Moto G9 Power Launched in India:मोटोरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

न्यूज़
Moto G9 Power Launched in India 
Moto G9 Power Launched in India 

Moto G9 Power Launched in India 

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G9 Power भारत में लॉन्च हो गया है। जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G9 Power बेहतरीन बैटरी बैकअप और 64MP कैमरा के साथ आज भारत में लॉन्च हो चुका है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है।

Read this : Moto G9 Power दिसंबर में लॉन्च होगा

 Moto G9 Power की बिक्री आज 12 बजे के बाद से फ्लिपकार्ट पर सुरु हो गयी है । बता दें कि Moto G9 Power भारत से पहले यूरोप में लॉन्च हो चुका है। इस फोन की बिक्री 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।

 Moto G9 Power को भारतीय बाजार में भी एक ही वेरियंट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की ख़ासयत, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Moto G9 Power Launched in India:moto g9 power set to launch today in india know smartphone price specifications motorola

Moto G9 Power की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉयड मिलेगा। इसमें 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते है।

Read this : Moto G 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Moto G9 Power का कैमरा

Moto G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है , सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

साथ ही इसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है और वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है।फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।

Moto G9 Power की बैटरी

मोटोरोला के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 20वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

Read this : Moto G9 Plus स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्चMoto G9 Power की कीमत

Moto G9 Power को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन इलेक्ट्रिक वॉयलेट और मेटालिक सेज कलर वेरियंट में 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Leave a Reply