौथे को इंपैक्ट प्लेयर में ला सकती हैं. यदि वह एक कारगर खिलाड़ी है. उदाहरण के लिए सीएसके सलामी बल्लेबाज के रूप में डेवोन कॉनवे को ला सकता है. इसके विपरीत तीक्षणा या प्रिटोरियस को ला सकता है जो बल्ले और गेंद से योगदान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023- शेड्यूल कब शुरू होगा

Leave a Reply