FIFA World Cup 2022 Prize Money | FIFA WC Opening Ceremony | FIFA world cup live telecast in India | हर टीम को मिलेंगे 72 करोड़, फीफा विनर को 359 करोड़
FIFA World Cup 2022 Prize Money | FIFA WC Opening Ceremony | FIFA world cup live telecast in India | हर टीम को मिलेंगे 72 करोड़, फीफा विनर को 359 करोड़
FIFA World Cup 2022 Prize Money : टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो गया है. अब फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो गया है। यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होने चूका है. कतर की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।फीफा वर्ल्ड कप पहली बार गल्फ देशों में खेला जा रहा है।
वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं। टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन और रनरअप समेत बाकी सभी टीमों को प्राइज मनी बांट दी गई है। मगर फीफा वर्ल्ड कप में टीमें अब खिताब और प्राइज मनी के लिए घमासान करती दिखाई देंगी।
फीफा वर्ल्ड कप चैम्पियन को 26 गुना ज्यादा इनाम राशि
फैन्स भी यह जानने के लिए आतुर हैं कि आखिर क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली दोनों टीमों को कितनी राशि मिलती है. बता दें कि दोनों ही वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में करीब 26 गुने का अंतर है. यानी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जो राशि मिली है, उससे 26 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलेगी.
FIFA World Cup 2022 का खिताब जीतेगी उस टीम पर पैसों की भरपूर बारिश होगी. विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 359 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, फाइनल मैच हारने वाली टीम को 245 करोड़ रूपये दिए जाने की बात सामने आई है. इसके अलावा टूर्नामेंट में 32वें स्थान पर जो भी टीम रहेगी, उसे भी 74करोड़ रुपये मिलेंगे
यह भी पढ़े : मेसी से लेकर रोनाल्डो तक अगले वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे
फीफा विश्व कप की कुल प्राइज मनी
- फीफा विश्व कप की कुल प्राइज मनी कुल 3600 करोड़ रुपये है.
- चैंपियन बनने वाली टीम- 342.3 करोड़ रुपए
- रनर अप- 245 करोड़ रुपए
- तीसरा स्थान- 220 करोड़ रुपए
- चौथा स्थान- 204 करोड़ रुपए
- 5-8 स्थान- 138 करोड़
- 9-16 स्थान- 106 करोड़
- 17-32 स्थान- 74 करोड़
बता दें कि इस बार FIFA वर्ल्ड कप कतर की मेजबानी में होना है. इसके लिए भी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है.
फीफा वर्ल्ड कप ओपनिंग सरेमनी, कब और कितने बजे से
फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग सरेमनी में (FIFA WC Opening Ceremony) BTS बैंड का धमाल देखने को मिलेगा तो वहीं भारतीय अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही भी फीफा वर्ल्ड कप फैन स्टेज पर अपना जलवा दिखाएंगी. बता दें कि BTS का पूरा नाम बैंगटन सोनयोनडान है, यह सात लड़कों का बैंड है जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर हैं.
कब होगा ओपनिंग सरेमनी
ओपनिंग सेरेमनी 20 नंवबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा. वहीं, आज भी फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच रात 9:30 बजे से कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.
कतर में फीफा विश्वकप के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर में रविवार को होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर धनखड़ 20-21 नवंबर को कतर का दौरा करेंगे. फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे.
भारत में किस चैनल पर होगा फीफा विश्व कप का लाइव टेलीकास्ट (FIFA world cup live telecast in India)
फीफा विश्व कप का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sports 18 चैनल पर होगा.
भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
फीफा विश्व कप का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Cinema app पर होगा.
फुटबॉल विश्व कप 2022 के ग्रुप
ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक
फीफा विश्व कप के मैच की टाइमिंग
भारत के समय के अनुसार रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे से फीफा विश्व कप के मैच शुरू होंगे.
क्या है फॉर्मेट
फीफा विश्व कप में इस बार 32 टीमें हैं जिन्हें 8 ग्रुप में 4-4 टीमों के साथ बांटा गया है. हर ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप में शामिल टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 पर रहने वाली टीम राउंड ऑफ-16 में प्रवेश करेगी. राउंड ऑफ-16 में नॉकआउट मैच शुरू होंगे. यानि जो भी टीम अपने मैच जीतेगी
वो टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती जाएगी. राउंड ऑफ-16 में 8 मैच होंगे. यहां से जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंचेगी, जहां 4 मैच होंगे. क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें पहुंचेगी. क्वार्टर फाइनल जीतने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी और फिर सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेलने होंगे.
शेड्यूल
ग्रुप स्टेज के मैच 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाले हैं. इसके बाद 3 से 6 दिसंबर के बीच राउंड ऑफ 16 के मुकाबले होंगे. वहीं, 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल के मैच खेले जाने हैं, इसके अलावा 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल के मैच होंगे. इसके बाद 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मुकाबले कराए जाएंगे. फिर 18 दिसंबर को फाइनल मैच होगा.
इन 8 स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच
कतर में इस विश्व कप के मैच आठ अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें अल बायत स्टेडियम, अहमद बिन स्टेडियम, अल जनौब स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, स्टेडियम 974 और लुसैल स्टेडियम शामिल हैं.