Oppo F17 Pro :diwali edition launched in india know its price

Tech
Oppo F17 Pro
Oppo F17 Pro

Table of Contents

Oppo F17 Pro :diwali edition launched in india know its price

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के नए दीवाली एडिशन (Diwali Edition) स्मार्टफोन की बिक्री आज (23 October 2020) से शुरू हो गई है। Oppo F17 Pro स्मार्टफोन Matte Gold कलर वेरिएंट में आया है। इसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिश है। इस दिवाली बॉक्स में 10000 एमएएच का पावर बैंक और दिवाली एक्सक्लूसिव बैक कवर भी है।

यह भी पढ़ें : Kapil Dev : India’s World Cup winning captain hospitalised after suffering heart attack

Oppo F17 Pro प्री-ऑर्डर बुकिंग (Oppo F17 Pro Pre-Order Booking)

फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न पर शुरू हो चुकी है और सेल 23 October 2020 से होगी।फोन शाइनी मैट फिनिश में उपलब्ध रहेगा। इसके बैक पैनल पर लाइट पैटर्न दिया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 23,990 रुपये है।

Oppo F17 Pro दीवाली गिफ्ट बॉक्स (Oppo F17 Pro Diwali Gift Box)

फोन की लिमिटेड यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। Oppo F17 Pro का दीवाली एडिशन स्मार्टफोन दीवाली गिफ्ट बॉक्स के साथ आता है। इस दीवाली गिफ्ट बॉक्स में 10,000mAh की पावरबैंक के साथ एक कस्टमाइज बैक कवर मिलेगा।

Oppo F17 Pro 10% कैशबैक ऑफर (Oppo F17 Pro 10% Cashback Offer)

ग्राहक को फोन की खरीद पर 2,990 रुपये वाले दीवाली गिफ्ट बॉक्स (Diwali Gift Box) के साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। फोन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

फोन को Bank of baroda के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Federal बैंक, Axis bank और Kotak Bank कार्ड पर भी 10 फीसदी कैशबैक ऑफर दिया जाता है।

Oppo F17 Pro दीवाली गिफ्ट बॉक्स ऑफर (Oppo F17 Pro Diwali Gift Box Offer)

Oppo F17 Pro का दीवाली एडिशन लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एक्सचेंज पर 16,400 रुपये तक की अतिरिक्त छूट, बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प, एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।


यह भी पढ़ें : Vivo V20 स्मार्टफोन आज से भारत में भी खरीद के लिए उपलब्ध,जानें ऑफर्स व कीमत

Oppo F17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of Oppo F17 Pro)

Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह MediaTek Helio P95 प्रोसेसर पर काम करता है।

Oppo F17 Pro कंपनी का बेहद ​ही स्लिम और लाइटवेट स्मार्टफोन है। Oppo F17 pro में मेटल फिनिश बॉडी दी गई है। फोन का वजन मात्र 164 ग्राम है। इसमें 220 डिग्री स्मूथ राउंडेड एज मिलेंगे। साथ ही फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले दिल्ली में प्रदूषण की आहट

Oppo F17 Pro डुअल (नैनो) सिम (Oppo F17 Pro Dual (Nano) SIM)

डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ17 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

यह पैनल 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और होल-पंच कटआउट से लैस है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट और 8 जीबी रैम शामिल है।

यह भी पढ़ें : Oppo ने लॉन्च किया ColorOS 11, जानते है इसके बेहतरीन फीचर्स

Oppo F17 Pro कैमरा और बैटरी  (Oppo F17 Pro Camera and battery)  इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।  इसका प्राइमरी सेंसर 16MP और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  यह भी पढ़ें : 7th day of navratri 2020 : Maa Kalratri ki puja, Katha, Aarti

Oppo F17 Pro के कलर आप्शन (Color options of Oppo F17 Pro)

Oppo F17 Pro को मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया था। ये कलर वेरिएंट 22,990 रुपये में लॉन्च हुए थे। ये अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।

Oppo F17 Pro कैमरा और बैटरी  (Oppo F17 Pro Camera and battery)

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसका प्राइमरी सेंसर 16MP और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

यह भी पढ़ें : 7th day of navratri 2020 : Maa Kalratri ki puja, Katha, Aarti

Leave a Reply