Redmi Note 9 सीरीज भारत में लॉन्च

न्यूज़
Redmi Note 9 Pro Max
Redmi Note 9 Pro Max

शाऑमी ने गुरुवार को रेडमी नोट 9 सीरीज भारत में लॉन्‍च की

शाऑमी ने आज (गुरुवार) रेडमी नोट 9 सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया।देश में चल रहे कोरोनावायरस के कारण कंपनी ने इस सीरीज को ऑनलाइन लॉन्‍च किया है।
रेडमी नोट 9 सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro मॉडल को पेश किया है। इससे पहले पिछले साल शाऑमी ने रेडमी नोट 8 सीरीज को साल लॉन्‍च किया ।

Redmi Note 9 Pro Max की ख़ास बाते

Redmi Note 9 Pro Max
Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max ऑरा बैलेंस डिजाइन के साथ में 3डी ग्‍लास बैक बॉडी है। इसमें डॉट डिस्‍प्‍ले है जो 6।67 इंच स्‍क्रीन के साथ आता है। फुलएचडी प्‍लस 20:9 सिनेमेटिक डिस्‍प्‍ले कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 से कवर्ड है। यह स्‍मार्टफोन 8एनएम क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर में काम करेगा और यह तीन रैम व मेमोरी वेरिएंट में आएगा।

इसमें क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा, ६४ मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 5मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर शामिल किये गए है।रेडमी नोट 9 प्रो मैक्‍स में 5020 एमएएच की बैटरी है।यह डिवाइस 33वाट फास्‍ट चार्जर को सपोर्ट करता है। और इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है। इसके साथ ही साइड में फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया गया है। कलर के लिए आपके पास ऑप्‍शन में ऑरा ब्‍लू, ग्‍लेसियर व्‍हाइट कलर, इंटरस्‍टेलर ब्‍लैक ऑप्‍शन में है ।

Redmi Note 9 Pro Max की कीमत

अगर Redmi Note 9 Pro Max ( 6+64जीबी वेरिएंट) की कीमत 14,999 रुपए और कीमत 16,999 रुपए है Redmi Note 9 Pro Max (6+128जीबी वेरिएंट की और 8+128 जीबी वेरिएंट) की कीमत 18,999 रुपए है।

Redmi Note 9 Pro की ख़ास बाते

Redmi Note 9 Pro Max
Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro में 6।67 इंच फुल एचडी+ 20:9 सिनेमेटिक डिस्‍प्‍ले है।इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है।Redmi Note 9 Pro में भी 5020एमएएच की बैटरी है,यह 18वाट फास्‍ट चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें स्‍नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर है। यह फोन दो वेरिएंट में दिखेगा । इसमें भी क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर शामिल है।

Redmi Note 9 Pro की कीमत

Redmi Note 9 Pro की 4+64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए
Redmi Note 9 Pro 6+128जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।

बिक्री के लिए कब से होंगे उपलब्‍ध

रेडमी नोट 9 प्रो 17 मार्च से अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम, मी स्‍टोर, मी होम पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जायेगे ।
और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्‍स 25 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जायेगे

Leave a Reply