Rishi Sunak Biography | Rishi Sunak Net Worth | prime minister Rishi Sunak In Hindi |rishi sunak wife and children | rishi sunak personal life

Top News
britain new pm rishi sunak family wife children
britain new pm rishi sunak family wife children

Rishi Sunak Biography | Net Worth, Facts, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification, Finance Minister, future potential prime minister In Hindi | prime minister Rishi Sunak In Hindi | rishi sunak wife 

*Rishi Sunak : ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है और एक दिन हमारे देश पर राज करने वाला ब्रिटेन देश अब एक भारतीय के द्वारा चलाया जायेगा।

 भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं., जिन्हे फरवरी 2020 में ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया था। यह ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य है और काफी लोकप्रिय भी है।

ऋषि (Rishi Sunak) 2015 से उत्तरी यॉर्कशायर में रिचमंड (यॉर्क) से सांसद है। और वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के साथ इनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना बन रही है।

Rishi Sunak Biography and Education | ऋषि सुनक प्रारंभिक जीवन और शिक्षा 

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के माता पिता पंजाबी हिंदू है जिनका नाम यशवीर(पिता) और उषा(माता) सुनक है। इनकी मां फार्मासिस्ट थी और पिताजी सामान्य चिकित्सक थे।

ऋषि (Rishi Sunak) का जन्म 12 मई 1980 साउथेम्प्टन, इंग्लैंड में हुआ और उनका विवाह भारत की टेक कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से साल 2009 में हुआ  अक्षता मूर्ति से ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की मुलाकात स्टैनफोर्ड में पढ़ाई के दौरान हुई।

अक्षता मूर्ति

अक्षता नारायण मूर्ति यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक व्यवसायी हैं. वो भारत की इंटरनेशनल मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन्फोसिस में अक्षता की हिस्सेदारी 0.91 प्रतिशत है.

उन्होंने कैलिफोर्निया के क्लेरमोंट मैककेना कॉलेज (Claremont McKenna College) में अर्थशास्त्र और फ्रेंच की पढ़ाई की. उसके बाद Deloitte और Unilever में काम करने और स्टैनफोर्ड में एमबीए करने से पहले एक फैशन कॉलेज में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की. अक्षता मूर्ति ‘Akshata Designs’ के नाम से अपना खुद का फैशन लेबल चलाती हैं और अपने पिता द्वारा स्थापित फर्म की निदेशक भी हैं.

अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियां हैं. पहली बेटी- कृष्णा, जो 11 साल की हैं, और दूसरी बेटी- अनुष्का 9 साल की हैं. ऋषि सुनक (Rishi Sunak)अपनी बेटी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि मैं बहुत भाग्यशाली था क्योंकि जब वह पैदा हुई थी, तो मैंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया.

Rishi Sunak Biography And Net Worth
Rishi Sunak Biography And Net Worth

Rishi Sunak Biography | Rishi Sunak Net Worth | prime minister Rishi Sunak In Hindi | rishi sunak wife | rishi sunak pm | rishi sunak wife and children | rishi sunak net worth | rishi sunak personal life

  • ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति जो नारायण मूर्ति की बेटी है और इनकी संपत्ति ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा है।
  • ऋषि विनचेस्टर कॉलेज गए और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए) में फुलब्राइट स्कॉलर भी थे, जहां उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की।

Rishi Sunak Biography | ऋषि सुनक का राजनीतिक जीवन

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को 13 फरवरी 2020 को राजकोष का चांसलर नियुक्त किया गया था।वह पहले 24 जुलाई 2019 से 13 फरवरी 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव और 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार मंत्रालय में संसदीय अवर सचिव थे।

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) मई 2015 में रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद चुने गए और जून 2017 से उनकी मंत्री पद की नियुक्ति तक व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग में संसदीय निजी सचिव के रूप में कार्य किया।

 rishi sunak pm | rishi sunak wife and children | rishi sunak net worth | rishi sunak personal life दीपावली पर महात्मा गांधी के नाम और कमल के फूल का सिक्का किया जारी

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने दीपावली के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी के नाम का सिक्का जारी किया जिसमे भारत का राष्ट्रीय चिन्ह और मां सरस्वती का सिंहासन कमल के फूल का भी चित्र अंकित था।

“एक हिंदू होने के नाते मुझे ये सिक्का जारी करते हुए खुशी महसूस हो रही है।

ऋषि सुनक के बारे में रोचक तथ्य

ऋषि सुनक की दो बेटियां है
ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से निकलने के पक्ष में ऋषि ने उस समय वोट किया था।
ऋषि सुनक ने 2001 से 2004 तक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के लिए एक विश्लेषक के रूप में काम किया।
इनकी पत्नी ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओ में से एक है।
ऋषि सुनक के भाई संजय मनोवैज्ञानिक हैं। उनकी बहन राखी विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में काम करती हैं।

britain new pm rishi sunak family wife children
britain new pm rishi sunak family wife children

FAQ :

Q : ऋषि सुनक क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते है?

Ans : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लोकप्रियता घटने के कारण कंजरवेटिव पार्टी ऋषि सुन्नक को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर सकती है क्योंकि वह सबसे लोकप्रिय चेहरे हैं।

Q : क्या ऋषि सुनक के माता पिता भारतीय है?

Ans : नहीं लेकिन ऋषि सुनक के दादाजी और दादी भारतीय थे और वह एक हिंदू धर्म को मानने वाले परिवार हैं

Leave a Reply