OnePlus Nord 2 5G फोन फटने से गंभीर चोटें! बम की तरह फटा ब्रैंड न्यू OnePlus Nord 2 5G

Top News, Tech
OnePlus Nord 2 5G फोन फटने से गंभीर चोटें
OnePlus Nord 2 5G फोन फटने से गंभीर चोटें

OnePlus Nord 2 5G फोन फटने से गंभीर चोटें! बम की तरह फटा ब्रैंड न्यू OnePlus Nord 2 5G, जानें पूरी कहानी, यूजर की जुबानी

OnePlus Nord 2 5G फोन फटने से गंभीर चोटें! बम की तरह फटा ब्रैंड न्यू OnePlus Nord 2 5G, जानें पूरी कहानी, यूजर की जुबानी

इस महीने की शुरुआत में, भारत के बेंगलुरु में वनप्लस नॉर्ड 2 5G (OnePlus Nord 2 5G)

स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबर आई थी, जिसके लिए कंपनी ने बयान जारी किया था कि यह हादसा बाहरी कारणों से हुआ था। अब, भारत में ही एक और वनप्लस नॉर्ड 2 5G (OnePlus Nord 2 5G) स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबर आई है। पीढ़ित पेशे से वकील हैं और उनके मुताबिक, यह हादसा कोर्ट में ही हुआ है।

OnePlus Nord सीरीज के फोन्स में लगातार ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही हैं। अगस्त की शुरुआत में वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2 5G)  में आग लगने की खबर आई थी। अब एक बार फिर OnePlus Nord 2 5G बम की तरह फट गया है। वनप्लस नॉर्ड 2 5G (OnePlus Nord 2 5G) की नई घटना राजधानी दिल्ली में सामने आई है। दिल्ली के रहने वाले एडवोकेट गौरव गुलाटी का नया वनप्लस नॉर्ड 2 5G में ब्लास्ट हुआ और उनकी जान बाल-बाल बच गई है।

गौरव गुलाटी ने बताया कि उनके नए वनप्लस नॉर्ड 2 5G में उस समय आग लग गई जब वह अपने चैंबर में थे। दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट के चैंबर में वनप्लस का यह फोन आग लगने के बाद बम की तरफ फट गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने देखा कि उनके कोट से धुंआ निकल रहा है

और जब तक कि वह कुछ समझ पाते फोट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट से गौरव के पेट, कान और आंख में चोट आई है। उनका कहना है कि फोन में आग लगने के बाद निकले धुंए के चलते उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा उनकी आंखों से भी धुंधला दिख रहा है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे दवाइयां ले रहे हैं।

गौरव ने आगे बताया कि उन्होंने वनप्लस (OnePlus Nord 2 5G) के खिलाफ पुलिस शिकायत कराई है। और वह कंपनी के खिलाफ लीगल ऐक्शन भी लेंगे। गौरव ने फोन में ब्लास्ट के बाद ट्विटर पर भी पोस्ट किया था। इसके बाद वनप्लस ने उनसे संपर्क भी किया।

गौरव ने बातचीत में कहा कि वनप्लस की तरफ से एक व्यक्ति उनसे मिलने आया था जिसने उनसे इन्वेस्टिगेशन के लिए फोन अपने साथ ले जाने की बात कही। लेकिन गौरव ने पुलिस केस होने के चलते फोन देने से मना कर दिया। साथ ही गुलाटी ने ये भी कहा कि उन्होंने


OnePlus टीम को फोन देने से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्होंने इसे असंवेदनशील पाया और माना कि टीम फोन पर खराबी के सबूतों से छेड़-छाड़ कर सकती है।

इस पूरी घटना पर वनप्लस (OnePlus) के रुख को लेकर गौरव असंतुष्ट दिखे। और उन्होंने बताया कि फिलहाल वनप्लस की तरफ से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं की गई है। कंपनी चाहती है कि वह उन्हें फोन दे दें और उसके बाद वह जांच करेगी

तब ही किसी तरह के हर्जाना देने के बारे में कुछ साफ होगा। लेकिन गौरव का कहना है कि उन्होंने फोन खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की है। लेकिन अब उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपनी जेब में अपना डेथ सर्टिफिकेट लेकर चल रहे थे। वो अपने आपको खुशकिस्मत मानते हैं कि उनकी जान बच गई।

गौरव का कहना है कि उन्होंने वनप्लस नॉर्ड 2 5G (OnePlus Nord 2 5G) को करीब 10 दिन पहले ही खरीदा था। और 2-3 दिनों से ही इसे इस्तेमाल करना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि फोन ब्लास्ट के समय करीब 90 फीसदी चार्ज था।

कंपनी ने हादसे को लेकर अपनी ओर से बयान भी जारी किया है।

कंपनी ने हादसे को लेकर अपनी ओर से जानकारी दी कि व्यक्ति ने डिवाइस की जांच के लिए डिवाइस को सौंपने से इनकार कर दिया। कंपनी ने कहा

“कल शाम, एक व्यक्ति ने हमें ट्विटर पर वनप्लस नॉर्ड 2 के लिए एक कथित विस्फोट मामले के बारे में सूचित किया, और हमारी टीम ने दावे की वैधता को जांचने के लिए तुरंत इस व्यक्ति से संपर्क किया। हम यूज़र की सुरक्षा के लिए इस तरह के हर दावे को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

हालांकि, डिवाइस को जांचने के लिए किए कई प्रयासों, जिसमें व्यक्ति के परिसर में जाकर व्यक्ति की उपस्थिति में इसकी जांच करना भी शामिल है, के बावजूद उन्होंने अब तक हमें सही जांच करने के अवसर से वंचित कर दिया है। ऐसी परिस्थितियों में, हमारे लिए इस दावे की वैधता को सत्यापित करना या मुआवजे के लिए व्यक्ति की मांगों को पूरा करना असंभव है।”

मेरा आप सभी से यही कहना है की अगर आप भी वनप्लस नॉर्ड 2 5G (OnePlus Nord 2 5G) मोबाइल का उपयोग कर रहे है। तो सावधानी से करे और आपने वनप्लस (OnePlus) मोबाइल लेने का विचार किया है. तो कुछ समय रुक जाये कंपनी औरएडवोकेट गौरव गुलाटी के बिच इस ब्लास्ट के विषय में क्या बात होती है ? और अंत में क्या निर्णय आता है ? देखे

फिर वनप्लस (OnePlus) मोबाइल ख़रीदे इसके अलावा भी अगर आप किसी अन्य कंपनी का मोबाइल यूज़ कर रहे है तो तब भी मोबाइल को चार्ज करते हुए कभी भी बात ना करे और ना ही रात में फोन को चार्जिंग में लगा कर सोये

साथ ही यह भी धयान दे की लाइफ में कभी भी मोबाइल को तकिये के निचे रख कर ना सोये और अपने बच्चो को भी मोबाइल अपनी नजरो के सामने ही दे जब आप बच्चो के आस पास ना हो मोबाइल ना दे

आशा करती हु की आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। इस जानकारी को अन्य लोगो के साथ भी साझा करे अगर आपकी कोई राय है इस विषय में तो कमेंट के माध्यम से बताये
धन्यवाद