Heeraben Modi | Heeraben Modi Passes Away | Heeraben Modi Biography in Hindi | heeraben modi jeevan parichay

Top News

Heeraben Modi | Heeraben Modi Passes Away | Heeraben Modi biography jivani hindi | heeraben modi jeevan parichay | Heeraben Modi Biography in Hindi 

Heeraben Modi :  पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली है। हीराबेन मोदी का जन्म साल 1922 में हुआ था। मात्र 15-16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी।

दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हैं।

भारत में पीएम मोदी का नाम आज बच्‍चा-बच्‍चा अच्‍छी तरह से जानता है। प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में कई बार नरेंद्र मोदी विपक्ष के भी निशाने पर आए। यही नहीं उनके कई फैसलों के बाद लोगों ने उनकी मां हीराबेन मोदी को भी निशाना बनाया।

आइए आज जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का जीवन परिचय (Heeraben Modi Biography in Hindi) जानिए हीराबेन मोदी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

हीराबेन मोदी का जीवन परिचय | 15-16 साल की उम्र में हुई थी हीराबेन मोदी की शादी, जीवन के रोचक किस्से जानकर हो जाएंगे हैरान | PM Modi mother Heeraben

Modi : पीएम नरेंद्र मोदी की मम्मी हीराबेन मोदी का निधन (Heeraben Modi Death) हो गया है। हीराबेन मोदी ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपनी मां के निधन की पुष्टि की है। हीराबेन मोदी की पिछले दिनों तबीयत बिगड़ गई थी।

इसके बाद उन्हें अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएम अपनी माता के बेहद करीब थे, उन्हें जब भी समय मिलता वह अपनी मां से जरूर मिलते थे।हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का जन्म साल 1922 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था।

उनकी शादी पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी। दामोदरदास मोदी चाय बेचा करते थे। शादी के बाद Heeraben Modi गुजरात के वडनगर में आ गई थीं, जहां उनके बेटे नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी मम्मी केवल 15-16 साल की थीं जब उनकी शादी हो गई थी। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कारणो से उन्हें कभी भी पढ़ाई का मौका नहीं मिला।’

Heeraben Modi Passes Away | PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रह्लाद मोदी ने कहा था, ‘वह चाहती थीं कि उनके सभी बच्चे पढ़ाई करें। घर के हालत ऐसे नहीं थे कि हम फीस भर सके लेकिन, मां ने कभी भी पैसे उधार नहीं लिए। उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि कुछ काम करके ही फीस भरी जाए।’ पीएम मोदी ने वडनगर से सातवीं क्लास तक पढ़ाई की थी।

उनके पास केवल एक यूनिफॉर्म थी। जब वह फट जाती तो वह उसे दूसरे कपड़े से सिलती थीं। प्रह्लाद मोदी बताते हैं कि, ‘आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि हफ्ते में केवल पांच दिन बाजरे की रोटी और कढ़ी बनती थी। सब्जी खरीदने के पैसे नहीं थे। छाछ तब मुफ्त में मिलती थी।’

बेहद धार्मिक थीं हीराबेन मोदी

प्रह्लाद मोदी ने बताया, ‘हीराबा बेहद धार्मिक हैं और वह हमेशा कहती हैं कि अपना जीवन देश की सेवा में लगाना चाहिए। वह पढ़ी-लिखी नहीं थी लेकिन, उनके पति उन्हें धार्मिक किताबे पढ़ने के लिए देते थे। वह पूरा दिन काम करती थीं। आज पीएम मोदी 18 घंटे काम करते हैं तो इसकी प्रेरणा उन्हें मां Heeraben Modi से ही मिली है।

Heeraben Modi biography hindi|heeraben modi jivani | heeraben modi jeevan parichay| Heeraben Modi Biography in Hindi | हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

Heeraben Modi Birthdate and Age in Hindi – हीराबेन मोदी का जन्‍म और आयुसाल 1920 में हीराबेन मोदी का जन्म हुआ था। अभी उनकी उम्र 101 साल है।

Heeraben Modi Husband And Childrens | हीराबेन मोदी की शादी व बच्‍चे

हीराबेन मोदी का विवाह दामोदर दास मूलचंद मोदी के साथ हुआ था। दामोदर दास मूलचंद मोदी अब इस दुनिया में नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दामोदर दास मोदी पहले वड़नगर में सड़क पर स्‍टॉल लगाया करते थे। वहीं इसके बाद कुछ समय तक उन्‍होंने रेलवे स्‍टेशन पर चाय भी बेचने का काम किया। हीराबेन मोदी के पांच बेटे और एक बेटी हैं।

Heeraben Modi Family Details in Hindi | परिवार की जानकारी | हीराबेन मोदी का जीवन परिचय | 15-16 साल की उम्र में हुई थी हीराबेन मोदी की शादी, जीवन के रोचक किस्से जानकर हो जाएंगे हैरान

हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के पहले और सबसे बड़े बेटे का नाम सोमा मोदी है। सोमा मोदी गुजरात में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे, अब रिटायर हो चुके हैं। वहीं उनके दूसरे बेटे का नाम अमृत मोदी है। अमृत मोदी मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। उनके तीसरे बेटे नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत देश के प्रधानमंत्री हैं।

वहीं उनके चौथे बेटे का नाम प्रह्लाद मोदी है, जो एक दुकान चलाते हैं। Heeraben Modi के सबसे छोटे बेटे का नाम पंकज मोदी है, जो गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्‍लर्क के पद पर कार्यरत थे। वहीं हीराबेन की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम वासंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।

अक्‍सर मां से मिलने जाते हैं नरेंद्र मोदी

बता दें कि नरेंद्र मोदी अक्‍सर अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) से मिलने के लिए गुजरात जाया करते हैं। इस बात को लेकर भी कई बार नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया जा चुका है। वहीं नोटबंदी के दौरान Heeraben Modi जब एटीएम की लाइन में लगकर 2 हजार रुपए निकालने गईं, तो इस पर भी नरेंद्र मोदी को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।