Shark Tank India Season 2 | Shark Tank India Season 2 Premier | shark tank india season 2 premier important highlights

New Post
Shark Tank Show
Shark Tank Show

Shark Tank India Season 2 | Shark Tank India Season 2 Premier

shark tank india season 2 premier important highlights ‘शार्क टैंक इंडिया’

Shark Tank India Season 2 Premier: एक साल पहले अपनी शुरुआत करने वाला यह (Shark Tank India Season) शो दर्शकों के बीच हिट रहा और प्रशंसक अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शार्क टैंक एक रियलिटी शो है जहां स्टार्टअप्स करने वाले स्थापित व्यवसायियों से निवेश की तलाश करते हैं. यह शो यूएस के शार्क टैंक शो का इंडियन वर्जन है, जो इस समय अपने 14वें सीजन में है.

यह भी पढ़े : 

सबसे पसंदीदा शोज में से एक ‘शार्क टैंक इंडिया’(Shark Tank India Season 2) का दूसरा सीजन 2 का इंतजार अब खत्म हो गया है. बीती रात यानी 2 जनवरी 2023 से इसे सोनी टीवी पर इसका प्रसारण शुरू हो गया है. अब इस शो को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है. फर्स्ट एपिसोड में सीजन 1 के जजेस दिखाई दिए, जिनमें अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, नमिता थापर, विनीता सिंह और अनुपम मित्तल थे. नए अमित जैन मौजूद नहीं थे.

हालांकि इस बार Shark Tank India Season 1 का हिस्सा रहे कुछ जज इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. भारतपे के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर और मामाअर्थ की सह-संस्थापक ग़ज़ल अलघ Shark Tank India Season 2 का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन कुछ फैंस ने शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले एपिसोड में पुराने जज अशीनर ग्रोवर की मांग की है. आइए आपको बताते हैं कि शो के पहले एपिसोड में क्या बातें खास रहीं.

एक खास बात शार्क टैंक इंडिया 2 में कारदेखो के को-फाउंडर अमित जैन ने दूसरे सीज़न के लिए अश्नीर ग्रोवर की जगह ली. हालांकि, बाकी शार्क वही हैं. लेकिन बीती रात यानी 2 जनवरी 2023 को अमित जैन नहीं थे आने वाले एपिसोड में कारदेखो के को-फाउंडर दिखेंगे। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शो का दूसरा सीजन पहले सीजन की तरह ही लोकप्रियता का स्वाद चख पाएगा या नहीं.

यह भी पढ़े : Shark Tank Show | Shark Tank Season 2 Judges Name | Shark Tank India Season 2 Judges | शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 | शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 जज

hoovu fresh pooja flowers
hoovu fresh pooja flowers

जजेस को पछातावा

सीजन 2 की शुरुआत शार्क्स के पछतावे से शुरू हुई. पिछले सीजन में बिहार के दरभंगा से आईं दो महिलाओं ने अचार के बिजनेस के लिए जजेस को पिच किया था. नमिता और विनीता ने उन्हें ऑफर दिया था, जबकि बाकी जजेस ने उन्हें ठुकरा दिया था. प्रीमियर में उन्हीं महिलाओं को अपना बिजनेस बढ़ाते हुए देखा तो जजेस को उन्हें ऑफर न देने का पछतावा हुआ.

फर्स्ट ‘पिचर्स’ का यूनिक आइडिया

सीजन का पहला बिजनेस आइडिया काफी यूनिक रहा, जिसमें अनुपम मित्तल को छोड़कर बाकी चारों शार्क्स को इंट्रेस्ट था. शो में दो बहनें यशोदा और रिया आईं, जिन्होंने अपने ब्रांड ‘Hoovu’ (फूल बेस्ड बिजनेस) को लेकर जजेस को पिच किया. नमिता-विनाती और अमन-पीयूष ने दोनों को ऑफर दिया, लेकिन पिचर्स ने अमन और पीयूष का ऑफर एक्सेप्ट किया. उन्हें दो पर्सेंट इक्विटी पर एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला.

यह भी पढ़े : Hoovu Fresh flowers के जरिए पूजा फूल उद्योग में दो बहनें ला रही हैं क्रांति

रणविजय सिंह हुए रिप्लेस

पहले सीजन में रणविजय सिंह होस्ट के रूप में नजर आए थे, लेकिन इस बार उनकी जगह फेमस यूट्यूबर राहुल दुआ (Rahul Dua) ने ली. राहुल ने अपने हंसी-मजाक से माहौल को मजेदार बना दिया था.

अनुपम मित्तल ने परोसी चाय

दूसरी पिच चाय को लेकर थी. दो दोस्त चाय बेस्ड ब्रांड Doorji को लेकर जजेस को पिच देने आए. ये दार्जिलिंग में स्थित है. वैसे दार्जिलिंग चाय के लिए मशहूर है. दोनों दोस्तों ने शो में ही चाय बनाई और अनुपम ने अपने को-शार्क्स को चाय भी परोसी. इसके बाद अनुपम, पीयूष और विनीता ने उनके बिजनेस में इनवेस्ट करने का फैसला किया और पिचर्स ने उनका ऑफर एक्सेप्ट किया.

शो में शार्क्स के बीच दिखी ‘एकता’

थर्ड पिच एक मेकअप बिजनेस को लेकर थी. पिचर्स धीरज और राहुल ने अपने बिजनेस का ओवरऑल फॉर्मेट शार्क्स को समझाया और सभी को उनका बिजनेस पसंद तो आया, लेकिन किसी ने भी इनवेस्ट नहीं किया. इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि विनीता सिंह भी ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की मालकिन हैं. नमिता ने साफ कह दिया कि उनका सिद्धांत है कि वह किसी ऐसे बिजनेस में इनवेस्ट नहीं करेंगी, जिससे जुड़े उनके दोस्त का बिजनेस हो.

‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ सोनी टीवी पर रात 9 बजे सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होता है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं.