OnePlus Buds introducing first true wireless earphones



OnePlus Buds ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स
OnePlus ने पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स OnePlus Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस ऑडियो प्रोडक्ट को OnePlus Nord स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 4,990 रुपये है।
OnePlus Buds 3 colors में उपलब्ध होंगे- white, black and blue। इसकी सेल जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक OnePlus Buds को amazon.in और OnePlus ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे।
OnePlus Buds specifications
- OnePlus Buds ईयरफोन्स में आउटर ईयर है जो फिटिंग में Apple AirPods जैसे हैं, लेकिन कीमत Apple AirPods से काफी कम है।
- OnePlus Buds के चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। यह फास्ट चार्जिंग के लिए कंपनी के स्टेंडर्ड वार्प चार्ज को सपोर्ट करता है।
- ईयरफोन्स का वज़न 4.6 ग्राम है, जबकि चार्ज़िंग केस का वज़न 36 ग्राम है।
- ईयरफोन्स में प्लेबैक, कॉल्स और वॉयस असिस्टेंस के लिए टच कंट्रोल्स हैं।
- OnePlus Buds में Qualcomm aptX Bluetooth codec और डॉल्बी एटमस ऑडियो के लिए सपोर्ट है।
- OnePlus का कहना है कि केस 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा, वो भी सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में। हर चार्जिंग साइकल में 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है।
OnePlus Buds features
OnePlus Buds किभी ब्लूटूथ सोर्स डिवाइस के साथ काम करेगा। और इसमें अल्ट्रा लो-लेटेंसी ऑडियो फीचर्स भी शामिल है।
OnePlus Buds price
OnePlus Buds से पहले कंपनी ने मई महीने में 1,999 रुपये में OnePlus Bullets Wireless Z को लॉन्च किया था।
OnePlus ने 2018 में 3,990 रुपये वाले OnePlus Bullets Wireless के साथ ऑडियो सेगमेंट में कदम रखा था। इसके बाद 5,990 रुपये वाला OnePlus Bullets Wireless 2 ऑडियो प्रोडक्ट 2019 में पेश किया गया।
4,990 रुपये वाला OnePlus Buds कंपनी का लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट है।
OnePlus Buds market competition
OnePlus Buds की मार्केट में सीधे प्रतिस्पर्धा Samsung galaxy buds, AirPods Pro, Sony’s fine fully wireless buds और हाल ही में 5,990 रुपये में पेश किए गए Vivo TWS Neo ईयरफोन्स से होगी।