Ritesh Agarwal | Ritesh Agarwal success story & biography in hindi |(OYO Rooms) Ritesh Agarwal Biography in Hindi, Age, Education, Family, Wife, Net Worth | oyo के फाउंडर और ceo रितेश अग्रवाल ka jivan parichay | रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (जीवनी)

हेल्थ
Ritesh Agarwal success story
Ritesh Agarwal success story

Table of Contents

Ritesh Agarwal | Ritesh Agarwal success story & biography in hindi |(OYO Rooms) Ritesh Agarwal Biography in Hindi, Age, Education, Family, Wife, Net Worth | oyo के फाउंडर और ceo रितेश अग्रवाल ka jivan parichay | रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (जीवनी)

Ritesh Agarwal : आज हम भारत के सबसे बड़े होटल चैन oyo rooms के फाउन्डर रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी और जीवन परिचय (success story of oyo rooms founder Ritesh Agarwal and biography in hindi ) के बारे मे जानेगें ।

Ritesh Agarwal Biography in Hindi : रितेश अग्रवाल OYO कंपनी के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं और एक उभरते हुए स्टार्टअप बिजनेसमैन में से एक है । वह उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं । जो अपना खुद का कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कम उम्र में जिस प्रकार की सफलता अर्जित की है । 29 साल के रितेश अग्रवाल ने oyo rooms को 80 देशों के 800 शहरों मे अपने बिजनस को बढ़ाया और world’s yongest selfmade billionaire

बने।

ऐसे में Ritesh Agarwal के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता आप लोगों के मन में जरूर आती होगी कि आखिर में रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय शिक्षा, (Ritesh Agarwal Education) परिवार, (Ritesh Agarwal Family) (OYO Ritesh Agarwal) बिज़नेस की शुरुआत रितेश अग्रवाल की सम्पति सोशल मीडिया लिंक्स अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

oyo rooms भारत के largest hotel chain होने के साथ साथ दुनिया के second biggest hotel chain और चीन के fourth largest hotel chain भी है।

रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (Ritesh Agarwal biography,net worth,age)

रितेश अग्रवाल का जन्म Odisha के Cuttack मे 16 नवंबर 1993 मे एक मरवारी परिवार मे जन्म हुया था।रितेश अग्रवाल भारत के young entrepreneur और oyo rooms के फाउन्डर &सीईओ है । वह 2021 मे भारत के सबसे कम उम्र के बिल्यनेर बना । रितेश को business world young entrepreneur award से नवाजा गया । उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष पर मेहनत किया है तभी जाकर वह इतने बड़े बिजनेस के owner बन पाए ।

रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी(success story of Ritesh)

किसी बिजनस या स्टार्टउप करने से पहले आपको इसके प्रति जोश और जुनून होना बहुत ही जरूरी है । जो की रितेश के पास बचपन से ही था ।उसने entrepreneur शब्द सबसे पहले बचपन मे ही सुन था ।

Ritesh Agarwal
Ritesh Agarwal

जब कोई या शिक्षक पूछता ,की तुम क्या बनाना चाहता है । रितेश कहता entrpreneur बनूँगा । उस रितेश को entrepreneur शब्द का मतलब भी नहीं पता था ।

आज आपलोग जानते ही हो oyo rooms कितने देशों मे अपना बिजनस operate करता है

Ritesh Agarwal family mother ,father ,wife

रितेश अग्रवाल एक मरवारी परिवार मे जन्मे है । उनके पिता एक छोटा बिजनेसमैन है । उनके माँ एक हाउस-वाइफ है । उनके अलावा उसके परिवार मे 3 और भाई-बहन है । रितेश अपने भाई बहन मे सबसे छोटे है ।

ये भी पढ़ें

Ritesh Agarwal career ,education(शिक्षा )

  • 8 साल की उम्र से रितेश अग्रवाल टेक्नॉलजी और कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था । वह अपनी 10th तक पढ़ाई Sacred Heart School जो ओडिसा के Rayagada से पूरा किया ।
  • रितेश ने इंटरमीडिएट की पढाई पूरी करने के और इंजीनियर बनाने का सपना लेकर कोटा आ गया ।रितेश को पढ़ाई करने का मन नहीं था ।
  • वह अपने वीकेंड पर entrepreneur ईवेंट ,सेमीनार ,कोर्स को जानने और समझने के लिए दूसरे दूसरे शहरों मे जाया करता था ।
  • इस वजह से उसकी इंजीनियर मे salection नहीं हुया ,उसके बाद वह दिल्ली आ गए ।
  • उसके बाद उसने अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दिया । फिर उसने 18 की उम्र मे Oravel stays नाम की स्टार्ट उप 2011 मे शुरू किया ।
  • उसने 13 साल की उम्र मे सिम कार्ड भी बेचा ,वह पहले asian थे ,जिसका salection Thiel followship मे हुया । वहाँ से रितेश को $100,000 मिला ।
  • फिर 2013 उसने Oravel को बदल कर oyo Rooms कर दिया ,और यहीं से oyo rooms की कहानी शुरू हुई ।

कैसे हुया oyo rooms का शुरुआत (succsess story of oyo rooms )

रितेश अग्रवाल 13 साल से ही ट्रैवल किया करता था । जब शाम को कोई सस्ते होटल मे रुकता तो उसने देखा की वहाँ का बाथरूम गंदा है ,चादर गंदा ,बेड सही तरीके से नहीं ,सही समय पर ब्रेक्फस्ट नहीं मिलता ।

इस बड़े प्रॉब्लम को देखकर इस बिजनस का आइडीअा आया ,उसने सोच की बड़े होटल मे ये सब तो ठीक होता है ,लेकिन मिडल क्लास फॅमिली वाले लोग उतने पैसे ओफोर्ड नहीं कर सकता ।

उसने कम लागत और गुड कस्टमर expreince और मिडल क्लास फॅमिली को जोड़ा ।

उसने फिर होटल मालिक से बात करके कस्टमर कोgood exprience को प्रवाइड किया और उसका बिजनस चल पड़ा।2013 मे oyo rooms की शुरुआत हुया और आज दुनिया के 80 देशों के 800 शहरों मे अपना सर्विस प्रवाइड करते है ।

 Ritesh Agarwal
Ritesh Agarwal

FAQ :

Q:रितेश अग्रवाल कौन है ।

Ans: रितेश अग्रवाल एक युवा भारतीय बिजनेसमैन है। इनका जन्म भारत के उड़ीसा में हुआ था, फाउन्डर &सीईओ ऑफ oyo rooms

Q: रितेश अग्रवाल की उम्र कितनी है ।

Ans: 29 (2023)

Q: रितेश अग्रवाल का पत्नी का नाम क्या है ।

Ans: unmaried

Q:रितेश अग्रवाल का net worth कितना है ।

Ans: US$1.1billion(8,000 crore रु )2021

Q: रितेश अग्रवाल oyo कब शुरू किया था ।

Ans: 2013

Q: क्या रितेश अग्रवाल शादी हो गया है ।

Ans: नहीं ।

Q.Oyo का मतलब क्या होता है?

Ans .ओयो की हिंदी में मतलब होता है Oyo meaning in Hindi (On Your Own room) आपके खुद का कमरा जिसे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो जब तक आपकी बुकिंग हैं. ये एक इंडिया का बेस्ट ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफार्म है.

Q .ओयो में जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans. अगर आप Oyo Rooms में ठहरने के लिए लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है और साथ में आपके पास आईडी प्रूफ होना आवश्यक है तभी जाकर आपके यहां पर ठहर पाएंगे

Q.ओयो पैसे कैसे कमाता है?

Ans.ओयो रूम्स अपने होटल पार्टनर से 22:00 पर सीधी का कमीशन लेता है हालांकि या कमीशन ब्रांड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के अनुसार अलग-अलग हो सकता है I

Q.ओयो रूम का किराया कितना होता है?

Ans.OYO का पूरा नाम ऑन योर ओन रूम्स है, इसका सीधा सा मतलब है कि आप अपना कमरा ले सकते हैं। इन कमरों को 1-2 घंटे या मासिक किराए पर लिया जा सकता है। अगर आप कुछ घंटों के लिए रूम किराए पर लेते हैं तो आपको ₹300 से लेकर ₹400 तक यहां पर देने पड़ेंगे I

Leave a Reply