Newstracklive post wrong news
Newstracklive की एक गलत खबर से इस न्यूज़ वेबसाइट से साथ साथ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को भी सोशल मीडिया पर शर्मसार होना पड़ा
इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद संबित ने ट्वीट किया
आज़म खान बोल रहें है अगर उन्हें अयोध्या नहीं बुलाया गया तो वो जल समाधि ले लेंगे!
चुल्लु भर पानी में ही लीजिएगा!!



अपनी गलती पता चलते ही संबित ने न्यूज़ वेबसाइट की गलती बताते हुए ट्वीट किया
Newstracklive ने गलत खबर पोस्ट करते हुए लिखा रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आज़म खान को भगवान राम के भक्त बताते हुए 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में उन्हें न्योता नहीं भेजा गया, तो वो उसी दिन सरयू नदी में जल-समाधि ले लेंगे।
मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर उन्हें आमंत्रण नहीं मिला तो वो सरयू में ही जलसमाधि ले लेंगे और उनके राम भक्त होने का दावा कर रहे है।