Shubman Gill | Shubman Gill Biography in Hindi | Biography of Shubman Gill in Hindi | shubman gill ki Jivani| shubman gill ka jivan parichay

हेल्थ
shubman gill
shubman gill

Table of Contents

Shubman Gill Biography in Hindi | Biography of Shubman Gill in Hindi shubman gill ki Jivani|shubman gill ka jivan parichay |shubman gill cricketer biography centuries hindi शुभमन गिल जीवनी | शुभमन गिल (क्रिकेटर)

शुभमन गिल का जन्म एवं शिक्षा (Shubman Gill Birthday and School Education)

Shubman Gill : शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में हुआ.
Shubman Gill की शिक्षा पंजाब में ही संपन्न हुई है, मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से ही इन्होंने शिक्षा प्राप्त की जो कि मोहाली में स्थित है. फज़िल्का में गिल परिवार के खेत और जमीनें हैं.

शुभमन गिल का परिवार (Shubman Gill Family)

शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है. शुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहते थे. शुभमन के पिता बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket में रूचि थी. शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे.इनकी सफलता के पीछे इनके पिता और बहन का बड़ा हाथ बताया जाता है,

शुभमन के पिता को इनकी प्रतिभा का अंदाजा तब लगा था, जब उन्होंने इनके साथ खेत में क्रिकेट के दौरान शर्त रखी थी, कि जो भी गेंदबाज शुभमन को आउट करेगा उसे मैं 100 रुपय दूंगा. जिस वजह से इनके पिता ने सही रास्ता दिखाया, वहीं इनकी बहन इनके गलत तरीके से आउट होने पर इनका मजाक बनाया करती थी. उनका कहना था की शुभमन को ठण्डे दिमाग से खेलना चाहिए, हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में जल्दी अपना विकेट खोने का डर होता है. इसलिए उचित गेंद पर ही शॉट खेलना चाहिए.

शुभमन गिल के करियर की शुरुआत (Shubman Gill Career)

शुभमन गिल जब 8 साल के थे तो इनके पिता इनको लेकर मोहाली चले गए. जहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया, जिसके सामने पीसीए नामक क्रिकेट का मैदान था. वहीं पास में ही एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में शुभमन का दाखिला करवा दिया. जहां Gill ने पूरे जोश और पैशन से क्रिकेट सीखना शुरू किया और कुछ वर्षों में ही इसके नतीजे दिखने लगे.

पंजाब से की खेल की शुरुआत (Starting Career in Punjab)

शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के चलते इनको पंजाब की अंडर-16 में चुना गया, इसके बाद इनको पंजाब की अंडर-19 टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिला. जहां से इनको हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी से भी सीखने का अवसर मिला.

shubman gill Biography
shubman gill Biography

लिस्ट-A करियर एवं फर्स्ट क्लास करियर (first class career of Shubman Gill)

शुमभन ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हुए अपना खाता खोला. फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्राफी और नवम्बर 2017 में रणजी ट्राफी मैच से शुभमन ने प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा.

अंडर-16 टीम में विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए खेलते हुए शुभमन ने नाबाद डबल सेंचुरी लगाकर शुरुआत की. विगत दो वर्षों से BCCI की तरफ से शुभमन गिल को बेस्ट जूनियर क्रिकेटर घोषित किया गया है.

शुभमन गिल का अंडर-19 वर्ल्ड कप करियर (India u19 vice captain)

शुभमन गिल को भारत की अंडर-19 टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जिसके चलते इन्होंने अपनी जिम्मेदारी को निभाया और 4 मैचों में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं. गौरव की बात है कि भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक सभी मैचों में जीत हासिल की है. आल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमेटी के द्वारा इनके चयन करने का फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ है.

अंडर-19 टीम में खेलते हुए शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच में 147 रन बनाये. इस मैच सीरीज में शुभमन गिल मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार पाया

खानदान में रही पहलवानी की परंपरा

शुभमन के पिता लखविंदर वैसे तो कभी भी प्रो​फेशनल क्रिकेटर नहीं रहे, लेकिन उनकी क्रिकेट की समझ काफी अच्छी है। दरअसल, लखविंदर के पिता यानी शुभमन के दादा दीदार सिंह खुद अच्छे कबडडी खिलाडी थे। उनके खानदान में पहलवानी होती रही थी, इसलिए वे लखविंदर को भी पहलवान बनाना चाहते थे। लेकिन, एक हादसे में लखविंदर की जांघ की हडडी टूट गई और इसी के साथ उनका सपना भी अधूरा रह गया।

बचपन से ही गेंदबाज पर हावी होकर खेलने की आदत

शुभमन दिनभर उस बल्ले से खेलता था। और तो और रात को भी बैट को अपने बिस्तर पर तकिया के नीचे रखकर सोता था। नन्हें शुभमन के लिए पिता ने आंगन में क्रिकेट का नेट लगवा दिया और खुद ही गेंदें फेंककर बैटिंग की प्रैक्टिस करानी शुरू कर दी। लखविंदर सिंह के मुताबिक—शुभमन में बचपन से ही गेंदबाज पर हावी होकर खेलने की आदत रही है। उस समय भी वह पिच पर आगे निकलकर ड्राइव शॉट लगाता था और अपने से बड़ी उम्र के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करता था।

खिलौनों की जगह बैट मांगता था बच्चा

एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में Shubman Gill के पिता लखविंदर सिंह गिल ने बताया कि शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बड़ा लगाव था। 3 साल की उम्र में जब उसमें थोडी समझ पैदा हुई तो तो वह भी मेरे साथ बैठकर बड़े चाव से टीवी पर क्रिकेट मैच देखा करता था। इस उम्र के अन्य बच्चे, जहां खिलौने व अन्य चीजों की जिद किया करते हैं, शुभमन की जिद होती थी क्रिकेट के ​बल्ले के लिए। मैने भी उसकी इच्छा को देखते हुए बैट लाकर दे दिया।

क्रिकेट करियर की शुरुआत

शुभमन गिल का क्रिकेट के प्रति लगाव बचपन से ही था. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट खेलते देखते हुए बालक शुभमन को भी एक क्रिकेटर बनने का सपना देखने लगा. हर समय क्रिकेट की बातें करना और क्रिकेट बात और बॉल के साथ घंटो फील्ड्स में खेलना पिता लखविंदर गिल को भी सोचने के लिए बमजबूर कर दिया. शुभमन गिल की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख कर इनके पिता इनको लेकर मोहाली चले गए उस समय शुभमन गिल केवल 8 साल के थे. जहां इनके पिता ने इनका दाखिला एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में करवा दिया ताकि शुभमन गिल क्रिकेट को अच्छी तरह सिख सके.

shubman gill Biography
shubman gill Biography

डोमेस्टिक क्रिकेट में पदार्पण

शुभमन गिल ने अपने क्रिकेटर बनाने के सपने के लिए खूब मेहनत किया। क्रिकेट की समझ और स्किल की वजह से मात्र 18 साल की उम्र में ही उन्हें 2017 में पंजाब के रणजी टीम में शामिल कर लिया गया। शुभमन गिल को 25 फरवरी 2017 को पंजाब टीम में शामिल कर लिया गया. शुभमन गिल ने 5 फरवरी 2017 में विदर्भ के खिलाफ लिस्ट ए मैचों में डेब्यु किया। अपने पहले लिस्ट ए मैच में गिल ने केवल 21 रन ही बनाए.

IPL में 1.8 करोड़ की बोली-

वर्ल्ड कप अंडर-19 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण ही IPL 2108 के लिए केकेआर कोलकाता टीम ने गिल को खरीद लिया. वर्ल्ड कप अंडर-19 में सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने अपना पहला शतक लगाया जो की 2018 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय का पहला शतक है. 27-28 जनवरी 2018 को हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने गिल को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

रोचक जानकारियाँ

  • · शुभमन ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया।
  • · वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण को टीवी पर देखकर बड़े हुए, जिससे उन्हें एक क्रिकेटर बनने की इच्छा जागृत हुई।
  • · उनके पिता भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, परन्तु उन्हें कभी मौका नहीं मिला।
  • · क्रिकेट के प्रति उनका रुझान देखकर उनके माता-पिता उन्हें फ़ज़िल्का से मोहाली ले गए। जहां उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम के पास एक घर किराए पर लिया।
  • · महज 11 वर्ष की आयु में, उन्हें U -16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया। अपनी पहली सीरीज़ में उन्होंने पांच मैचों में 330 रन बनाए और एक रिकॉर्ड कायम किया।
  • · वर्ष 2014 में, उन्होंने अपनी पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी U -16 के पंजाब राज्य स्तरीय मैच में 200 से अधिक रन बनाए।
  • · शुभमन ने पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर जिला U -16 एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की विश्व रिकॉर्ड की साझेदारी की।
  • · उन्हें वर्ष 2013 – 2014 के सफल सीजन के लिए बीसीसीआई के द्वारा सर्वश्रेष्ठ U – 16 क्रिकेटर के रूप में एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
  • · वर्ष 2017 में, उन्होंने दिल्ली में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट का पदार्पण किया।
  • · उसी वर्ष उन्हें भारत की U -19 क्रिकेट टीम में चुना गया। जिसके चलते उन्होंने युवा एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस श्रृंखला में 351 रन बनाकर वह मैन ऑफ द सीरीज़ बने।
  • · उन्हें अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के लिए उप-कप्तान भी चुना गया।
  • · वर्ष 2018 में, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा गया।

शुभमन गिल के पुरस्कार एवं उपलब्धियां (Shubman Gill Awards and Achievements)

  1. शुभमन गिल अंडर-19 टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है, हालांकि विराट कोहली अभी भी पहले नंबर पर है, कोहली ने मात्र 73 बॉल में सन् 2008 में शतक लगाया था. जबकी गिल 93 एवं ऋषभ पंत केवल 83 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं.
  2. सन् 2014 में इन्होंने पंजाब में जिले स्तर की प्रतियोगिता में अंडर-16 टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 587 रन की साझेदारी की थी. जिसमे इन्होंने 351 रन बनाए थे.
  3. शुभमन ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पंजाब अंडर-16 टीम की तरफ से विजय मर्चेंट ट्राफी में दोहरा शतक भी जड़ा था. सबसे बड़ी बात तो ये है की ये उनका पहला मैच था, जिसमें शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपना स्थान पंजाब टीम में आगे के लिए स्थापित कर लिया.
  4. इतना ही नहीं इनको लगातार दो साल के लिए बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है, जो सन् 2013-14 एवं 2014-15 के लिए दिया गया था. बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस समारोह में इन्हें अपने आदर्श विराट कोहली से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था.

आईपीएल में कोलकत्ता नाइट राइडर्स टीम में चयन (Shubman Gill IPL)

इनके प्रदर्शन को देखते हुए कई टीमों ने इन्हें अपनी टीम में शामिल करने का सोचा था, जिसके पीछे U-19 वर्ल्ड कप में इनके लगातार अच्छे प्रदर्शन करने का नतीजा था. अंत में सन् 2018 में होने वाले आईपीएल में इनको 1.8 करोड़ में कोलकत्ता नाईट राइडर द्वारा खरीदा गया. इंग्लैंड से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलकर लौटने के बाद इनको कोलकाता टीम के लिए खेलते हुए देखा जायेगा.

शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन (Shubhman Gill in IPL 2023)

शुभमन गिल इस साल गुजरात की टीम की ओर से खिलते दिखाई दिए. पूरे टूर्नामेंट में अब तक इनका परफॉरमेंस एवरेज रहा. लेकिन हालही में हुए आखिरी लीग मैच गुजरात पर बैंगलोर के बीच हुआ था, जिसमें शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक बनाया और अपनी टीम को जीत हासिल कराई. लेकिन इसी जीत के बाद बैंगलोर की टीम का और कैप्टेन विराट कोहली का इस साल फिर से अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाने का सपना टूट गया. बैंगलोर की टीम के समर्थक इसका बहुत विरोध करते नज़र आये.

शुभमन गिल आईपीएल 2023 फाइनल मैच (IPL 2023 Final Match)

शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटन्स इस साल के आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, जिसमें शुभमन गिल बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायें. वे केवल 39 रन में ही आउट हो गए. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने इन्हें बिजली से भी तेज रफ्तार से स्टंप आउट कर दिया.

shubman gill
shubman gill

शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड (Shubhman Gill Girlfriend)

कुछ समय पहले से यह ख़बरें आ रही है कि शुभमन गिल की सारा को डेट कर रहे हैं. लेकिन वह कौन सी सारा हैं जिसे शुभमन गिल डेट कर रहे हैं. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई थी.

दरअसल क्रिकेटर सचिन तेदुंलकर की बेटी का नाम भी सारा है, और शैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान भी है. वैसे हालही में यह देखा गया है कि शुभमन गिल और सारा अली खान दोनों ने एक दुसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.

जिससे यह खबर आ रही है कि सारा अली खान और शुभमन गिल ही एक दुसरे को डेट कर रहे थे. किन्तु अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही है. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में सारा अली खान अपने को-एक्टर विक्की कौशल के साथ मैच देखें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थी.

और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम की जीत के बाद विक्की कौशल के साथ जश्न मनाते देखा गया. जिसके बाद शुभमन गिल के फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर सारा अली खान को बहुत ट्रोल किया गया. उनके फैन्स का कहना है कि सारा अली खान मैच देखने आईं इसलिए शुभमन गिल जल्दी आउट हो गये. और यह भी लोग कह रहे हैं कि ‘सारा दीदी बेवफा निकली…

शुभमन गिल आईपीएल सेंचुरी (Shubhman Gill Century)

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के सीजन में अभी तक 3 सेंचुरी बना ली है। गिल 3 सेंचुरी बनाने वाला दूसरा प्लेयर है, अभी तक केवल विराट कोहली और जॉस बटलर ने ही 4 सेंचुरी बनाई है।

शुभमन गिल की बहन के साथ किये बुरा बर्ताव

दरअसल इस मैच के बाद बैंगलोर की टीम के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर बहुत भड़ास निकाली. शुभमन गिल को भी बहुत गालियां दी. वहीँ शुभमन गिल की बहन शहनिल गिल ने गुजरात की टीम की जीत की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसके बाद बैंगलोर की टीम के समर्थकों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया, अभद्र भाषा का उपयोग किया. वहीँ गुजरात टीम के समर्थकों ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है. इसके चलते सोशल मीडिया पर काफी गर्मा-गर्मी भी हो रही है.

शुभमन गिल के बल्लेबाजी करने का तरीका (Shubman Gill Batting)

अधिकतर समय देखा गया है कि शुभमन गिल काफी विस्फोटक बल्लेबाज है, ये एक ओपनर बल्लेबाज है, जो कि दायें हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. अभी तक U-19 वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा औसत और साथ ही स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर का रहा है. हालांकि इस समय ये एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आते है. इतना ही नहीं शुभमन गिल दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं, लेकिन अभी तक इन्होंने किसी मैच में गेंदबाजी नहीं की है.

FAQ :

Q- क्रिकेटर शुभमनगिल का जन्म कब और कहां हुआ?

Ans- क्रिकेटर शुभमनगिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में हुआ है।

Q- क्रिकेटर शुभमनगिल को क्या करना पसंद हैं?

Ans- क्रिकेटर शुभमनगिल को यात्रा करना और खेलना काफी पसंद है।

Q- क्रिकेटर शुभमनगिल ने आईपीएल किस टीम के साथ खेला?

Ans- क्रिकेटर शुभमनगिल ने आईपीएल केकेआर टीम के साथ खेला।

Q- क्रिकेटर शुभमनगिल विवाहित हैं?

Ans- जी नहीं, वो विवाहित नहीं है।

Q- क्रिकेटर शुभमनगिल के कितने शतक है?

Ans- क्रिकेटर शुभमनगिल के 7 शतक हैं और 15 अर्धशतक।