Prabhas next film Adipurush with TanhaJi fame director Om Raut

न्यूज़

साउथ सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद तेलुगू फिल्मों के सबसे बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में अपना नाम दर्ज़ करवा चुके है ।’बाहुबली’ के बाद से साउथ सुपरस्टार प्रभास का क्रेज लगातार हिंदी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

कुछ समय से यह चर्चा चल रही थी कि प्रभास (Prabhas) जल्दी ही निर्देशक ओम राउत (director Om Raut) के साथ एक पैन इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं जिसका शीर्षक है ‘आदिपुरुष’ (Adipurush)

हालांकि इसके बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं थी। परन्तु अब इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से ओम राउत (director Om Raut) और प्रभास (Prabhas) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगलवार तड़के एक पोस्ट साझा करके की है।

प्रभास ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का पोस्टर शेयर किया

प्रभास (Prabhas) ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष (Adipurush) का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न! (Celebrating the victory of good over evil)

फिल्म आदिपुरुष की कहानी को लेकर चर्चाएं तेजी से शुरू हो गई है

अब इसके साथ ही इस फिल्म की कहानी को लेकर चर्चाएं तेजी से शुरू हो गई है।क्या इस फिल्म की कहानी रामायण पर केंद्रित है

अगर आदिपुरुष (Adipurush) का पोस्टर गौर से देखे तो पोस्टर के ऊपरी हिस्से में भगवान शिव की तरह एक छाया दिख रही है। और वहीं, बीच के हिस्से में धनुषबाण लिए श्रीराम की छाया और इसके साथ ही पवनपुत्र हनुमान की तरह एक झलक दिख रही है।

जबकि पोस्टर के निचले हिस्से में रावण के दस सिर की तरह एक छाया बनी हुई है। तो क्या इस फिल्म की कहानी रामायण (Ramayana) पर केंद्रित है। इससे पहले मेकर्स इशारा दे चुके हैं कि फिल्म की कहानी भारतीय ग्रंथ पर आधारित है।

प्रभास (Prabhas) ने भी इस फिल्म को लेकर कहा, की ‘हर किरदार और हर रोल अपने साथ एक चैलेंज लेकर आता है। लेकिन इस तरह का किरदार निभाना बेहद गरिमा, गर्व और जिम्मेदारी लेकर आता है।

मैं इस किरदार को निभाने के लिए सुपरएक्साइटेड हूं जो हमारे ग्रंथ पर आधारित है और खासकर जिस तरह से ओम ने इसे बुना है। मुझे उम्मीद है कि देश के युवा इस फिल्म इस फिल्म को भरपूर प्यार देने वाले हैं।’

आदिपुरुष (Adipurush)को टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

फिल्म आदिपुरुष से प्रसाद सुथार एक निर्माता के रूप में जुड़े हैं

आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म से प्रसाद सुथार एक निर्माता के रूप में जुड़े हैं जोकि अभिनेता अजय देवगन की कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला में एक विजुअल इफेक्ट्स डिजाइनर के रूप में काम करते हैं। इस बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है की इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स की जिम्मेदारी अजय देवगन की इसी कंपनी के पास हो सकती है। और फिल्म में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का काम भी बड़े दर्जे पर होगा।

आदिपुरुष (Adipurush) के पोस्टर पर धनुषबाण लिए श्रीराम की छाया और इसके साथ ही पवनपुत्र हनुमान की झलक से यह चर्चा भी जोरो पर है । की यह फिल्म पौराणिक कथा पर आधारित पहली फिल्म होगी जो इतने बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है।आदिपुरुष प्रभास की 22वीं फिल्म होगी

आदिपुरुष के अतिरिक्त प्रभास की 2 अन्य मूवी आने वाली है। राधे श्याम और प्रभास21

राधे श्याम हाल ही में प्रभास की आने वाली फिल्म राधे श्याम का पोस्टर भी रिलीज हुआ है। इस फिल्म में प्रभास बाहुबली फेम स्टार अदाकारा पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले है।

PRABHAS21 (प्रभास21)
PRABHAS21 (प्रभास21)

प्रभास21 में प्रभास की दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म प्रभास की 21वीं फिल्म होगी इसलिए इसका नाम भी ‘प्रभास21’ रखा गया है और इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म महानती के निर्देशक नाग अश्विन बनाने वाले हैं

ये वीडियो प्रभास और ओम राउत का है

Leave a Reply