Daily Dump Compost | know full details about this startup that protects nature | Daily Dump Compost Shark Tank India Season 2 Complete Review|प्रकृति की रक्षा करने वाले इस स्टार्टअप के बारे में फुल डिटेल

हेल्थ
Daily Dump Compost | know full details about this startup that protects nature | Daily Dump Compost Shark Tank India Season 2 Complete Review | प्रकृति की रक्षा करने वाले इस स्टार्टअप के बारे में फुल डिटेल
Daily Dump Compost

Daily Dump Compost | know full details about this startup that protects nature | Daily Dump Compost Shark Tank India Season 2 Complete Review | प्रकृति की रक्षा करने वाले इस स्टार्टअप के बारे में फुल डिटेल

Daily Dump Compost : आज के इस लेख में एक ऐसे स्टार्टअप की बात करने वाले हैं जो कि शार्क टैंक 2 के 11वे एपिसोड में आया था। जिसका नाम Daily Dump Compost है। इस स्टार्टअप ने समाज के स्तर पर लक्ष्य के साथ बिज़नेस पिच को मंच पर प्रस्तुत किया है। एक भले मकसद के साथ बिज़नेस के मुनाफे से काफी फाउंडर भटक जाते हैं।

Daily Dump Compost स्टार्टअप को एक बुजुर्ग महिला ने शुरू किया है जिनका नाम पूनम बीर कस्तूरी है। Shark Tank India Season 2 शो में हमे रोजाना उभरते हुए बिज़नेस आइडिया देखने को मिलते है जिससे हमे काफी प्रेरणा मिलती है, आज का यह स्टार्टअप भी आपको काफी अधिक प्रेरित करने वाला है।

साथ ही आपको इससे बहुत सी सिख प्राप्त होने वाली है। इस स्टार्टअप की फुल जानकारी जैसे कि इसके फाउंडर का नाम, इसकी शुरुआत केसे हुई आदि कंपनी से जुड़ी कई जानकारी मिलने वाली है साथ ही क्या शो में Daily Dump Compost को शार्क्स से फंडिंग मिली या नहीं इसकी फुल डिटेल जानने वाले है sangeetaspen.com के इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे।

Daily Dump Compost kya hai?

कंपनी के बारे में बात करें तो दरअसल हमारे घर में किचन बेस्ट काफी अधिक मात्रा में इकट्ठा होते है। जिनमें से 60% गीला कचरा होता है। इसी किचन बेस्ट के कंपोस्ट से पौधे उपजाऊ बनते है, और इसे ऐसे ही जमीन पर बिना यूज़ किए जमीन पर फेक फेक दिया जाता है। इसी समस्या का समाधान Daily Dump है। यह एक सेवा उत्पादों का ब्रांड है जो कि कंपोस्टर्स यानी संबंधित किचन बेस्ट से खाद बनाने के लिए आवश्यक उत्पादों का निर्माण करते है।

इन कंपोस्टर्स में खाद किचन बेस्ट को रखकर खाद बनाए जाती है। कंपनी की फाउंडर पूनम बीर कस्तूरी ने बताया कि पूरे देश कुल 80 हजार घरों में खाद बनाने के लिए इनके कंपोस्टर्स इस्तेमाल किया जाता है या फिर इनके कंपोस्टर्स में किचन बेस्ट से खाद बनाया जाता है। इनका उद्देश्य है कि जिस प्रकार लोगो के घर में फ्रिज, टीबी आदि कंपल्सरी है ठीक उसी तरह लोगो के घर में कंपोस्टर्स रहे जिनसे खाद बनाया जा सके और पर्यावरण की भी रखा की जा सके।

इन प्रोडक्ट को व्यक्तिगत जीवन में सम्मलित करने इस बिज़नेस ने अपार्टमेंट, स्कूल, रिसोर्ट, इंडस्ट्रीज, प्लेस ऑफ़ वरशिप जैसे संघठित सामाजिक स्थल के साथ मिलकर भी मोहिम पर कलबरटीओं के साथ बिज़नेस का विस्तार किया है।

Daily Dump Compost founder name?

Shark tank मंच पर फंडिंग के लिए आई Daily Dump Compost की फाउंडर की बात करे तो पूनम बीर कस्तूरी इस कंपनी की फाउंडर है। ये बेंगुलुरु की रहने वाली है। पूनम बीर कस्तूरी शार्क टैंक के मंच पर अपनी बिज़नेस पिच करने गई थी,

उनकी इस पिच को शार्क्स द्वारा सांसे इंप्रेसिव पिच कहा गया। पूनम बीर कस्तूरी को प्रधान मंत्री से भी पुरस्कार मिल चुका है। पूनम के साथ शो की मंच पर अर्जुन नाम के एक शख्स भी पिच करने आते है वह इस कंपनी के को फाउंड है।


Daily Dump Compost Vision

Daily Dump Compost आधुनीक शहरी स्थान में इंसान के अनुपयोगी साधन और कचरे को पृथ्वी और कुदरत के संबंध के लिए सजग और जिम्मेवारी के साथ व्यवहार पालन करने के लिए अपने विचार और उत्पाद का संचार करते हैं।

Daily Dump Compost ki shuruat kese hui?

Company की शुरुआत की बात करे तो सबसे पहले पूनम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में ट्रेनर के रूप में रह चुकी है। जिसके बाद उन्होंने 1992 में अपनी फ्रेंड के साथ मिलकर क्राफ्ट फाउंडेशन कंपनी की शुरुआत की। जो कि अभी चल रही है। फिर उन्होंने 1996 में अपने एक डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी स्कूल की शुरुआत की।

इसके बारे में उन्होंने काफी अध्ययन किया फिर उठे इस कॉन्सेप्ट के बारे में पता चला जिसके बाद पूनम ने इसे इंप्लीमेंट किया। तब जाकर उन्होंने 2006 में Daily Dump Compost की शुरुआत की। आज उनके 100 से अधिक प्रोडक्ट्स सेल हो रहे है।

Daily Dump Compost | know full details about this startup that protects nature | Daily Dump Compost Shark Tank India Season 2 Complete Review | प्रकृति की रक्षा करने वाले इस स्टार्टअप के बारे में फुल डिटेल
Daily Dump Compost

Daily Dump Compost Company Products Name?

Daily Dump Compost के प्रोडक्ट के बारे में बात करे तो यह कंपनी किचन बेस्ट से खाद का निर्माण करने के लिए कंपोस्टर का निर्माण करती हैं, जिसके अंतर्गत विभिन्न केटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट शामिल है जिनका नाम डेली डंप कम्पोस्ट माइक्रोब्स (Daily Dump Compost microbes),

डेली डंप पंचगव्य (Daily Dump Panchagavya), डेली डंप बम्बू सीव टॉप (Daily Dump Bamboo sieve top), कोको ब्रिक (Coco Brick), ग्रीन ग्रो बैग्स फॉर प्लांट्स (Green grow bags for plants), टेराकोटा लिड्स (Terracotta lids) आदि है। वही कंपनी की फाउंडर ने बताया कि उनके एक प्रोडक्ट की कीमत 3500 रुपए है, और डेली डंप कंपोस्ट टेराबाइन की कीमत 20 हजार रूपए के करीब है।

इस प्रकार से बनता है खाद

कंपनी की फाउंडर पूनम ने बताया कि उनके कंपोस्टर्स में किचन बेस्ट से 30 में नेचुरल खाद बनकर तैयार हो जाता है। इसके लिए किचन बेस्ट को कंपोस्टर में डालते है और उसमे मैजिक पाउडर मिलते है, उसके 30 दिन पश्चात खाद बनकर तैयार हो जाता है, और पोधो में डाल सकते है। जिसके जरिए बिजनेस के साथ साथ प्रकृति की काफी शानदार तरीके से सुरक्षा प्रदान हो रही है।

Daily Dump Compost selling and profit

Daily Dump Compost कंपनी के प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिग बास्केट, आदि में सेल होते है। उनकी कंपनी के कंपोस्टर्स आज के समय में कुल 80 हजार घरों में यूज़ किया जाते है और जैविक खाद बनाया जाता है। उनके पिछले महीने सेल 28 लाख रूपए के करीब हुई। साथ फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की कुल सेल 4.3 करोड़ रुपए तथा फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में उनकी कंपनी की सेलिंग 3.75 करोड़ रुपए की रही।


वही प्रॉफिट की बात करे तो इनके डेली डंप कम्पोस्ट टेराबाईट प्रोडक्ट का प्रॉफिट 50%, डेली डंप कम्पोस्ट रीमिक्स पाउडर का मार्जिन 15%, डेली डंप कम्पोस्ट कम्युनिटी एंड होम कम्पोस्टर से 30% का मार्जिन तथा अन्य प्रॉडक्ट्स पर 15% का प्रॉफिट रहता है।

About Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost

Daily Dump Compost सेवा और उत्पादों का ब्रांड है,जो जीवन को प्रकृति के समीप रखकर एक तरीके की जीवनशैली अपनाने के सहयोग में सभी प्रोडक्ट को बनाते हैं। खाद बनाने में सहायक उत्पाद जैसे की माइक्रोब्स, कम्पोस्टिंग किट और नया जैविक उत्पादों को डेली डंप बेचते हैं।

“Swacch Bharat, a clean India” के मकसद जुड़कर अपने वेबसाइट पर इस जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए शिक्षित भी कर रहे हैं। डेली डंप के प्रोडक्ट अमेज़न जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी मिलते हैं। उन्होंने इन प्रोडक्ट पर काम करते हुए, इसके प्राकृतिक अनुभव से टेराकोटा की उपयोगिता और अन्य सामाजिक व्यवहार को आर्थिक और जीवनशैली में ढालकर विचार और शिक्षा के साथ संसाधन को बेचने का माध्यम बनाया है।

Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost Business Statistics

2006 में Daily Dump Compost की शुरुवात की गयी थी।

Daily Dump Compost 100 से अधिक प्रोडक्ट को बेचते हैं।

  • डेली डंप कम्पोस्ट खम्बा (Daily Dump Compost Khamba) ₹3500 में बिकता है और डेली डंप कम्पोस्ट टेराबाईट (Daily Dump Compost Terrabite) ₹20 हजार तक आता है।
  • अबतक 80 हजार से अधिक परिवार Daily Dump Composter इस्तेमाल करते हैं।
  • Daily Dump Compost पिछले महीने ₹26 लाख सेल्स हुई थी।
  • FY 2019 – 20 में डेली डंप कम्पोस्ट सेल्स ₹4.3 करोड़ थी। FY 2021 – 22 में ₹3.75 करोड़ सेल्स थी।

Daily Dump Compost Shark Tank deal hindi?

1.1 Daily Dump Founder Ask

Daily Dump की Founder पूनम ने शो में अपनी बिजनेस पिच करने के पश्चात इन्वेस्टर्स से अपनी कंपनी की 4% इक्विटी के बदले 80 लाख रूपए की फंडिंग मांगी थी।

1.2 shark tank judges offer

  • शार्क टैंक के जजेस को पूनम द्वारा तय की गई वैल्युएशन के आधार पर मांगी गई फंडिंग फेयर नही लगी। जिसके बाद जजेस ने उन्हे अपनी तरफ से ऑफर दिया। सबसे पहले उन्हें नमिता थापर 5% इक्विटी के लिए 30 लाख रूपए और 6 करोड़ 50 लाख रूपए का कर्ज देने आदि का ऑफर दिया।
  • इसके बाद पूनम ने उन्हे एक काउंटर ऑफर दिया जो कि ₹30 लाख फॉर 3% इक्विटी, ₹10 करोड़ की वैल्युएशन पर तथा ₹50लाख डेब्ट@10% इंटरेस्ट देने का था।
  • इसके बाद नमिता थापर ने अपना ऑफर रिवाइस्ड किया जो कि ₹30 लाख फॉर 4% इक्विटी पर कंपनी की वैल्युएशन ₹7.5 करोड़ तथा ₹50लाख डेब्ट@10% इंटरेस्ट का ऑफर दिया।

1.3 Daily Dump डील किसे मिली या फिर नही मिली

काफी नेगोशिएशन के पश्चात Daily Dump कंपनी की फाउंडर ने नमिता थापर का लास्ट ऑफर एक्सेप्ट कर लिया और इस प्रकार यह ऑफर नमिता थापर को मिला। साथ ही Daily Dump कंपनी की फाउंडर पूनम से नमिता से 30 लाख रूपए की फंडिंग अपनी कंपनी की 4% हिस्सेदारी देने के बदले और 50 लाख रूपए की राशि 10% इंटरेस्ट रेट पर कर्ज के तौर पर प्राप्त हुए।

3 साल पहले शार्क नमिता बिज़नेस पिचर से नीटो आयोग के अवार्ड में मिली थी। मंच पर भी उसके जज़्बे पर शार्क काफी प्रभावित रही।नमिता की माताजी और वह फार्मिंग को बहुत पसंद करती हैं। वह बिज़नेस पिचर के मकसद पर पैसे जोड़कर काम करना चाहती थी। सारी ऑफर और काउंटर ऑफर के बाद शार्क नमिता की रिवाइज़ ऑफर पर बिज़नेस पिचर डील फाइनल करते हैं।