Rohit Sharma | Cricketer Rohit Sharma Journey| Rohit Sharma biography in Hindi |Rohit Sharma net worth |
cricketer Rohit Sharma journey
Rohit Sharma | Cricketer Rohit Sharma Journey| Rohit Sharma biography in Hindi |Rohit Sharma net worth
Rohit Sharma : रोहित शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर, जिले के बनसोद 30 अप्रैल 1987मे एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है और माता का नाम पुर्णिमा शर्मा है इनकी माता विशाखापट्नम से है इस कारण से ही रोहित शर्मा तेलुगू भाषा का ज्ञान भी रखते है गुरुनाथ शर्मा (रोहित के पिता) ट्रांसपोर्ट फर्म स्टोरहाऊस में Caretaker (देख भाल करने का) का काम है पिता के काम से घर की ज़रूरते और बच्चो की पढ़ाई हो पाना संभव नहीं होता था
इसलिए रोहित बोरबाली में अपने दादा-दादी (Grandparents) और चाचा (Uncle) के साथ रहने लगे और Parents से मिलने डोमविबली Weekend पर ही जाते थे (रोहित शर्मा के माता-पिता डोमविबली में एक single room set में अपने छोटे बेटे विशाल शर्मा के साथ रहते थे) रोहित का परिवार अब नागपुर में रहता है
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट खेलने का शोक बचपन से ही था वह टीवी पर आने वाले हर मैच को देखते थे और अपनी गली में भी क्रिकेट खेलने के लिए विख्यात और कुख्यात दोनो ही थे विख्यात इसलिए की उन्हें क्रिकेट अच्छा आता था तो सुब खेलने के लिए बुलाते थे और कुख्यात इसलिए की अपने आस पड़ोस की बहुत खिड़किया (Windows) रोहित के क्रिकेट शॉट खेलने के कारण टूट चुकी थी एक बार तो इस बात पर पुलिस कमप्लेन भी हुआ था
Rohit Sharma ने 1999 में अपने Uncle की help (अंकल की आय से) से Cricket Camp को जॉइन किया जहा पर उनके कोच दिनेश लाड़ थे रोहित से कहा तुम अपना स्कूल बदल कर swami vivekanand international school में चले जाओ क्युकी वह पर खुद दिनेश लाड़ कोच थे और बेहतर क्रिकेट सुविधाएँ (Facilities) उपलब्ध थी
रोहित ने 20 साल की उम्र से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की और उनके अच्छे प्रद्रशन को देख कर क्रिकेट विश्लेषको ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में शामिल कर लिया उन्होंने सर्वप्रथम 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अपना पदार्पण किया था और इसके बाद 2013 में भारतीय एकदिवसीय टीम में रोहित ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आये तब से आज तक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है
नवम्बर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया ईडन गार्डन पर उन्होंने 177 की पारी खेली थी और दुसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी पहला tese मैच खेलने से पहले ही रोहित 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे
रोहित शर्मा ने जब अपने अंकल की हेल्प से क्रिकेट खेलना आरंभ किया था तब रोहित ऑफ स्पिनर के रूप में अभ्यास करते थे और कभी-कभी बल्लेबाजी का अभ्यास भी करते लेकिन कोच दिनेश लाड़ ने शर्मा के बल्लेबाजी में गेंदबाजी से ज़्यादा हुनर देखा और शर्मा को बल्लेबाजी के लिए आठवे पायदान पर भेजना आरंभ कर दिया



India vs South Africa Live Score | World Cup 2023 | Rohit Sharma and Shubman Gill | इंडियन प्रीमियर लीग
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में एक सफल खिलाडी के रूप में है रोहित मैच के अंतिम गेंद में भी छक्के से जीताने में काफी क्षमता रखते है अब तक रोहित ने आईपीएल में एक शतक और एक तिकड़ी भी है रोहित ने पहली बार 2008 आईपीएल में 750, 000 यूएस डॉलर के लिए डेक्कन चार्जर्स के लिए हस्ताक्षर किये थे
और उसके बाद 2008 इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में number one है जिन्होंने 36.72 की औसत से कुल 404 रन बनाए इसी कारण से 2008 के आईपीएल के कुछ मैचों में हमने रोहित शर्मा को ऑरेन्ज कैप पहनते हुए भी देखा था
2011 में जब रिकी पोंटिंग ने आईपीएल से संन्यास लिया तब से रोहित शर्मा मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान है और आईपीएल के शीर्ष तीन कप्तानों में उनका नाम है रोहित 2008 से 2010 तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे जबकि 2011 से अब तक मुम्बई इंडियन्स के लिए खेल रहे है जिसमें दो बार 2013 और 2015 में टीम को मैच जिताया है तथा इनके अतिरिक्त भी रोहित की कप्तानी के चलते मुम्बई ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 भी जीता है पहली बार 2011 में और दूसरी बार 2013 में
रोहित की परसनल लाइफ और अफेयर
रीतिका सजदे (रोहित की वाइफ) से पहले भी रोहित के नाम अन्य महिला मित्रो के साथ आये है रीतिका सजदे रोहित की बचपन की दोस्त है जिससे उन्होंने 2015 सगाई की और 13 दिसम्बर 2015 को दोनों ने शादी कर ली आज रोहित की एक सुन्दर बेटी है
रीतिका सजदे से शहदी से पहले रोहित को वर्ल्ड कप 2015 के दौरा ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की के साथ घूमते देखा गया हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि वह कौन हैं इससे पहले भी स्कूल के दिनों में जब रोहित 11 में पड़ते थे तब एक लड़की को प्रपोज़ किया था यह अफेयर लगबगाग 2 साल तक चला और उसके बाद उस लड़की ने इस रिश्ते को ख़त्म कर दिया इसके आलावा भी रोहित का नाम ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात से भी जुड़ा था
2014 में जब रोहित ने वनडे में दूसरी बार डबल सेन्चुरी मारी थी सोफिया ने रोहित को डेडिकेट करते हुए अपनी न्यूड फोटो भी ट्विटर पर शेयर की थी इस रिलेशनशिप पर दोनों की और से कभी भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपना सुझाव मुझे ज़रूर दे और इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे