Jamia CCTV Video : छात्रों का सच आया सामने

न्यूज़
Jamia CCTV Video
Jamia CCTV Video

जामिया लाइब्रेरी में पुलिस के घुसने से पहले का है

आज सुबह से ही सोशल मीडिया में जामिया का पिछले साल 15 दिसंबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जहां सुरक्षाबल लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों पर डंडे बरसाते नजर आते है इस वीडियो को दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर की गयी बर्बरता करार देकर खूब शेयर किया जा रहा है लेकिन इसके बात कुछ और वीडियो सामने आये है जो उस दिन हुए घटना क्रम को बया कर रहे है इन वीडियो के सामने आने पर अपना अजेंडा चलाने वालो की पोल खुल गयी है।

जो CCTV विडियो” वाइरल हो रहा है। बताया गया है कि ये जामिया लाइब्रेरी में पुलिस के घुसने से पहले का है। छात्र बाहर से आए (कुछ नक़ाबपोश हैं) और दरवाज़ा बंद कर लिया।

दिल्ली पुलिस छात्रों से पत्थर नहीं फेकने के लिए अनुरोध करती हुई। छात्र लगातार पुलिस पर पथराव कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः सारा अली खान आज हिन्दी सिनेमा जगत की एक उभरती हुई अदाकारा

ये दूसरा वीडियो भी जामिया यूनिवर्सिटी का है। हाथों में पत्थर लिये ये वही छात्र है जो यूनिवर्सिटी के अंदर से पुलिस पर पथराव कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस पर उंगली उठा कर ये पथराव वाले छात्र खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर सकते पथराव करते हुए छात्र जब अंदर घुसे तो पुलिस पीछे आई।

इन वीडियो के सामने आने पर देश की मुख्य मीडिया ने छात्रों द्वारा पथराव किये जाने का और लाइब्रेरी में छुपने का वीडियो अपने न्यूज़ पोर्टल अपलोड नहीं किया है।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
आप को ये पोस्ट कैसा लगा हमको जरूर कमेंट करे।

ये भी पढ़ेंः बच्चों की परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षा बच्चों के साथ –साथ माता –पिता की भी होती है

Leave a Reply