Teaching Tips | How to Teach Small Kids in hindi |Baccho ko padhane ka best tarika hindi

हेल्थ
How to Teach Small Kids in hindi
How to Teach Small Kids in hindi

Teaching Tips | How to Teach Small Kids in hindi |Baccho ko padhane ka tarika hindi | बच्चों को घर पर कैसे पढ़ायें

प्राइमरी के छोटे बच्चे,को घर पर पढ़ाने के टिप्स (How to Teach Small Kids in Hindi)

हर बच्चों को पढ़ना उनके भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी होता है और यह एक माता-पिता के लिए चींता का विषय बना रहता है की उनके बच्चे पढ़ पाएंगे की नहीं ? अगर नहीं पढ़ेंगे तो उनका आगे का भविष्य का क्या होगा . और इसी सब के कारण बच्चे के माता-पिता उन्हें एक अच्छे स्कूल में नामांकन भी करा देते हैं

ताकी उनके बच्चे पढ़ें लेकिन आज के समय में बच्चों को पढ़ाना है या कुछ सिखाना कोई बड़ी बात तो नहीं है क्योंकि आजकल के बच्चे पहले से ही इतने सीखे हुए और समझे हुए होते हैं कि उन्हें कुछ भी बताना और सिखाना उसमें जरा भी टाइम नहीं लगता है।

वैसे तो बच्चों को बहुत कुछ आता है लेकिन कितना सही कितना गलत आता है इस बात की पूरी जिम्मेदारी छोटे बच्चों के माता-पिता और उनके अध्यापकों की होती है। तो एक बच्चे के भविष्य के निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान उसके माता-पिता और अध्यापक का होता है तो आप अपने बच्चे को किस तरह से बेहतर सिखा सकते हैं

और किस तरह बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया जा सकता है आज मैं आपको कुछ ऐसे ही आसान और जरूरी टिप्स बता रही हु । तो आइये जानते हैं छोटे बच्चों को पढ़ाने के तरीके. (How to Teach Small Kids in Hindi Baccho ko padhane ka tarika hindi ) हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे |

बच्चों को घर पर कैसे पढ़ाये (How to Teach Small Kids in Hindi)

घर पर रहने वाली महिलायें घर तो अच्छे से संभाल लेती हैं, लेकिन उनके लिए सबसे बढ़ा टास्क छोटे बच्चे होता है छोटे बच्चे यानि जो किंडर गार्डन में होते हैं. उन्हें पढ़ाना. ये 5 साल तक की उम्र के बच्चे होते हैं. और वह अभी बिलकुल इस दुनिया में नए हैं, तो ऐसे में उनसे ज्यादा कुछ जानने की उम्मीद न रखें, बल्कि उन्हें वह छोटी से छोटी बातों को सिखने के लिए प्रेरित करें जो वह अभी नहीं जानते हों।

किंडर गार्डन के बच्चों को पढ़ाने के बेहतरीन टिप्स (Small Kids Teaching Tips)

बच्चों का दिल जीते — छोटे बच्चे अक्सर उन्हीं से बातचीत कर पाते हैं जो व्यक्ति उनके दिल को छू जाते हैं और उन्हें पसंद आने लगते हैं। छोटे बच्चों का दिल बहुत ही कोमल होता है वह जल्दी से किसी से दोस्ती नहीं करते हैं और एक बार यदि दोस्ती कर ले तो उसके साथ बहुत ज्यादा घुल मिल जाते हैं और उसकी हर बात मानते हैं। इसी छोटे बच्चों को कुछ भी सिखाने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है होता है कि उनका दिल जीत लिया जाए।

छोटी-छोटी चीजों से करें शुरु — बच्चे को पढ़ाते वक्त ये ध्यान रखें की उन्हें हल्की व आसान चीजें सिखाएं, और वक्त के साथ इसमें बदलाव करते रहें |


बच्चों को दोस्त बनाएं — बच्चों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होता है की वह अपने माता-पिता या घर के बड़े लोगों से डरते हैं, ऐसे में उनके साथ एक दोस्त के जैसा व्यवहार करें |

खेल से करे शुरुआत — किंडर गार्डन के बच्चों को खेल खेलना बहुत पसंद होता है इसलिए पढ़ाई की शुरुआत भी यदि खेल से की जाए तो वे जल्द ही आपसे बहुत कुछ सीखने लगेंगे। बच्चों को कैंची से काटना पीटना आकार बनाना उन आकारों के साथ खेलना यदि सिखाया जाए तो वे जल्द ही हर चीज को सीख लेंगे और दिमाग में बैठा भी लेंगे।

बच्चों को पढ़ाई में मदद करें — रोज बच्चों के होम वर्क बनाने में मदद करें और उनसे पूछे की उनकी कोई ऐसा विषय है जिनमें उन्हें समझ में ना आता हो वह समझाएं |

बच्चों का कमरा या कक्षा को आकर्षित बनाएं —जिस कमरे में छोटे बच्चों को पढ़ाया जाता है या फिर घर में रखा जाता है वह कमरा पूरी तरह से तस्वीरों व ज्ञानवर्धक चीजों से भरा हुआ होना चाहिए। उस कमरे में ऐसी तस्वीरें मौजूद होनी चाहिए जिनसे वह धीरे-धीरे नई नई बातें सीख सके।

अनुशासन का रखें ख्याल — बच्चों को पढ़ाते वक्त सिर्फ किताब ही नहीं बल्कि नैतिक आदतों पर भी ध्यान दे और ये सब के साथ ही उन्हें सदा अनुशासित रहना भी सिखाएं |

बच्चों को उत्साहित करें — उनसे कोई कविता या कहानी कहने को कहें अगर ऐसा न करते हों तो उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित करें | और अपने बच्चों को आपस में कविता या कहानियां सुनने और सुनाने को कहें |

 

बच्चों को प्रभावी ढंग से कैसे पढ़ाएं | How to teach kids properly - HindiF1
बच्चों को विभिन्न गतिविधियाँ कराए  — यदि हम अपने बचपन के बारे में सोचें तो आपको याद ही होगा कि हमें थ्योरी वाले सब्जेक्ट से ज्यादा जल्दी प्रैक्टिकल वाले समझे जल्दी याद हो जाया करते थे। यदि ऐसा ही हम अपने बच्चों के साथ करें कि हर चीज को समझाने व बताने के लिए किसी गतिविधि का सहारा ले तो आपके बच्चे जल्द ही उस बात को समझ भी जाएंगे और लंबे समय तक याद भी रख पाएंगे।

बच्चे को लिखना सिखाएं — बच्चों को पढ़ाते वाक्य यह ध्यान रखें की उन्हें लिखने को ज्यादा कहें अगर आपके बच्चे को अभी ठीक से लिखना नहीं आता तो उन्हें लिखने को सिखाएं नहीं तो उन्हें पेन्सिल से ड्राइंग बनाने को दें |


बच्चों से प्यार से करें बात  — कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो किसी भी बात को जल्दी समझ जाते हैं परंतु कुछ बच्चों को कोई बात समझने के लिए थोड़ा सा ज्यादा टाइम लगता है ऐसे में बच्चों को डांटना नहीं चाहिए बल्कि उनको कोई भी बात प्यार से समझानी चाहिए ताकि वह आसानी से उस बात को समझ जाएं और आपका सम्मान भी करें। यदि आप उनको डांट कर कोई भी बात समझाते हैं तो वे अक्सर आपकी इज्जत करना भूल जाते हैं।

समय सीमा बांधे — यदि आप चाहते हैं कि छोटे बच्चे जल्द ही अपना होमवर्क भी पूरा करें और साथ ही खेलने पर भी समय दे तो उनके लिए यह जरूरी है कि आप उन्हें एक समय सीमा में बांधे। जैसे मान लीजिए आपको अपने बच्चे को स्कूल का होमवर्क नही करता है और उसका ध्यान टीवी औऱ गेम्स पर ही है। ऐसे में सबसे पहले आप अपने बच्चे के लिए एक समय सीमा बांध दें उसे कहे कि यदि वह होमवर्क कंप्लीट कर लेगा तो उसके बाद एक घंटा या 2 घंटे टीवी देख सकता है और मोबाइल पर गेम भी खेल सकता है। ऐसे में बच्चा उत्साहित होकर जल्द ही अपना काम पूरा कर लेता है और समय पर खत्म भी करके समय सीमा के अनुसार खेल भी लेता है।

नए-नए बाते बताएं — अपने बच्चों को नए-नए चीजों के बारे में बताएं जो की बिना वजह के भी हो सकता है। और उनके पसंद की चीजों को जानने की कोशिश करें और उसी से जुडी हुई बातें को बताएं | और उसके बारें में प्रश्नों को जानने की प्रयास करें।

दिल की बात सुने — अक्सर हमारे दिल में कुछ और चल रहा होता है और हम मन से कुछ भी करने लगते हैं। ऐसे में हम कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाते हैं। ठीक ऐसा ही हमारे बच्चों के साथ भी होता है। जब हम उन पर ज्यादा दबाव डालते हैं तो हमारी हर बात अनसुनी और अनदेखी करने लगते हैं ऐसे में वे जिद्दी हो जाते हैं और किसी की भी किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं। हमें ऐसे बच्चों के साथ प्यार से पेश आ कर उनसे दोस्ती वाला व्यवहार करना चाहिए ताकि वह अपने दिल की बात हमें आसानी से बता सकें। उनके दिल की बात समझ कर प्यार से उसका हल ढूंढना है आपके लिए समझदारी वाला काम होगा अन्यथा आप बच्चे को खो भी सकते हैं और वह हमेशा के लिए आपकी इज्जत करना भी भूल जाएगा।

Exam Tips For Kids And Parents Exam Me Bachchon Ka Dhayan

घुमाने ले जाएं — किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी एक बच्चे के लिए बेहद आवश्यक होता है। किंडर गार्डन का समय ऐसा होता है जब बच्चों के दिमाग का विकास हो रहा होता है और हम जैसी बातें उन्हें सिखाते हैं बिल्कुल वैसा ही व्यवहार सब के साथ करने लगते हैं। ऐसे में बच्चों को ऐसी जगहों पर घुमाने के लिए ले जाना चाहिए जहां से वे कुछ ज्ञानवर्धक बात सीखे भी और नई बात जानने के लिए उत्साहित होने लगे। घूमने-फिरने और ऐसी जगहों पर जाने से बच्चे का दिमाग स्वस्थ रहता है और वह किसी भी काम में आसानी से अपना दिल लगाता है।

उनके सवालों का दे जवाब — बच्चों के दिलों दिमाग में बहुत सारे सवाल होते हैं जिनका जवाब देना कभी संभव हो पाता है और कभी नहीं भी। बच्चों के सवालों से कभी भी हमें इरिटेट नहीं होना चाहिए बल्कि उनके सभी सवालों के जवाब हमें बेहद प्यार के साथ होने देनी चाहिए ताकि वह आगे भी अपने मन में दबे हुए किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए हमारे पास आने में झिझक महसूस ना करें। उनके दिल में होने वाले सवालों से वे कई सारी बातों को जान पाते हैं और हमारे और करीब आ पाते हैं।

बच्चे को डांटने से बचे — पढ़ाते वक्त बच्चों को डांटे नहीं बल्कि उनके गलतियों को नोट करें और पुनः समझाने के बाद फिर से प्रश्नों को हल करने को दें |


शारीरिक और वैज्ञानिक बातों के बारे में बताएं — आज के समय में फोन और टीवी के जरिए बच्चों को इतना कुछ पता लगता है जिसके बारे में शायद पहले बच्चों को बताया भी नहीं जाता था। परंतु जैसे-जैसे बच्चे इन चीजों को देखते हैं उन्हें उनके बारे में जानने की इच्छा रखते हैं और यदि उनके सवालों के सही जवाब उनको नहीं मिल पाते हैं। तो उनकी इच्छाएं धीरे-धीरे दिल में ही दफन होने लगती है और वे किसी से भी बात करना बंद कर देते हैं। ऐसे बच्चे अक्सर ज्ञानवर्धक बातों को सीखने योग्य नहीं रह पाते हैं। इसलिए हमेशा यही कोशिश करें कि उनके प्रत्येक सवाल का जवाब सरलता से उन्हें दिया जाए ताकि वह और अधिक प्रोत्साहित हो सके और किसी भी बात को लेकर मन में किसी भी तरह का कोई विवाद ना रखें।

खेलने से न रोकें —छोटे बच्चों को कभी खेलने से नहीं रोकें बल्कि उन्हें समय के अनुसार खेलने भी दें और अपने आस परोस के बच्चों के साथ मिलने दे ऐसा करने से बच्चा दुनिया के बारे में भी सिख पाएंगे। ऐसे भी बच्चे अभी नहीं तो कब खेलेंगे।

दोस्तों के साथ बढ़ाए मेलजोल — किंडर गार्डन के बच्चों को आपस में तालमेल बैठाना अवश्य सिखाना चाहिए ताकि वे सबके साथ मेलजोल बढ़ाना सीखे। दोस्तों से मिलजुलकर खेलना खाना-पीना और अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेने से बच्चा दूसरे बच्चों के प्रति प्रेमभाव रखना सीखता है और नई नई बातें भी जानता है। क्योंकि कुछ बच्चों के दिमाग में नई-नई बातें पहले से होती है और कुछ बच्चे नई बातें सीखने के लिए उत्साहित रहते हैं ऐसे में उनके सोच विचार जब आपस में मिलते हैं तो वह हमेशा ही कुछ नया सीखते रहते हैं।

मार्क्स का दबाव ना बनाएं — ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को यह सोचकर पढ़ाते हैं ताकि उनकी नम्बर ज्यादा आये लेकिन ये बहुत बड़ा गलत आदत है इसीलिए बच्चों पर अभी मार्क्स का दबाव ना बनायें।

 

ये हैं छोटे बच्चों को स्कूल में पढ़ाने का तरीका

Memory Boost Tips परीक्षा के लिए उत्तरों को ऐसे याद रखें | How To Remember  Answers In Exams: Memory Improve Boost Tips - Hindi Careerindia

  • बहुत से शिक्षक हैं जो छोटे और बड़े बच्चों के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते हैं और उन्हें भी उसी तरह से सिखाने की कोशिश करते हैं, सबसे पहले तो उनके योग्यता को समझना होगा।
  • छोटे बच्चे को कभी बिना गलती के डांटे या पिटे नहीं इसी बजह से स्कूल या कोचिंग के शिक्षक से डरते बहुत हैं।
  • बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाएं।
  • उनसे कभी घर की गतिविधियों के बारे में न पूछे।
  • उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में समझाएं और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
  • उन्हें होम वर्क देते वक्त उनके योग्यता का ख्याल रखें और जो आप पढ़ायें हो उन्हीं में से प्रश्न दें।
  • बच्चों को कभी घर पर खेलने के लिए मना नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चे तनाव में आ जायेंगे।
  • कभी बच्चों को मार्क्स के अनुसार कमजोर या तेज ना समझे। और उन्हें ऐसा एहसास ना होने दें।
  • अगर बच्चे पढ़ने में ध्यान नहीं दे रहें हैं तो उनके माता-पिता से कहकर समझाने का प्रयास करें।
  • रोज कुछ न कुछ नए नए चीजें सिखाने का प्रयास करें।
  • बच्चों की स्वतंत्रता पर कभी रोक ना लगाएं।

निष्कर्ष (Conclusion)

बच्चों का सबसे बेहतर और उज्जवल विकास एक किंडर गार्डन में ही होता है जहां उनके भविष्य की मजबूत नींव रखी जाती है। यदि वहीं पर उनकी नींव पर ध्यान ना दिया जाए तो उनके आने वाले भविष्य में वे बेहद कमजोर हो जाते हैं। उन्हें जो भी बात उस समय सिखाई जाती है वे जीवन पर्यंत उस बात को याद रखते हैं और उन्हीं नियमों का पालन करते हैं। बेहद आसान और आकर्षित तरीकों के साथ उन बच्चों को नई बातें सिखाना अति आवश्यक होता है ताकि वह आसानी से उन्हें सीख कर अपने जीवन में धारण कर पाए।

Leave a Reply