Realme Watch S Series और Realme Buds Air Pro Master Edition आज लॉन्च होंगे

Tech
Realme Watch S Series and Realme Buds Air Pro will  launched today12:30
Realme Watch S Series and Realme Buds Air Pro will launched today 12:30
image by :mysmartprice

Realme Watch S Series, Buds Air Pro Master Edition India Launch: रियलमी इंडियन मार्केट में आज (23 दिसंबर) रियलमी वॉच एस-सीरीज (Realme Watch S Series) और बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन लॉन्च (Realme Buds Air Pro Master Edition) करेगी।

Realme Watch S Series और Realme Buds Air Pro Master Edition आज लॉन्च होंगे

Realme Watch S Series और Buds Air Pro Master Edition रियलमी इंडियन मार्केट में आज (23 दिसंबर) ऑनलाइव इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी वॉच एस-सीरीज में Realme Watch S और Realme Watch S Pro को पेश किया जाएगा ।

रियलमी वॉच एस-सीरीज (Realme Watch S Series) के साथ Watch S और Watch S Pro को पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इनमें प्रो वेरियंट में एमोलेड डिस्प्ले मिलने के संकेत दिए जा रहे है। वहीं, Realme Buds Air Pro Master Edition को ऐक्टिव नॉइल कैंसलेशन फीचर के साथ बाजार में उतारे जाने की उम्मीद की जा रही है।

लॉन्च टाइम और लाइव स्ट्रीम डीटेल

रियलमी वॉच एस-सीरीज और बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन को आज दोपहर 12:30 बजे ऑनलाइव इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के यूट्यूब चैनल पर भी आप लॉन्च इवेंट देख सकते है । यहां क्लिक करके आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

कितनी होगी कीमत ?

इंडियन मार्केट में भी रियलमी वॉच एस-सीरीज का दाम 6,900 रुपये के आस पास रहने की उम्मीद है। क्युकी Realme Watch S को पाकिस्तान में लॉन्च किया जा चुका है।

और वहां पर इसकी कीमत 14,999 PKR (पाकिस्तान की करेंसी), यानी करीब 6,900 रुपये है। वहीं, Realme Buds Air Pro की कीमत 5 हजार रुपये के आसपास रखे जाने की उम्मीद है।

माना जा रहा है की Realme Watch S Pro संभवत: Mi Watch Revolve की टक्कर में आएगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है।

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने Realme के अनेक टीजर पोस्ट किए हैं, जिनसे इन दोनों डिवाइस की डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ है।

टेस्ट और पॉप्युलर न्यूज़ के साथ – साथ आस्था, हेल्थ, एवं प्रकृति की रक्षा जैसे गंभीर मुद्दों के लिए मेरे चैनल https://sangeetaspen.com/ को सब्सक्राइब करे तथा आप मुझे  ट्विटर, मीडियम, इंस्टाग्राम,फेसबुक, टेलीग्राम पर भी फॉलो कर सकते है ।

Leave a Reply