Sambit Patra : CWC की meeting ठीक वैसे ही है जैसे “रसोडे में कौन था”

न्यूज़

कोकिलाबेन के वायरल मैशअप विडिओ पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा राहुल ही राशि है

Sambit Patra : CWC की meeting ठीक वैसे ही है जैसे “रसोडे में कौन था”
Sambit Patra : CWC की meeting ठीक वैसे ही है जैसे “रसोडे में कौन था”

कांग्रेस में नेतृत्व के मसले पर CWC की बैठक हो गई और फैसला हो गया कि सोनिया गांधी फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और जल्द AICC की बैठक होगी.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा इस मुद्दे पर आजतक के डिबेट शो दंगल में दिखाई दिए। दंगल डिबेट में संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली। और कोकिलाबेन रैप’ के वायरल रैप गीत कहते हुए राशी के ‘किचन एक्ट’ की तुलना राहुल गांधी से की

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के CWC की meeting ठीक वैसे ही है जैसे “रसोडे में कौन है?” राशी की तरह ही यह राहुल गांधी हैं जो चना (पार्टी के अन्य नेताओं) को बाहर रख रहे हैं और ऐस पर एक खाली कुकर (कांग्रेस पार्टी) चढ़ा रहे हैं। संबित पात्रा कहते हैं की मै बता रहा हु राहुल गांधी ही राशी है,और ख़ाली कुकर कांग्रेस पार्टी हैं।

धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ की समाप्ति के लगभग तीन साल बाद इसके तीन करेक्टर, कोकिलाबेन मोदी (रूपल पटेल), उनकी बहू गोपी (जिया मानेक) ,और उनकी छोटी बहु राशी के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग टॉपिक बन गए है

जिसकी ख़ास वजह है। औरंगाबाद के एक गायक-निर्माता (Music producer) यशराज मुखाटे जिन्होंने हाल ही में शो के एक छोटे से डायलॉग कुकर में से चने निकाल दिए और खली कुकर गैस में चढ़ा दिया को एक रैप सोग में बदल दिया। जिसके बाद से सोशल मिडिया पर मैं थी, तुम थी, कोन था, कोन था जिसने कुकर से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है

यशराज के इंस्टग्राम पर मैं थी, तुम थी, कोन था, कोन था रैप सोग

वीडियो में ऐसा क्या है

वीडिया में कोकिलाबेन सभी से कहती है कि, जूस उसकी साड़ी पर गिरा और इस वजह से उसे दिन में दो बार नहाना पड़ा। वह आगे कहती है कि, गोपी किचन में प्रेशर कुकर में चने चढ़ाकर उसके पास आई।

कोकिलाबेन आगे पूछती है कि, गोपी की गैर-मौजूदगी में किचन में कौन था। वो कहती हैं मैं थी, तुम थी, कौन था? गोपी पर कोकिला चिल्‍लाती है, तो वह राशि का नाम लेती है।

कोकिला आगे कहती है कि, राशि ने कुकर में से चने निकाल दिए और खाली कुकर को गैस पर चढ़ा दिया। जिससे अंततः विस्फोट हो गया।

यशराज मुखाटे ने इस सीन में एक ऑटोट्यून ट्विस्ट डालते हुए इसे एक मजेदार रैप म्यूजिक वीडियो बना दिया है।

वायरल हो रही वीडियो (मैं थी, तुम थी, कोन था, कोन था) को यशराज मुखाटे ने बीते 20 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था वीडियो देखने बके बाद लोगो ने यशराज मुखाटे की क्रिएटिविटी की बहुत तारीफ़ की है। इसे 54 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

कोकिलाबेन मोदी बनी रूपल पटेल ने अपने किरदार के डायलॉग पर बने रैप म्यूजिक वीडियो सांग की तारीफ़ करते हुए कहा की कोकिलाबेन के किरदार की खासयित है की उस पर मीम्स भी बन रहे है। रूपल पटेल ने कहा की मेने कभी नहीं सोचा था की मेरा सवाद एक रैप सांग में बदल जाएगा