Benefits of Fennel Seeds in Hindi | sof ke fayde in hindi | Saunf Benefits, Uses and Side Effects in Hindi | fennel benefits | Shop ke fayde | सौंफ के फायदे

हेल्थ
Benefits of Fennel Seeds in Hindi sof ke fayde in hindi Saunf Benefits, Uses and Side Effects in Hindi fennel benefits Shop ke fayde सौंफ के फायदे
Benefits of Fennel Seeds

Benefits of Fennel Seeds in Hindi | sof ke fayde in hindi | Saunf Benefits, Uses and Side Effects in Hindi | fennel benefits | Shop ke fayde | सौंफ के फायदे

Fennel Seeds : कहते हैं किसी वस्तु का आकार कभी मायने नहीं रखता, बल्कि उसके गुणों की अहमियत होती है। सौंफ के साथ भी कुछ ऐसा ही है। सौंफ खाने के फायदे बहुत हैं, जिनके बारे में आज https://sangeetaspen.com के इस लेख माध्यम से बता रही हु ।

सौंफ (fennel seeds in hindi) एक मसाला होता है जिसका उपयोग भारतीय रसोई में सदियों से होता आ रहा है। सौंफ केवल खाने के स्वाद को ही बढ़ाने का काम नहीं करती बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। सौंफ के पत्तों का प्रयोग सब्जी के रूप में भी किया जाता है। Fennel seeds का उपयोग व्यंजनों, माउथ फ्रेशनर के रूप में और चाय में होता है।

सौंफ का उपयोग – Fennel Seeds For Weight Loss In Hindi

दिल के लिए भी है फायदेमंद – सौंफ पोटैशियम के साथ-साथ फाइबर का एक अच्छा स्रोत होता है, जो उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है। इससे हार्ट अटैक (दिल का दौरा) और स्ट्रोक के होने का खतरा भी कम हो जाता है।

सौंफ में मौजूद होता है फाइबर (Full of fiber)- सौंफ में फाइबर होता है जिसके सेवन से भूख कम लगती है और आप लम्बे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं। यह वजन कम करने में सहायक होता है।

आंखों की रोशनी के लिए सौंफ के फायदे – आंखों की छोटी-मोटी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी सौंफ काफी कारगर साबित हो सकती है। अगर किसी की आंखों में जलन या फिर खुजली हो रही है, तो सौंफ की भाप आंखों पर लेने से राहत मिल सकती है

शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मददगार (Clears out toxins)- सौंफ के रोज़ाना सेवन से शरीर डेटॉक्स होता है जो शरीर में जमे विषाक्त पदार्थ को निकालने में सहायक होता है। यह पाचनतंत्र को मजबूत करता है।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर (Full of anti-oxidants)- सौंफ में जिंक, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैगनीज और एंटीऑक्सीडेंट तत्वों होते हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में सहायक होती है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। ऐसे में नियमित तौर पर खाली पेट सौंफ का सेवन करने से फायदे होते हैं।

कॉलेस्ट्रोल – सौंफ में फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में लाभदायक होता है। फाइबर, कोलेस्ट्रोल को खून में घुलने से रोकता है और इस प्रकार दिल की बीमारियों से भी बचाव कर सकता है।

मेटाबोलिज्म में सुधार करे (Improves Metabolism)-सौंफ का सेवन मेटाबोलिज्म में सुधार कर सकता है। यह नेचुरल फैट बर्नर की तरह काम करता है। सौंफ या सौंफ की चाय मोटापा कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

स्तनपान के लिए लाभदायक – स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी सौंफ लाभकारी हो सकती है। इसमें एथनॉल नामक तत्व पाया जाता है, जो फाइटोएस्ट्रोजन (phytoestrogen) है और महिलाओं में दूध बनने की क्षमता को बढ़ाता है

हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है सौंफ – सौंफ में केवल कैल्शियम ही नहीं बल्कि मैग्नीशियम, फास्फोरस और विटामिन-के भी पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करने में उपयोगी होते हैं। जिन लोगों को अन्य स्रोतों से कैल्शियम उचित मात्रा में नहीं प्राप्त होता है, सौंफ का सेवन उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है

वजन कम करने में मददगार – फाइबर से भरपूर सौंफ बढ़ते वजन को नियंत्रित करने में भी लाभदायक हो सकती है। यह न सिर्फ वजन कम करने में सहायक होती है, बल्कि शरीर में अतिरिक्त वसा को बनने से भी रोकती है। कोरिया में हुए एक शोध के मुताबिक सौंफ की एक कप चाय पीने से भी बढ़ते वजन को रोका जा सकता है

सौंफ के अन्य फायदे

  • सौंफ के सेवन से लिवर संबंधी बीमारियों के होने का खतरा कम रहता है।
  • यह अच्छी नींद लाने में भी उपयोगी हो सकता है।
  • यह बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकने में भी मदद करता है।
  • दिमाग को तेज करने के लिए भी आप सौंफ का सेवन कर सकते हैं।
Saunf (Fennel Seeds) Benefits, Uses and Side Effects
Saunf (Fennel Seeds) Benefits, Uses and Side Effects

सौंफ के नुकसान – Side Effects of Fennel in Hindi

स्वास्थ्य के लिए सौंफ के फायदे तो हैं ही, इसके अतिरिक्त सौंफ के नुकसान भी हैं, जिनके बारे में जानना सभी के लिए आवश्यक है। तो आइये जानते है सौंफ के नुकसान (Side Effects of Fennel in Hindi) के बारे में बता रहे हैं।

  • स्तनपान करा रही महिलाओं को सौंफ का अधिक उपयोग करने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे शिशु की सेहत पर असर पड़ सकता है।
  • अधिक सौंफ खाने से स्किन की संवेदनशीलता बढ़ सकती है और धूप में निकलना काफी मुश्किल हो सकता है।
  • अगर आप किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन करते हैं, तो आपको सौंंफ का अधिक सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • सौंफ का अधिक सेवन एलर्जी का कारण बन सकता है।

Leave a Reply