Pulwama Terror Attack

न्यूज़
Pulwama: Martyred CRPF Jawans
Pulwama: Martyred CRPF Jawans

Pulwama Terror Attack

 पुलवामा में शहीद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की याद में बनाए गए स्मारक का लेथपुरा कैंप में शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा. यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी. “यह उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमले में अपनी जान गंवाई.” स्मारक में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी होंगी

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला

आज ही के दिन 14.2.2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आत्मघाती हमले के बाद आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग भी की इस आत्मघाती हमले से पूरा देश शोक में डूब गया था। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमलावर 22 वर्षीय आदिल अहमद डार, पुलवामा जिले के काकापोरा का एक स्थानीय था। यह आतंकवादी एक साल पहले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद को पाकिस्तान से मसूद अजहर संचालित करता है। जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकवादी (आदिल) का एक वीडियो भी जारी किया था यह वीडियो हमले से कुछ दिन पूर्व का था।

30 सितंबर 2016 से मार्च 2018 के बीच, आतंकवादी आदिल डार को भारतीय अधिकारियों द्वारा छह बार गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, हर बार उसे बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया।

यह आतंकवादी हमला 1989 के बाद कश्मीर में सुरक्षा कर्मियों पर किया गया सबसे घातक आतंकी हमला है।

इस हमले के बाद सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ठिकाने को नष्ट कर 250 से 350 तक आतंकवादियों को मार गिराया था

नहीं भूलेगा देश शहीदों के बलिदान को.

Image Courtesy: Business Times.

Leave a Reply