Soya Chunks | health benefits and quantity of soya chunks in hindi | Soya Chunks kya hai | Soya Chunks ke fayde or nukashan | soya badi ke fayde or nukshan | सोया चंक के फायदे एवं सेवन की मात्रा

हेल्थ
Soya Chunks
Soya Chunks

Soya Chunks | amazing health benefits and quantity of soya chunks in hindi | Soya Chunks kya hai | Soya Chunks ke fayde or nukashan |soya badi ke fayde or nukshan | सोया चंक फायदे एवं सेवन की मात्रा

Soya Chunks :सोया चंक्स सोया परिवार से हैं. इसे मूल रूप से सोयाबीन (Soya Chunks)से अतिरिक्त तेल को निकालकर तैयार किया जाता है. यह शाकाहारियों के लिए सबसे अच्छे प्रोटीन स्रोतों में से एक है. सोया चंक्स (Soya Chunks) फाइटोएस्ट्रोजेन से भरपूर होता हैं और माना जाता है कि यह आपके शरीर के एस्ट्रोजन स्तर को बढ़ाने में असरदार हो सकता है. साथ ही सोया हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़े : Lal Chawal Khane Ke Fayde

सोया चंक्स (Soya Chunks) को शाकाहारी लोगों के मीट के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि इसके अंदर बहुत सारे नॉन-वेजिटेरियन खाद्य पदार्थों जितना पोषण होता है। सोया चंक्स बहुत ही वर्सिटाईल होते हैं, इन्हें कुछ नॉन वेज करीज के स्वाद जैसा भी पकाया जा सकता है

कैसे बनते हैं सोया चंक्स

सोया चंक्स को फैट और तेल रहित सोया आटे का उपयोग करके बनाया जाता है. यह सोया चंक्स सोयाबीन का तेल निकालने के बाद बचे हुए सूखे उत्पाद से बना होता है. इसका टेक्सचर बहुत ही रफ़ और ड्राई होता है, लेकिन जैसे ही इसको गर्म पानी या फिर ग्रेवी में मिलाया जाता है, इसका टेक्सचर सॉफ्ट और स्पंजी बन जाता है

कितना न्यूट्रीशस होता है सोया चंक

सोया पॉलीअनसैचुरेटेड फैट, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है। एक स्टडी के अनुसार 100 ग्राम बिना पके हुए सोया चंक्स में 345 कैलोरीज के साथ 52 ग्राम प्रोटीन, 0.5 ग्राम फैट, 33 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स और 13 ग्राम डाइटरी फाइबर भी मौजूद होते हैं.साथ ही यह कैल्शियम और आयरन से भी भरपूर होते हैं। इसीलिए सोया चंक्स को शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है.

यह भी पढ़े : करौंदा के फायदे

अगर आपको लगता है कि आपकी डाइट में प्रोटीन की कमी है, तो आप इसको अपनी डाइट में जरूर शामिल कर सकती हैं.

Soya Chunks kya hai
Soya Chunks kya hai

कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है – सोया हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता हैं.एक शोध के अनुसार सोया मैं मौजूद प्रोटीन हमारे शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है .शोध में यह भी पाया गया कि अगर हर दिन हमारे शरीर में लगभग 25 ग्राम सोया प्रोटीन जाता हैं, तो उससे हमारे शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल 3% से 4% कम हो जाता है.

यह भी पढ़े : Soybean is Bad or Good

वेट लॉस करने में है मददगार – बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हमारे हार्ट को कई बीमारियों से बचाने के साथ-साथ ये सोया चंक्स हमें वेट लॉस करने में भी मदद करता है . एक शोध के अनुसार सोया चंक्स हमारे शरीर में एक्सेस फैट को बढ़ने से रोकता है। इस वजह से हमें वेट लॉस करने में भी सहायता मिलती है। सोया चंक्स फाइबर से भरे होते हैं, जिससे हमारा पेट देर तक भरा रहता है .

यह भी पढ़े : राजमा गर्म होता है या ठंडा | जानें कब और किसे नहीं करना चाहिए इसका सेवन 

हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी है लाभकारी – कई शोध में यह पाया गया है कि सोया हमारे हार्ट के लिए भी हेल्दी होता है. इसलिए हार्ट के मरीजों को सोयाबीन से बनी चीज़े खाने की सलाह दी जाती है. सोया चंक्स फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और यह हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करते हैं. हेल्दी हार्ट के लिए हफ्ते में एक बार सोया चंक्स जरूर खाने चाहिए.

प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत – सोया चंक्स प्रोटीन से भरपूर होते हैं। यह प्लांट प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स हैं . यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के डाटा के अनुसार 100 ग्राम सोया चंक्स में लगभग 36 ग्राम प्रोटीन की मात्रा होती है।

FAQ :

Q :सोया चंक्स का उपयोग कैसे करें?

Ans :अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो उबले हुए सोया चंक्स का सेवन कर सकते हैं . और वजन को बढ़ाने के लिए आप सोयाबीन चंक्स रातभर पानी में भिगोकर रख लें। इसके बाद सुबह इससे पानी को अच्छी तरह से निचोड़

Q : सोयाबीन या सोया चंक्स कौन सा बेहतर है?

Ans : सोयाबीन बेहतर है.

Q : 1 दिन में कितना सोया चंक्स खाना चाहिए?

Ans : आप दिन भी 100 ग्राम सोयाबीन खा सकते हैं. 100 ग्राम सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा लगभग 36.5g होती है. इसका उपयोग पूरे दिन में 1 बार करने से यह आपके शरीर को काफी लाभ देता है.

Q : सोयाबीन चंक्स क्या होता है?

Ans : सोया चंक्स सोया परिवार से हैं. इसे मूल रूप से सोयाबीन से अतिरिक्त तेल को निकालकर तैयार किया जाता है.यह शाकाहारियों के लिए सबसे अच्छे प्रोटीन स्रोतों में से एक है.