Biography of Dinesh Karthik in Hindi | Dinesh Karthik Ki Jivani | story of Dinesh Karthik in Hindi | दिनेश कार्तिक जीवनी

Sports News
Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

Table of Contents

Biography of Dinesh Karthik in Hindi | Dinesh Karthik Ki Jivani | story of Dinesh Karthik in Hindi | दिनेश कार्तिक जीवनी

दिनेश कार्तिक ने 16 साल के टी20 करियर में जड़ा पहला अर्धशतक

 Dinesh Karthik  : भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शुक्रवार (17 जून) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर धोया। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने

16 साल के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में पहला अर्धशतक लगाया। कार्तिक के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद पर 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। हार्दिक का स्ट्राइक रेट 148.39 का रहा।

2006 में कार्तिक ने किया डेब्यू

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में एक दिसंबर 2006 को खेला था। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह भारत का भी पहला मैच था। उस मुकाबले में कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए थे। अफ्रीकी टीम के खिलाफ अर्धशतक से पहले उनका उच्चतम स्कोर 48 रन था।

दिनेश कार्तिक ने 2017 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी। सात बार 30 से ज्यादा रन बनाने के बाद दिनेश कार्तिक अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

आरसीबी के लिए आईपीएल में इस साल बने थे स्टार

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सीजन में 330 रन बनाने के कारण टीम इंडिया में जगह मिली। आईपीएल में उन्होंने कई मैचों को फिनिश किया था। उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा।

कार्तिक ने अर्धशतक लगाने के बाद मैच में ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर से कहा,

‘हमारा आखिरी 10 ओवरों के लिए यही प्लान था। हम आखिरी सात ओवरों में 80 से 85 रन बनाने के बारे में सोच रहे थे। मैं सोच रहा था कि यह कैसे करूंगा। आपको कुछ ओवरों में रिस्क लेने होते हैं और मौकों का फायदा उठाना पड़ता है।”

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय क्रिकेट दल का एक खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। वे 2004 से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का वास्तविक नाम कृष्णा कुमार दिनेश कार्तिक है और उनका जन्म भारत में तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में 1 जून 1985 को एक तमिल परिवार में हुआ। वे चेन्नई के भूतपूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर कृष्णा कुमार और पद्मिनी कृष्णा कुमार के बेटे है।

दिनेश के पिता ने ही उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया। उनके पिता भी चेन्नई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे। उनके पिता की चाह पर ही दिनेश ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।

2007 में दिनेश ने निकिता से शादी की जो उनकी बचपन की दोस्त थी। लेकिन कुछ सालों बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2015 में स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लिकल के साथ दूसरी शादी की।

अपने करियर के शुरुवाती दिनों में वे एक बल्लेबाज थे, लेकिन भविष्य का विचार कर बाद में वे विकेटकीपर भी बने। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में खेलने के उन्हें ज्यादा मौके नही मिले और जितने भी मिले उनका वे फायदा नही उठा सके।

भारतीय क्रिकेट टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का आना-जाना लगा रहता है। 2004 में जब पार्थिव पटेल घायल हुए थे तब इंग्लैंड टूर में उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाकर डेब्यू किया। मैच में उन्होंने केवल 1 ही रन बनाया लेकिन विकेट के पीछे ग्लव्स से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

इसके तुरंत बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आयी तो दिनेश ने टेस्ट डेब्यू भी किया। टेस्ट डेब्यू करने के बाद उन्हें कुछ मौके भी मिले लेकिन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से उन्हें टीम से निकाला गया।

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर

17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 2004 में रेगुलर विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम में चुने गए। हालांकि वह 2005 में महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया में आने के बाद बाहर कर दिए गए थे।

फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और 2006 में टीम इंडिया में ओपनर के रूप में उनकी वापसी हुई।

Biography of Dinesh Karthik in Hindi
Biography of Dinesh Karthik in Hindi

उन्होंने अब तक 23 टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में 129 रन रहा है। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने टेस्ट में 51 कैच लपके और 5 स्टम्पिंग कीं। वनडे की बात करें तो कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 71 मैचों में 1313 रन बनाए हैं।

उनका बेस्ट 79 रहा, जो उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। उनके नाम वनडे में 49 कैच और 7 स्टम्पिंग हैं। टी-20 मैचों में उन्होंने 9 मैचों में 100 रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक की खेल शैली की विशेषता

दिनेश कार्तिक को सीमित ओवरों के मैचों (वनडे और टवेंटी-20.)का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है। जूनियर लेवल पर जब दिनेश कार्तिक खेलते थे, तो मुख्य रूप् से बल्लेबाजी ही किया करते थे। बाद मे अपने कैरियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने विकेटकीपिंग को भी अपने खेल का अंग बना लिया।

हालांकि, पहले घरेलू स्तर पर, फिर अंतरराष्र्टीय स्तर पर और बाद में आईपीएल और टवेंटी 20 में Dinesh Karthik ने कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है।

धोनी के पहले शुरू हुआ था अंतरराष्ट्रीय कैरियर

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना पहला अंतरराष्ष्टीय मैच 5 सितंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब भारत के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की अं​तरराष्ट्रीय क्रिकेट मे एंट्री भी नहीं हुई थी। और पार्थिव पटेल विकेट के पीछे संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।

उसी साल भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2004 में Dinesh Karthik ने अपने अंतरराष्ष्ट्रीय टेस्ट कैरियर की भी शुरूआत की। हालांकि, शुरुआती दौरों में बहुत खास प्रदर्शन न होने के कारण उनका स्थान नहीं बच पाया और आखिरकार धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में यह जगह हथिया ली।

विशेषज्ञ बल्लेबाज की हैसियत से भी टीम में रहे

हालांकि बाद के वर्षों में Dinesh Karthik ने बल्ले से बढिया प्रदर्शन करके न सिर्फ धोनी के बैकअप के रूप में खुद को दौड में बनाए रखा, बल्कि 2007 में तो एक दौर ऐसा भी रहा कि वे टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज की हैसियत से खेलते रहे।

यह उनके अंतरराष्ष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का बेहतरीन दौर था। इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया में उन्हें वीरेंद्र सहवाग की जगह पर ओपनिंग करने का मौका ​मिला। यह सीरीज भारत ने जीती और सबसे ज्यादा रन भारत की ओर से Dinesh Karthik ने ही बनाए थे।

रोचक जानकारियाँ

  • उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने प्रशिक्षित किया था।
  • वर्ष 2004 में अपने एकदिवसीय मैच की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के माइकल वॉन की कैच छोड़ दी, लेकिन फिर बाद में उसे खारिज करने के लिए एक शानदार विकेट स्टंपिंग कि।
  • वर्ष 2014 के अंत तक उनके विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन के कारण एमएस धोनी को उनकी जगह टीम में रखा गया था।
  • क्रिकेटर मुरली विजय की शादी उनकी पूर्व पत्नी निकिता से हुई है।
  • उनकी दूसरी पत्नी दीपिका पल्लीकल एक भारतीय स्क्वैश चैंपियन है।
  • वर्ष 2008 में चेन्नई मैराथन में उनकी मुलाकात दीपिका रेबेका पल्लीकल से हुई, दोनों के जिम ट्रेनर “शंकर बसु’ थे जो कि “मावरिक जिम’ चेन्नई में ट्रेनिंग देते थे।
  • वह कई आईपीएल टीमों के लिए खेले हैं, जैसे कि- किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस, और कोलकाता नाइट राइडर्स।

वर्ष 2015 के आखिर और 2016 के शुरूआती दौर में वह किसी परेशानी से गुजर रहे थे और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को बेहतर करने के लिए बेताब थे। इसका जिक्र उन्होंने मुंबई के एक क्रिकेटर अभिषेक नायर के साथ साझा किया। नायर ने कार्तिक को उनके “हाउस ऑफ़ पेन” में शामिल होने का सुझाव दिया,

यह मुंबई में नायर के निवास स्थान में एक छोटा सा कमरा था, जहां पर सुविधाओं की कमी थी, विशेषकर कार्तिक जैसे व्यक्ति के लिए जो कि ऐशो आराम में जीवन व्यतीत किया करता था। वहां पर, नायर और कार्तिक ने दोपहर के समय में विजुअलाइजेशन तकनीक, ध्यान और कठोर प्रशिक्षण की बल्लेबाजी की,

जिसने ना केवल कार्तिक (Dinesh Karthik)की बल्लेबाजी तकनीक को बदल दिया गया, बल्कि क्रिकेट क्षेत्र पर मजबूत वापसी करने के लिए उसकी मानसिक शक्ति को भी बढ़ावा मिला।

Biography of Dinesh Karthik in Hindi
Biography of Dinesh Karthik in Hindi

FAQ :

Q : दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का वास्तविक नाम

Ans : दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का वास्तविक नाम कृष्णा कुमार दिनेश कार्तिक है.

Q : दिनेश कार्तिक की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 37 वर्ष (2022)

Q : दिनेश कार्तिक को किस टीम ने रिटेन किया है?

Ans : 7 साल बाद दिनेश कार्तिक Royal Challengers Bangalore की टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे

Q : दिनेश कार्तिक को कितने में रिटेन किया ?

Ans : Royal Challengers Bangalore की टीम ने इनके अनुभव व सफलता को देखते हुए 5.50 करोड़ रूपये की धनराशि देकर बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम का हिस्सा बनाया है

Leave a Reply