VS Mani & Co Business | Shark Tank India | VS Mani & Co Complete Review | Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business
VS Mani & Co Business | Shark Tank India | VS Mani & Co Complete Review | Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business
VS Mani & Co Business : लोकल फ़ूड प्रोडक्ट को बड़े मंच पर ऑनलाइन विस्तृत करने का बड़ा बिज़नेस का पूरा ब्यौरा आज इस पोस्ट में करेंगे। केरल बना चिप्स ने पारम्परिक नुस्खा लेकर VS Mani & Co Business नए बिज़नेस मॉडल और क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ प्रस्तुत करते हुए एक अनोखी प्रस्तुति करके एक यादगार पिच को पेश कर गए । Genz Target Audience और Traditional Beverage Blend की इस केटेगरी में शार्क के कमेंट और निवेश को आज sangeetaspen.com देखेंगे।
VS Mani & Co Vision
VS Mani & Co Business अपने पारपरिक सिग्नेचर इंस्टेंट कॉफी और खाद्य पदार्थ को Unique Food and Beverage Brand के रूप प्रख्यात करना चाहते हैं।
VS Mani & Co Business Founder
जी डी प्रसाद (GD Prasad), यशस अलूर (Yashas Alur) और राहुल बजाज (Rahul Bajaj) वीएस मणि एंड कंपनी के सह संस्थापक हैं।
About VS Mani & Co Business
VS Mani & Co Business Brand संस्थापकों के दादा वी सुब्रमण्यम या वीएस को एक श्रद्धांजलि है। और वीएस का हर पैक उनकी स्मृति, निपुणता के सम्मान करने का एक तरीका है। वे उत्पादन के हर इकाई के साथ अपने दादा की याद और उनके काम की सराहना करते हैं। ब्रांड छोटी खुशियों में जादू की याद दिलाता है और उनका उद्देश्य ग्राहकों को उस जादू को वितरित करना है।
VS Mani & Co Business Brand की कहानी मद्रास के एक शांत, रमणीय कोने में शुरू हुई है, जहाँ फाउंडर अपने माता-पिता और उनके दादा-दादी, वीएस थाथा और राजम पाटी के साथ वे रहते थे। थाथा और पाटी से, उन्होंने जीने की कोमल खुशियों की सराहना करना सीख पाये।
VS Mani & Co Business Equity Structure
- जी डी प्रसाद (GD Prasad) – 45%
- यशस अलूर (Yashas Alur) – 14%
- राहुल बजाज (Rahul Bajaj) – 14%
- एंजेल इन्वेस्टर (Angel Investor) – 21%
- अन्य (Others) – 6%



Shark Tank India Season 2 VS Mani & Co Business Statistics
- 2020 में VS Mani & Co की शुरुवात की गयी थी ।
- VS Mani & Coके 50,000 से अधिक खुश कस्टमर्स रह चुके हैं।