83 FIRST LOOK: रोमी देव के रूप में दिखी दीपिका पादुकोण



कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही मूवी 83 का नया पोस्टर रिवील्ड हुआ है। दीपिका पादुकोण रोमी देव का निभा रही है किरदार में है। कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह दिखाई देने वाले है।



कपिल देव 1983 भारत के लिए पहलीबार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कैप्टन थे इस वर्ल्ड कप भारत को एक कमजोर टीम माना जा रहा था और उस प्रतियोगिता में भारतीय टीम इस तरह खेली की इतिहास बन गया। दर्शक इस मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
ये मूवी 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी
रणवीर सिंह को गल्लीबॉय के लिए बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर मिला है। उनके आगे आने वाले प्रोजेक्ट पर भी सभी की निगाहे टिकी है।



इस फिल्म से बाकी के कलाकारों का फर्स्ट लुक तो पहले ही सामने आ चुका है
Image courtesy: www.indiafantasy.com