Motorola razr फोल्डेबल स्मार्टफोन आज से भारतीय बाजार में उपलब्ध

न्यूज़
Motorola razr
Motorola razr

Motorola ने आज (16 मार्च 2020) को भारत में Motorola Razr किया लांच,जाने कीमत और फीचर्स

Motorola razr 2020 साल के मच अवेडेट स्मार्टफोन में से एक, Motorola Razr आज भारत में 12 बजकर 30 मिनट पर लांच हो चूका है इस स्मार्टफोन को कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया गया भारत में इस फोन की कीमत 1 लाख के आस पास बताई जा रही है. इसे अमेरिका में 1,500 डॉलर (लगभग 1 लाख 11 हजार रुपए) में बेचा गया था. Moto Razr एक वक्त में दुनिया भर में काफी पॉपुलर रहा है.इसी पॉपुलरिटी के चलते मोटोरोला ने यह स्मार्टफोन एक फोल्डेबल ओएलईडी डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा है

Samsung Galaxy Z Flip से मिलता -जुलता डिजाइन और लुक करता है

कहा जा रहा है की फोन का डिजाइन और लुक पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह ही है, Motorola Razr में मेन स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 876×2142 पिक्सल दिया है  6.20-इंच के Flex View डिस्प्ले का उपयोग किया गया है

Motorola Razr स्क्रीन की खास बाते

Motorola Razr आस्पेक्ट रेशियो 21: 9 लंबा है. इस स्मार्टफोन को एक फोल्डेबल फोन बनाने के लिए इसमें एक सेकेंडरी स्क्रीन 2.7 इंच दी गई है. जो 800×600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 4: 3 अनुपात के साथ दी गई है. (इसमें 16MP का प्राइमरी मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है) फोन में सामने की ओर ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.

Motorola Razr स्टोरेज और बैटरी

Motorola Razr स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ में 6GB की रैम और 28GB का स्टोरेज दिया है तथा 2,510mAh की बैटरी दी गई है.Motorola Razr में स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है एवं 16-मेगापिक्सल का सिंगल और कनेक्टिविटी फीचर के रूप में USB Type C चार्जिंग पोर्ट और ऑडियो के लिए 3.5mm जैक का इस्तेमाल किया गया है

One thought on “Motorola razr फोल्डेबल स्मार्टफोन आज से भारतीय बाजार में उपलब्ध

  • कीमत बहुत ज्यादा है आम आदमी की पहुंच से दूर।

Leave a Reply