Winston at Shark Tank India Season 2 | personal care brand winston got 1 crore funding from shark tank india season 2 | What is Winston

हेल्थ
Winston at Shark Tank India Season 2 personal care brand
Winston at Shark Tank India Season 2 personal care brand

Winston at Shark Tank India Season 2 | personal care brand winston got 1 crore funding from shark tank india season 2 | winston india from shark tank india season two | What is Winston | पति-पत्नी को शार्क टैंक इंडिया से मिली 1 करोड़ की फंडिंग

Winston : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) के एपिसोड-5 में फरीदाबाद से मॉडर्न पति-पत्नी आये जो टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाले स्टार्टअप “विंस्टन” (Winston) के फाउंडर है।दोनों फाउंडर ने अरेंज मैरिज की थी और शादी के बाद इस स्टार्टअप की शुरुआत भी की थी।

यह भी पढ़े : Shark Tank India Season 2 | Amit Jain Biography In Hindi | Amit Jain बने ( शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2) नए जज जानिए उसके बारे में सब कुछ

आजकल के लोग अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए सैलून, पार्लर आदि में काफी खर्च करते है। छोटे-मोटे कामों के लिए सैलून भागना पड़ता है जिससे समय के साथ-साथ पैसों का भी नुकसान होता है। इसी काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए पति-पत्नी ने विंस्टन की शुरुआत की।

विंस्टन क्या है – What is Winston

विंस्टन (Winston)एक पर्सनल केयर ब्रांड है जो टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके मॉडर्न जमाने के पर्सनल केयर प्रोडक्ट का निर्माण करते है। इनकी लिस्ट में फेस ट्रिमर, भौं ट्रिमर, ब्लैकहेड रिमूवल, LED थेरेपी फेसमास्क जैसे 8 प्रोडक्ट्स की रेंज उपलब्ध है। इनके प्रोडक्ट स्मार्ट, मजबूत और बहुत आसान होते है।

यह भी पढ़े : Ashneer Grover BharatPe Founder Biography in Hindi | क्या आप जानते है अशनीर की ये खास बात

विंस्टन की शुरुआत हिमांशु अदलखा और निकिता अदलखा ने फरीदाबाद, हरियाणा से की थी। विंस्टन अपने प्रोडक्ट्स को चाइना से बनवाते है और यहाँ मँगवाकर उन पर अपना लेबल लगाकर बेचते है। इनके प्रोडक्ट Amazon, flipkart, Nykaa जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ इनकी खुद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : Shark Tank Show | Shark Tank Season 2 Judges Name | Shark Tank India Season 2 Judges | शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 | शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 जज

Winston at Shark Tank India Season 2 personal care brand
Winston at Shark Tank India Season 2 personal care brand

winston india from shark tank india season two | What is Winston | पति-पत्नी को शार्क टैंक इंडिया से मिली 1 करोड़ की फंडिंग

अभी तक Winston ने कितना पैसा बनाया?

Winston के फाउंडर अपने इस स्टार्टअप से सालाना करोड़ों का बिजनेस कर रहे है और ये प्रॉफिटेबल भी है।

Winston के फाउंडर ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Winston के फाउंडर ने 4% एक्वटी पर 1 करोड़ रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 25 करोड़ लगाई गई।

सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?

पीयूष बंसल, नमिता थापर और अमन गुप्ता ने कोई भी ऑफर नहीं दिया लेकिन विनीता सिंह और अनुपम मित्तल एक साथ मिलकर एक ऑफर दिया। अनुपम और विनीता ने 1 करोड़ के बदले 10% एक्वटी की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 10 करोड़ लगाई गई।

फाइनल डील किसको मिली?

अनुपम और विनीता ने एक साथ मिलकर इस डील को अपने नाम किया। दोनों ने 1 करोड़ रुपये देकर 10% एक्वटी प्राप्त की जो 10 करोड़ की वैल्यूएशन पर प्राप्त हुई।

यह भी पढ़े : Shark Tank India Season 2 | Amit Jain Biography In Hindi | Amit Jain बने ( शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2) नए जज जानिए उसके बारे में सब कुछ

Leave a Reply