What is Sippline | SIPPLINE AAPKE GLASS KA MASK | it is glass mask | how to use SIPPLINE

हेल्थ
What is Sippline | SIPPLINE AAPKE GLASS KA MASK

What is Sippline | SIPPLINE AAPKE GLASS KA MASK | it is glass mask | how to use SIPPLINE | ड्रिंक्स-चाय की हर सिप की हाइजीन का ख्याल रखते हैं ये SIPPLINE

Sippline: पहले कोरोना वायरस और अब कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोण ने लोगों को हाइजीन यानी साफ-सुथरा रहने के साथ साथ कई तरह की समस्याओ का सामना करने को मजबूर कर दिया है. इस मुश्किल समय में सभी एक-एक बात का खास ख्याल रख रहे हैं. वजह कहीं हम संक्रमित न हो जाएं.

इसको देखते हुए मार्केट में भी हाइजीन का ख्याल रखने वाला एक नया प्रोडक्ट है ड्रिंकिंग शील्ड (Sippline Drinking Shield). यह एक खास शील्ड होता है जिसे आप कहीं पर भी चाय, कॉफी या कोई भी ड्रिंक्स पीते समय उस कप या ग्लास में इसे लगाकर पी सकते हैं. यह आपको वायरस फ्री रखने में मददगार होता है. Sippline ग्लास रिम कवर रेस्तरां, बार या कॉफी शॉप जैसे सार्वजनिक स्थान पर पेय पदार्थ पीते समय सुरक्षित होने के साथ ही उपयोगकर्ता को अतिरिक्त आराम प्रदान करता है ये उपयोगकर्ता की पीने की स्वच्छता को बढ़ाता है

 

What is Sippline | SIPPLINE AAPKE GLASS KA MASK | it is glass mask | how to use SIPPLINE
SIPPLINE AAPKE GLASS KA MASK | how to use SIPPLINE

ड्रिंकिंग के हाइजीन का रखता है ख्याल

सिपलाइन (Sippline) एक खास प्रोडक्ट है जिसका ड्रिंकिंग शील्ड (Drinking Shield) आपको किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है. यह एक medical-grade sterilized उपकरण है जिसे कप या मग पर ड्रिंकिंग से पहले फिट किया जाता है. यह एडजस्टेबल भी होते हैं.

डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से रोकता है शील्ड

आप चाहें ट्रैवल कर रहे हों या कही बाहर आपको किसी तरह की ड्रिंक पीनी हो तो इस शील्ड का इल्तेमाल कर सकते हैं. यह उस कप या ग्लास के सर्फेस को आपके मुंह से होने वाले डायरेक्ट कॉन्टैक्ट को रोकता है.

फूड ग्रेड मटीरियल से बना होता है

यह ड्रिंकिंग शील्ड फूड ग्रेड मटीरियल से बने होते हैं. इसे आसानी से साफ भी किया जा सकता हैं और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नॉन टॉक्सिक मटीरियल से बने होते हैं. साथ ही यह हीट रेसिस्टेंट होते हैं.

शील्ड से कोई गंध नहीं आती

ऐसे ड्रिंकिंग शील्ड में कोई गंध नहीं आती. यह डिशवाशर फ्रेंडली भी है. इस आप कई तरह के रंगों में खरीद सकते हैं. शील्ड का वजन 30 ग्राम है.

Sippline ने स्वच्छता में एक नया मानक स्थापित किया जो आपके होंठों और ग्लास के रिम के बीच एक सुरक्षात्मक ढाल बनता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां पीते हैं और आप क्या पीते हैं, Sippline के द्वारा लोगो को ट्रैवल या घर से बाहर चाय, कॉफी या कोई भी बाहर पेय (drink) का आनंद लेने के तरीके को एक नए अंदाज़ में बदलने की परिकल्पना से बनाया गया है.

सिपलाइन (Sippline) किसने बनाया

Is 'Sippline's' hygiene investment worthy?

रोहित वारियर जो एंटरप्रेन्योर और वॉरियर इलेक्ट्रॉनिक्स के संस्थापक, वॉरियर सिकुरा के सह-संस्थापक, भी है Warrier Electronics (WEFIRE) and Warrier Sicura, रोहित वारियर का कहना है की सार्वजनिक स्थान पर कांच (गिलास या कप) की स्वच्छता हमेशा से ही संदिग्ध रही है, जबकि हम में से कुछ लोग गुप्त रूप से रिम को साफ करने के तरीके खोजते हैं, हममें से कई लोग आंखें मूंद लेते हैं। इन सुब बातो को ध्यान में रखते हुए हमने Sippline Drinking Shield बनाया। जो है आपके गिलास का मास्क

सिपलाइन (Sippline)कब लॉन्च हुआ था ?

सिपलाइन (Sippline)अगस्त 2020 लॉन्च हुआ था परन्तु लोगो द्वारा इसे रोहित वारियर (Rohit Warrier in shark tank ) के शार्क थैंक में आने के बाद से खोजा जा रहा है

What is Sippline | SIPPLINE AAPKE GLASS KA MASK | it is glass mask | how to use SIPPLINE
What is Sippline

अशनीर ग्रोवर(Ashneer Grover) जो शार्क टैंक इंडिया के जज ( Shark Tank India) है उनको ये प्रोडक्ट बिलकुल बेकार लगा उन्होंने कहा की ये बिलकुल घटिया आइडिया है ये प्रोडक्ट पहला और आखरी है ऐसा प्रोडक्ट ना मैंने देखा है ना मैं देखना चाहता हु ये वाहयात प्रोडक्ट है इसके बाद मुझे भगवान् उठा ले कुछ नहीं देखना चाहता अब मै इतना वाहयात प्रोडक्ट है ये आपको ऐसा आइडिया क्यों आया

हालांकि अनुपम मित्तल ने अपनी बात रखते हुए रोहित वारियर से कहा कोई बिजनेश छोटा या बड़ा नहीं होता जब हमने सुरुवात की थी हमने भी ये दिक्ते देखि है तुम इसे पूरी मेहनत से करो और हमें गलत साबित करो”

आपकी इस विषय पर क्या राय है कमेंट करके अवश्य बताये

कहा से खरीद सकते हैं ड्रिंकिंग शील्ड

Sippline Drinking Shield को आप चाहें तो अमेजन पर या वरियर्स इलेक्ट्रॉनिक्स की वेबसाइट https://wepune.co.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. तीन शील्ड के पैक कीमत 199 रुपये है और 6 शील्ड के पैक की कीमत 378 रुपये है  एवं 8 शील्ड के पैक 499 रुपये  है 

Leave a Reply