Mandir Pran Pratishtha? Ramlala Pran Pratishtha Time | Ram Mandir Pran Pratishtha Date, Time | इस शुभ समय में की जाएगी रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

आस्था
Ramlala Pran Pratishtha Time
Ramlala Pran Pratishtha Time

Mandir Pran Pratishtha?  Ramlala Pran Pratishtha Time | Ram Mandir Pran Pratishtha Date, Time|इस शुभ समय में की जाएगी रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

Ramlala Pran Pratishtha Time : भारतवर्ष के लिए पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी का दिन बेहद मंगलकारी है। इस दिन अयोध्या स्तिथ राम मंदिर में रामलला (Ramlala) की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। देशभर में उत्सव जैसा माहौल है। ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो चुका है। देशभर में मंदिर एवं मठों को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही मंदिर एवं मठों में विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया है।

रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) हेतु सात दिन पूर्व से ही अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रमलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। ज्योतिषियों की मानें तो भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा दिवस (Ramlala Pran Pratishtha) पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 22 जनवरी के दिन किस समय में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। आइए, प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ समय जानते हैं-

Ramlala Pran Pratishtha
Ramlala Pran Pratishtha

शुभ मुहूर्त एवं योग

पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि संध्याकाल 07 बजकर 51 मिनट तक है। इसी तिथि पर रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन ब्रह्म, इंद्र योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। वहीं, अभिजीत मुहूर्त का निर्माण दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक है।

प्राण-प्रतिष्ठा शुभ समय

ज्योतिषियों की मानें तो पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या स्थित रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। शास्त्रों में निहित है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मध्याह्न के समय अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ है। अतः अभिजीत मुहूर्त में मध्याह्न के समय ही रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर यह शुभ संयोग दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक है। इस अवधि में कुल 84 सेकंड तक मध्याह्न का समय है। इस समय में ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

समापन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:15 से 12:45 बजे के बीच होगा। समारोह में मंदिर का उद्घाटन भी शामिल होगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक पवित्र प्रतिष्ठा अनुष्ठान है जो एक मूर्ति में प्राण फूंकता है, उसे एक दिव्य इकाई में बदल देता है। समारोह अभिजीत मुहूर्त के दौरान होगा, जो दोपहर 12:29:08 बजे से 12:30:32 बजे तक 84 सेकंड तक चलेगा।

यह कार्यक्रम दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइव-स्क्रीन किया जाएगा। अभिषेक समारोह को डीडी न्यूज टीवी चैनल और दूरदर्शन नेशनल के यूट्यूब हैंडल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा