धोखेबाज चीन को सबक सिखाने की जरूरत
भारतीय जवानो ने देश के लिए सर्वोच्व बलिदान देकर चीन को यह आभास करा दिया है की भारतीय जवान पीछे नहीं हटेंगे और वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते है यह 1962 का भारत नहीं है भारत अब किसी से नहीं डरता है।
शहीद के पिता का बयान – देश के लिए बेटा शहीद हुआ है अब दोनों पोते को भी भेजूंगा सेना में।



भारत-चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 जवान शहीद हो गए. इस हिंसा में चीन के भी 43 जवानों के मारे जाने और कई गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
कोरोना वायरस की महामारी के लिए चीन जिम्मेदार है। जिस तरह चीन का विरोध दुनिया भर में हो रहा उससे दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए चीन यह हरकत कर रहा है।
इस पर ताइवान न्यूज़ ने भी प्रतिकिर्या देते हुए यह चित्र प्रकाशित कर इस न्यूज़ को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है।



इस समय हमारे देश का विपक्ष जिस तरह के बयान दे रहा है वह शर्मनाक है।
कुछ पत्रकार भी चीन के प्रवक्ता की तरह पेश आ रहे है। इनको पहचानने की जरूरत है
One thought on “धोखेबाज चीन को सबक सिखाने की जरूरत”