Ghar Soaps in hindi | ghar soaps |ghar soaps founder |Pure Organic ghar soaps Shark Tank India Complete Review | Shark Tank India Season 2 Ghar Soap

हेल्थ
Shark Tank India Season 2 Ghar Soap
Ghar Soap

Ghar Soaps in hindi | ghar soaps | ghar soaps founder |Pure Organic ghar soaps Shark Tank India Complete Review | Shark Tank India Season 2 Ghar Soap

Ghar Soap : Shark Tank India Season 2 Ghar Soap के वीडियो में पिचेर्स ने अनोखे अंदाज़ में पिचिंग की है। इनके सोशल मीडिया पेज पर काफी सेलिब्रिटी ने ये प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया है। Ghar Soap का लक्ष्य है, वे त्वचा की समस्याओं को सुलझाने और रक्षा करने प्रभावी उत्पादों को प्रस्तुत करते रहें। Ghar Soap न केवल साबुन बेचते हैं, फेसवॉश, उबटन, बाथ साल्ट्स, बॉडी मसाज ऑइल आदि बेचकर त्वचा पर केंद्रित उत्पाद बनाते हैं।

Ghar Soap Business Step Brother Founders

Ghar Soap Business Founders सय्यम जैन (Sayyam Jain) और सनी जैन (Sunny Jain) हैं

। सनी की माँ के मौत होने के बाद सय्यम की माँ ने सनी के पिता से शादी की थी। उसके बाद सनी और सय्यम के पिता की भी मौत हो गयी।

अभी सय्यम की माँ की दूसरी शादी हुई, जहाँ वो प्ले बड़े हैं। सय्यम नया काम पूरा प्लान कर लेते हैं, लेकिन ऑपरेटिंग, एकाउंटिंग और अन्य काम में सनी मदद करते हैं। आजतक इन दोनों में झगड़ा नहीं हुआ है और बिज़नेस में दोनों की आधी भागीदारी है।

10 से 12 साल पहले वे दोनों मिले थे। सय्यम स्कूल टोपर थे लेकिन वे ग्यारवी में 98 परसेंट लाने के बाद जानबुजकर फ़ैल होते हैं और पुणे में डिजिटल मार्केटिंग सिखने गए थे। उन्होंने ई कॉमर्स बिज़नेस करते हुए, उन्होंने बिलियन डॉलर की कंपनी बनायी थी। लेकिन उनके पार्टनर ने उन्हें धोका दे दिया था।

उसके अगले बिज़नेस में वो सेवा देने का काम करते थे, वहाँ भी उनके साथ धोका हुआ था। इन अनुभव और कांटेक्ट के साथ उन्होंने ड्राप शिपिंग में २ साल बहुत ही अच्छा बिज़नेस किया है। अब इसमें कम्पटीशन होने के बाद अब सिर्फ सेवा की तरह चल रहा है।

About Ghar Soap – Pure Organic Soaps

Ghar Soap Business Brand चीजों को सरल रखने का मकसद रखते हैं। घर सोप त्वचा की देखभाल को सरल और प्रभावी बनाने के लिए हर उत्पाद को प्रस्तुत करते हैं, जो स्किन केयर के लिए आवश्यक हो। Ghar Soap केवल साबुन नहीं बेचते हैं। बल्कि साबुन का सही अर्थ सफाई और झाग होता है।

Ghar Soap Product Categories

Shark Tank India Season 2 Ghar Soap
Shark Tank India Season 2 Ghar Soap

Ghar Soap Business सोप माने सिर्फ साबुन नहीं बेचते हैं। वे सोप के वास्तविक अर्थ को झाग से सफाई और देखभाल के सभी बाह्य उत्पाद के लिए काम करते है । वह इन प्रोडक्ट को फेस, बॉडी और हेयर ऐसे ३ प्रकार में बाँटकर काम करते हैं;

घर सोप फेस प्रोडक्ट्स (Ghar Soap Face Products)

  • फेस वाश (Face Wash
  • फेस मास्क (Face Mask)
  • फेस पैक्स (Face Packs)
  • अंडर ऑय क्रीम (Under Eye Cream)
  • फॉरएवर ऑय मास्क (Forever Eye Mask)
  • हर्बल काजल (Herbal Kajal)
  • लिप बाम (Lip Balm)
  • सीरम (Serum)

घर सोप फेस कीटस (Ghar Soap Face Kits)

  • बाई बाई एक्ने किट (Bye Bye Acne Kit)
  • आइस रोलर किट (Ice Roller Kit)
  • कंसा किट (Kansa Kit)

घर सोप बॉडी प्रोडक्ट्स (Ghar Soap Body Products)

  • वैक्स पाउडर (Wax Powder)
  • एक्सफोलिएटिंग बॉडी ग्लोव (Exfoliating Body Glove)
  • अंडरआर्म व्हिटेनिंग क्रीम (Underarm Whitening Cream)
  • बाथ साल्ट्स (Bath Salts)
  • बॉडी लोशन (Body Lotion)
  • स्क्रब (Scrub)

बॉडी मसाज ऑइल (Body Massage Oil)

  • आर्गेनिक डिओडरंट (Organic Deodrant)
  • घर सोप बॉडी केयर कीटस (Ghar Soap Body Care Kits)
  • उबटन किट (Ubtan Kit)
  • फुट केयर किट (Foot Care Kit)
  • डी टेन किट (Detan Kit)
  • अंडरआर्म नौरिश्मेंट किट (Underarm Nourishment Kit)

डी टेन बॉडी एक्सफोलिएशन किट (Detan Body Exfoliation Kit)

  • घर सोप हेयर प्रोडक्ट्स (Ghar Soap Hair Products)
  • आर्गेनिक हेयर कलर (Organic Hair Colour)
  • शैम्पू (Shampoo)
  • कंडीशनर (Conditioner)
  • हेयर मास्क (Hair Mask)
  • घर सोअप्स एंटी डैंड्रफ डीप क्लींजिंग कॉम्बो (शैम्पू + कंडीशनर) Ghar Soaps Anti Dandruff Deep Cleansing Combo (Shampoo + Conditioner)

Shark Tank India Season 2 Ghar Soap Business Deal

Peyush Offer
₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी, Ghar Soap Company Valuation – ₹6 करोड़

Anupam & Peyush Offer
₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी, Ghar Soap Company Valuation – ₹6 करोड़

Aman Offer
₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी, Ghar Soap Company Valuation – ₹6 करोड़

Business Pitcher Counter Offer
₹1 करोड़ फॉर 5% इक्विटी, Ghar Soap Company Valuation – ₹20 करोड़

Aman Revised Offer
₹60 लाख फॉर 4% इक्विटी, Ghar Soap Company Valuation – ₹20 करोड़

Anupam & Peyush Revised Offer
₹60 लाख फॉर 4% इक्विटी, Ghar Soap Company Valuation – ₹20 करोड़

बिज़नेस पिचर शार्क अमन के साथ डील फाइनल करते हैं।