Google Pixel 4a full specs, pricing & availability

Tech

Google Pixel 4a स्मार्टफोन 3 August  लॉन्च हो रहा है।

Google की Pixel सीरीज के नए अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Pixel 4a से जुडी लगभग सभी जानकारिया सामने आ गयी हैं और वह सोमवार को इससे ऑफिशली पर्दा उठने जा रहा है। 3 August को होने वाले लॉन्च से पहले ही इससे जुड़े नए लीक्स सामने आए हैं। 

Google Pixel 4a के फीचर्स और कीमत (Google Pixel 4a Features and price )

Google Pixel 4A में 5.81 inches (14.76 cm) और 1080 x 2340 pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें 6 GB रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

Google का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 3080 mAh बैटरी दी गई है।

फोन में Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 470 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 470) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 618 जीपीयू दिया गया है।

Google Pixel 4a कैमरा (Google Pixel 4a camera )

अगर कैमरे की बात की जाए तो Google Pixel 4A में F/2.0 aperture के साथ 8.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12.2 MP + 8 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

ये भी पढ़े : Story behind Raksha Bandhan

Google Pixel की इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं।

Google Pixel 4a की कीमत (Google Pixel 4a price)

Google Pixel 4a की कीमत लगभग 29,000 से शुरू होगी. ये फोन भारत में कब तक आएगा इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसे लेकर भी कोई अभी कोई तस्वीर क्लीयर नहीं है.

[WPSM_AC id=4082]

यह फोन अमेरिका के अलावा यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा में उपलब्ध होगा।