Peeyush Bansal Biography In Hindi | Peyush Bansal Net Worth | पीयूष बंसल की जीवनी | पीयूष बंसल wife
Peeyush Bansal Biography In Hindi | पीयूष बंसल की जीवनी
Peeyush Bansal Biography : पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने नवंबर 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपाही के साथ ओमनीचैनल आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट (Lenskart) की सह- स्थापना की थी। वह वर्तमान में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
36 वर्षीय पीयूष बंसल Sonyliv के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक जज है । शार्क टैंक के पहले सीजन के पैनल में भी Peyush Bansal शामिल थे। इस शो का मूल उदेश है कि लोग अपने नए नए पोडक्ट लाये जिससे एक निवेश अपना पैसा निवेश कर व्यवसाय को आगे लेकर जासके । उन्होंने अपनी जिंदगी में जॉन जैकब्स , SearchMyCampus जैसी स्टार्टअप की सुरुआत किया था। उनकी जिंदिगी की कहानी बहोत रोमांचक और सघर्ष पूर्ण है ।
पीयूष बंसल का सुरुअति जिंदिगी
उनका जन्म 26 अप्रैल 1985 को दिल्ली, भारत में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिताजी पेशे में एक चाटर्ड एकाउंट की नॉकरी करते है। उनकों बचपन से एक अच्छा परिवेश मिलता था बढ़ने केलिए । उनकों बचपन से अपना कुछ करने का जुनून था।
इस जुनून में उनकों आगे चल कर एक सफ़ल इंटरपेनुर बनाया है। पीयूष बंसल आज लेंसकार्ट कॉमपनी के संस्थापक और CEO है । उन्होंने अपनी जिंदगी में जॉन जैकब्स , SearchMyCampus जैसी स्टार्टअप की सुरुआत किया था। उनकी जिंदिगी की कहानी बहोत रोमांचक और सघर्ष पूर्ण है।
पीयूष बंसल का पढ़ाई
उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल ,दिल्ली से किया था। इसके बाद उन्होंने आगे की पढाई केलिए वेदेश जाने का निर्णय लिया था। इसलिए उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पढ़ाई मैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा से किया था । इसके बाद उन्होंने भारत में आकर आगे की पढाई किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM ) बैंगलोर से किया था।
पिता नहीं चाहते थे बेटा नॉकरी छोड़ स्टार्टअप सुरु करे
उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पढ़ाई पूरी करने के वाद उनकों माइक्रोसॉफ्ट कॉमपनी में प्रोग्राम मैनेजर नॉकरी लगी थी । उन्होंने उस नॉकरी को 1 साल तक किया था । इसके बाद उनकों अपना स्टार्टअप सुरु करने केलिए 2007 में भारत चले आये थे । जब उनके पिताजी को इस बात का पता चला तो उनको बहोत दुख हुआ |
उनके पिताजी का सपना था बेटा पढाई करके बड़े कॉमपनी में नॉकरी करे । पीयूष बंसल ने अपने पिताजी को बहोत सी बातें समझी थी । इसके बाद उनके पिताजी ने उनको पढाई के साथ स्टार्टअप करने का सुझाब दिया था। इसलिए उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई केलिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM ) बैंगलोर में दाखिला लिया था। उन्होंने अपनी स्टार्टअप की सुरुआत इस इंस्टिट्यूट कर दिया था।
यह भी पढ़े : Hoovu Fresh flowers के जरिए पूजा फूल उद्योग में दो बहनें ला रही हैं क्रांति
पीयूष बंसल का कैरियर
उन्होंने 2007 में स्टार्टअप सुरु करने केलिए भारत चले आये थे । इसलिए उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई केलिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM ) बैंगलोर में दाखिला लिया था। उन्होंने अपनी स्टार्टअप की सुरुआत इस इंस्टिट्यूट कर दिया था। उन्होंने पढाई के दौरान सबसे पहले Valyoo Technologies नामक कॉमपनी की सुरुआत किया था।
इस कॉमपनी का पहेला प्रोडक्ट 2008 में SearchMyCampus नामक पोर्टल सुरु किया था। इस पोर्टल से छात्रों को किताबें, अंशकालिक काम, कारपूलिंग और इंटर्नशिप में मदत मिलता था। इसके बाद में उन्होंने अमेरिकीय आईवियर कॉमपनी केलिए Flyrr.com नामक पोर्टल बनाया था।
उन्होंने अपनी जिंदगी सबसे साफल स्टार्टअप लेंसकार्ट को नवंवेर 2010 में सुरु किया था। उन्होंने देखा कि भारत के लोगों अपने लिए सही चश्मे की लेंस ढूढने में मुश्किलात का सामना करते है। इसलिए उन्होंने ग्राहकों को अच्छे चश्मे की लेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से देने का काम सुरु किया था। उनकी विजनेस फ्रैंचाइज मॉडल पर काम करता है। आज लेंसकार्ट के भारत बर्ष में 1500 से अधिक ऑफलाइन स्टोर है।



पीयूष बंसल ने कैसे किया लेंसकार्ट कॉमपनी की सुरुआत और सघर्ष की कहानी
उन्होंने 2010 में ऑनलाइन स्टार्टअप के उमीद से 4 वेवसाइट सुरु कर दिया था। उन्होंने आईवियर, ज्वेलरी, घड़ी और बैग्स के ऊपर वेवसाइट सुरु किया था। मगर उन्होंने आईवियर खेत्र में सफलता मिला था। उन्होंने इस बाद अपनी कॉमपनी का नाम लेंसकार्ट रखने का निर्णय लिया था।
उन्होंने 1 अक्टूबर 2011 को चिराता वेंचर्स से $4 मिलियन का फंडिंग लिया था। इसके बाद 1 दिसंबर 2012 को $10 मिलियन का फंडिंग लिया था। इसके बाद 2 जनवरी 2015 को टीपीजी, टीआर कैपिटल से $ 21.9M का फंडिंग लिया था। इसके बाद 4 मई 2016 को $60.1 मिलियन फंडिंग लिया था। कइसके बाद सितम्बर 6, 2016 प्रेमजी से ₹2बिलियन की फंडिंग लिया था।
इसके बाद जनवरी 9, 2017 को यूनिलेज़र वेंचर्स से ₹240 मिलियन का फंडिंग लिया था। इसके बाद सितम्बर 16, 2019 को केदारा राजधानी से $55 मिलयन का फंडिंग लिया था। इसके बाद दिसंबर 20, 2019 को सॉफ्टबैंक विजन फंड से $275 मिलयन का फंडिंग लिया था।
इसके बाद 16 मई, 2021 को कोहलबर्ग क्रैविस रॉबर्ट्स ने $ 95 मिलयन का फंडिंग किया था । उनके लेंसकार्ट पोर्टल में 5000 से अधिक फ्रेम और ग्लास है । उनके पास 45 से अधिक अच्छे लेंस है ।
FAQ :
Q : पीयूष बंसल कौन है ?
Ans : पीयूष बंसल लेंसकार्ट कॉमपनी के संस्थापक और CEO है ।
Q : पीयूष बंसल की उम्र क्या है ?
Ans : पीयूष बंसल की उम्र 37 साल (2022) है