OnePlus Nord. Available on Amazon India.
OnePlus ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord लॉन्च कर दिया है। अमेज़न पर दी गयी जानकारी के अनुसार OnePlus Nord की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट वाला यह स्मार्टफोन सितंबर में उपलब्ध होगा।।



OnePlus Nord
वहीं, 8GB RAMऔर 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। ये दोनों वेरियंट Amazon.com, OnePlus.in और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स पर 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
यह फोन 12GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ है। वनप्लस का यह अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Oxygen OS 10.5 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस 8 सीरीज की तरह OnePlus Nord स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord Color option
यह स्मार्टफोन ब्लू मॉर्बल और ग्रे ऑनिक्स 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन के बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो कि इसे स्क्रैच और क्रैक से बचाता है।
OnePlus Nord Camera
OnePlus Nord के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में भी 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड इमेज सेंसर दिया गया है।
30 मिनट में 70 फीसदी चार्ज हो जाता है फोन
OnePlus Nord में 4,115 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि कंपनी की Warp चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट में 0 से 70 फीसदी चार्ज हो जाता है।
वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई ने कहा है कि अफॉर्डेबल प्राइसिंग के बावजूद स्टैंडर्ड से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है।
अगर ऑफर्स की बात करें सभी प्रमुख बैंकों के कार्ड पर 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। जियो यूजर्स को 6,000 रुपये तक का बेनेफिट मिलेगा।
3 comments
Its my very first time Im coming right here.
And also I have currently falling in love with writing you written.
thank you हेल्थ (health) आस्था (Aastha) या किसी और टॉपिक के विषय में जान्ने के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल (youtube channel) को भी subscribe all कर सकते है। ये मेरा https://www.youtube.com/c/SangeetasPen यूट्यूब लिंक है ।
I have read so many articles regarding the blogger lovers except this post is genuinely a fastidious
paragraph, keep it up.