Luxury Jaipur Watch in hindi | Luxury” Jaipur Watch Company Shark Tank India Review | Jaipur Watch Company Founder | Shark Tank Season 2 Jaipur Watch Company Marks India’s Own Luxury Brand
Luxury Jaipur Watch in hindi | Luxury” Jaipur Watch Company Shark Tank India Review | Jaipur Watch Company Founder | Shark Tank Season 2 Jaipur Watch Company Marks India’s Own Luxury Brand
Luxury Jaipur Watch : Shark Tank India Season 2 Jaipur Watch Company Business Pitch में इंटरप्रेन्योर एंटीक और प्रीमियम घड़ी के कलेक्शन को लिए लक्जरी प्रोडक्ट कि पिच में Shark Tank India Season 2 में शार्क को प्रभावित करने की कोशिश करते है और सभी शार्क Luxury and Premium Watch से प्रभावित होते है।
पर Luxury and Premium Watch के ऐसे महंगे उत्पादन में लागत और मुनाफे कि बातचीत में शार्क टैंक इंडिया पर जज का इंवेसंटनेट को लेकर अलग ही नजरिया देखने मिलता है। हालांकि Jaipur Watch Company भारत का पहला माइक्रो लक्जरी वॉच ब्रांड (Building India’s first Micro Luxury Watch Brand) बनाना चाहते हैं। तो sangeetaspe.com के इस पोस्ट के माध्यम से जानते है,Luxury Jaipur Watchके बारे में पूरी जानकारी
Jaipur Watch Company Founder
Shark Tank India Season 2 Jaipur Watch Company Business Founder – गौरव मेहता (Gaurav Mehta) , जयपुर वाच कंपनी के फाउंडर हैं। उन्होंने 2005 में एम ऐ इन रिस्क मैनेजमेंट (MA, Risk Management), नाटिंघम यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल (Nottingham University Business School) से किया है।
jaipur Watch Company Business Founder Gaurav Mehta को पुराने सिक्के और स्टाम्प जमा करने का शौक था। एक बार उन्होंने अपने पिता के टूल बॉक्स के साथ उन पुराने कलेक्शन से सिग्नेचर घड़ी बनाने का ख्याल आया था। इस ही खोज और दिलचस्पी ने उन्हें इस सफर में आगे लाते गया और उन्होंने Jaipur Watch Company Heritage Unique Collections में विस्तार किया।
About Jaipur Watch Company Business
Shark Tank India Season 2 Jaipur Watch Company Business हस्तनिर्मित टुकड़ों के घड़ियों के लिमिटेड एडिशन की पेशकश करने के लिए समकालीन डिजाइन के सूक्ष्म संकेत के साथ परंपरा को दर्शाता है। इसे विरासत के रूप में संजोने प्रत्येक घड़ी को सावधानीपूर्वक हस्तनिर्मित किया जाता है।
पुरातन धरोहर को नई पीढ़ियों तक लाने यह अनोखा और तरीका बिज़नेस ख़ास तरीके से जारी रखता है। ‘Make in India’ पहल में दृढ़ विश्वास के साथ, जयपुर वॉच कंपनी भारत की पहली बीस्पोक वॉच कंपनी है। यह Indian Heritage को अपने प्रोडक्ट से लोगों तक भारत के इतिहास को पल पल समय के साथ लोगों तक एक शान के साथ प्रस्तुत करता है।
Jaipur Watch Company Business Statistics
- 2013 में जयपुर वॉच कंपनी शुरू कि गयी थी। उस वक़्त ब्रिटिश के वक़्त के सिक्के साथ पहली वॉच बनायी थी।
- 2015 में उन्होंने गोल्ड वॉच मनफेक्टरिंग प्लांट को भारत में शुरू किया था।
- 2017 में वाइट लेबल मैन्युफैक्चरिंग को शुरू किया था।
- 2019 में भारत कि पहली 3D प्रिंटेड स्टेनलेस स्टील वॉच शुरू कि गयी थी और दिल्ली में अपनी स्वतंत्र बुटीक को प्रस्तुत किया था।